Blogging से पैसा कमाने का 05 प्रो टिप्स : 05 Pro Tips to Make Money From Blogging

By Jitendra Kamait

Updated On:

Join Us

नमस्ते दोस्तों , दोस्तों हमारे इस आधुनिक युग में आजकल हर चीज आधुनिक हो गया है , इंटरनेट के इस अहम् दुनिया में आजकल हर कोई पैसा कामना चाहता है और पैसे कमाने के लिए तरह तरह के काम करते है फिर चाहे वह ऑफिस की काम हो या इंटरनेट का कोई काम लोक पंकिती की इस अहम् युग में हर किसी का अपना अपना स्किल और परिवेष होता है जिसके माध्यम से वह अलग अलग फिल्ड में काम करना पसंद करते है।

ब्लॉगिंग लेखन की इस अध्भुत कला की एक झलक यह भी है की किसी भी विषय पर आप कितना अच्छा लिख सकते है और ब्लॉगिंग के लिए सबसे पहले आपको लिखने की कला आणि चाहिए तभी जाकर आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते है।

आज जिस टॉपिक की हम बात कर रहे है उससे आपलोग भली भांति परिचित होंगे व आजकल लगभग हर एक व्यक्ति या स्टूडेंट या फिर किसी भी उम्र के लोग क्यों ना हो वह पार्ट टाइम काम करके पैसा कामना चाहते है।

ब्लॉगिंग के इसी कड़ी में एक टॉपिक जो सबसे पहले लोगों के जेहन में आता है वह है की ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए । आपको घबराना नहीं है हमने जो भी टॉपिक का सुझाव दिया है उसमे कोई फ्रॉड होने का खतरा नहीं है बल्कि पैसा कमाने का यह एक अच्छा माद्यम है। हमने निचे कुछ 5 टॉपिक पर डिस्कसन किए है जिसको एक बार आपको पढ़ना चाहिए –

 

Table of Contents

Selling Digital Products.

अगर आप डिजिटली किसी सामान को बेचते या खरीदते है तो उसे Selling Digital Products कहते है इसमें मुख्य रूप से ऑनलाइन सामान बेचना होता है, इस सेलिंग डिजिटल प्रोडक्ट में आप बिना किसी फिजिकली डिलीवरी के आप सामान बेच सकते है, जिसके लिए आपको कही नहीं जाना होता है आप ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है उधाहर के लिए अगर आपके पास निम्नलिखित में से कोई भी समानः है तो आप ऑनलाइन इसे बेच सकते है जैसे की :-

  1. स्टॉक वीडियो 
  2. स्टॉक इमेज 
  3. इ – बुक 
  4. सॉफ्टवेयर
  5. डिजाइन
  6. म्यूजिक
  7. ऑनलाइन कोर्स
  8. कोई सॉफ्टवेयर 
  9. ऐप्प्स
  10. ग्राफ़िक व डिजाइन टेम्पलेट आदि।

 

  • स्टॉक वीडियोस :-

अगर आपको वीडियोस का शोक है तो आप रॉयल्टी फ्री वीडियोस क्रिएट कर के ऑनलाइन किसी भी प्लेट फॉर्म पर इसे सेल ( बेच ) सकते है इससे आपको काफी अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

  • स्टॉक इमेज :-

बिलकुल शामे प्रावधान इसमें भी है अगर आप इमेज क्रिएट करने में इंट्रेस्टेड है तो आप फ्री रॉयल्टी फ्री इमेज क्रिएट करे और ऑनलाइन सेल करे इससे आपको काफी फायदा होगा।

  • इ- बुक :-

इ  – बुक का एक संक्षिप्त सारांश यह है की अगर आप इ – बुक सेल करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है इ -book का मतलब एक डिजिटल फॉर्मेट होता है, जिसमे डिजिटली टेक्स्ट का सारांश होता है जिसे आप मोबाइल या पर्सनल कंप्यूटर पर पढ़ सकते है।

  • सॉफ्टवेयर :-

सॉफ्टवेयर लोग अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी सॉफ्टवेयर को खरीदते है या ऑनलाइन बेचते है, आप भी सॉफ्टवेयर बना कर ऑनलाइन बेच सकते है, इसके लिए आपको मशीन लर्निंग या सॉफ्टवेयर इंजीनयर होना होगा और ना भी है तो आप सिख के सॉफ्टवेयर बना सकते है, जैसे ज्ञान को अर्जित करना होगा।

  • डिजाइन :-

अगर आप ऑनलाइन डिजाइन बनाने में महारथ है तो आपके लिए खाश ग्राफ़िक डिजाइन का काम है, आप बेहतरीन ग्राफ़िक डिजाइन करके इसे ऑनलाइन बेचे , इससे अच्छी कमाई कर लेंगे आप।

  • म्यूजिक :-

म्यूजिक, अगर आपको गाने का शोक है या फिर आप ऐसा कुछ काम करते है तो आप अपने इन कामो को ऑनलाइन बेचिये, आधुनिकता के इस युग में आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगे इससे।

  • ऑनलाइन कोर्स :-

ऑनलाइन कोर्स में आप अपने स्किल के हिसाब से कोर्स बनाए और डिजिटल रूप से इसे इंटरनेट पर बेचे, चाहे वह किसी भी प्रकार का कोर्स हो वह बिक जायेगा।

  • सॉफ्टवेयर :-

अगर आपको सॉफ्टवेयर बनान आता है तो आप अपने द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन बेचे।

  • एप्स :-

आगे आप अगर आपको एप्स बना है तो आप एप डेव्लोपे कर के इसे ऑनलाइन बेचे या फिर खुद इसे ऑनलाइन किसी भी प्लेटफॉर्म पर पब्लिश करे।

  • ग्राफ़िक व डिजाइन टेम्पलेट :-

ग्राफ़िक व डिजाइन टेम्पलेट बना और इसे ऑनलाइन सेल करना आप अच्छे अच्छे  टेमपलेट बना कर सेल कर सकते है।

 

Freelance Serviceg

फ्रीलांसिंग के इस आधुनिक युग में आप ऑनलाइन काम करके अपना सर्विस बेच सकते है फ्रीलांसिंग सर्विस में मुख्य रूप से आप किसी भी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्षेत्र में काम करना होता है, व अपने रन कोशल विकाश से दूसरे के लिए काम करना होता है, ऑनलाइन फ्रीलांसिंग का एक मुख्य सारांष यह भी है की अगर आप फ्रीलांसिंग करते है तो आपके लिखने की कला और भी बेहतर हो जाएँगी।

फ्रीलांसिंग में आपको अपने रन कौशल के हिसाब से खुद को अपने स्किल्के हिसाब से प्रोजेक्ट का चयन करना होता है, और छुए गए प्रोजेक्ट में आपको अपना बेहतर देना होता है। अगर आप फ्रीलांसिंग में सफल हो जाते है तो इससे आप बहुत पैसा कमा सकते है।

  1. विषय का लिखना 

  2. वेबसाइट डेवलोपमेन्ट 

  3. डिजिटल विपणन 

  4. ग्राफ़िक और डिजानिंग 

  • विषय का लिखना :-

आप फ्रीलांसिंग सर्विसेज में आम तोर पर किसी पर्टिकुलर टॉपिक पर लेख लिखना , जिसमे मुख्या रूप से कुछ विषय शामिल हो सकता है जैसे की सार्वजानिक ब्लॉग पोस्ट लिखना, बड़े बड़े कंपनी के लिए पोस्ट लिखना व अपने रन कौशल के अनुसार स्वां स्किल के अनुसार लिखना आदि।

  • वेबसाइट डेवलोपमेन्ट :-

वेबसाइट डेवलोपमेन्ट में आपको वेबसाइट का निर्माण का काम कर सकते है अपने कलाइंट के लिए वेबसाइट बनाना या वेबसाइट को बेचना आदि काम शामिल है।

  • डिजिटल विंपण :-

इसमें आप कार्यों की तरह आपको विज्ञापन ब्रांडिंग करना व सर्च इंजन ऑप्टिमाइज के लिए कार्यरत होना शामिल है।

  • चित्रकला और डिजाइन :-

चित्रकला व डिजाइन में आM तोर पर आप अपने कलाइंट के लिए बेहतरीन से बेहतरीन कलाकारी और डिजाइन करने की आवशयकता होती है।

Sponsored Posts.

Sponsored Posts या फिर कह ले प्रायोजित पोस्ट इनके माद्यम से आप बेहतर कमाई कर सकते है बर्शते कुछ बातों को आपको ध्यान में रखना होगा, स्पोंसर पोस्ट के माद्यम से आप काफी अच्छा पैसा बना सकते है जैसे की अगर आप सोशल मीडिया या किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपना वर्चस्व कायम कर लेते है तो बड़ी बड़ी कम्पन्यां आपको अपने प्रोडक्ट की प्रचार करने का मौका देगा।

एक स्पोंसर पोस्ट की कीमत आपको लाखो में दे सकती है कंपनी  इस बात पर भी निर्भर करता है की आपके उस पर्टिकुलर हैंडल पर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बने हो तब जाकर आप अच्छी कमाई कर सकते है और कंपनी से मोटी रकम ले सकते है ।

  1. वीडियोस कंटेंट 

  2. सार्वजानिक सामाजिक मीडिया पोस्ट 

  3. ब्लॉग पोस्ट 

  • वीडियो कंटेंट :-

स्पोंसर्ड पोस्ट के इस अंतराल में वीडियो कंटेंट का एक अहम् रोल होता है जैसा की आपको बता दूँ की वीडियो कंटेंट में आपको स्पोंसर्ड करवाने का मौका मिलेगा । कोई भी कंपनी अपनी छोटी से एड आपके वीडियो में शामिल करने की सलाह देंगी या फिर उसके प्रोडक्ट को अपने वीडियो में बोलना होता है आदि ।

  • मीडिया पोस्ट :-

मीडिया पोस्ट के इस आधुनिक युग में  सामाजिक मीडिया पोस्ट का एक अहम् रोल होता है, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर लिंक्डइन आदि पर ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन कराने के लिए कहेंगी इसे वह बहुत अच्छी पैसा देंगे ।

  • ब्लॉग पोस्ट :-

ब्लॉग पोस्ट के माद्यम से आप किसी के लिए लिख सकते है किसी के पप्रोडक्ट का प्रचार कर सकते है आदि आदि काम शामिल है इससे सामने वाला बाँदा या कंपनी आपको पैसा देगा।

 

Membership & Subscription.

मेंबर और सब्सक्रिप्शन की जो सर्विस होती है वह आप तोर पर तब दी जाती है जब उपयोगकर्ता एक निचित अंतराल के लिए आपसे कोई सामान ऑनलाइन खरीदते है या फिर आपके द्वारा आपके किसी प्रोडक्ट में ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन देते है।

ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन का एक संक्षिप्त सारांश यह भी है की आपसे ली गई एक निचित राशि का भुगतान करके नियामत अंतराल पर सामग्री व सेवाएँ प्राप्त करता है।

  1. म्यूजिक स्ट्रीमिंग 

  2. वीडियो / लाइव स्ट्रीमिंग 

  3. बुक्स की सर्विसेज 

  • म्यूजिक स्ट्रीमिंग :-

इसमें आप Amazon Prime, हॉटस्टार व नेटफ्लिक्स पर अपना म्यूजिक स्ट्रीम कर सकते है।

  • वीडियो स्ट्रीमिंग :-

वीडियो स्ट्रीमिंग में आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर वीडियो स्ट्रीमिंग के हरी पैसा कमा सकते है।

  • बुक्स सर्विसेज :-

बुक्स सर्विसेज में आप ऑनलाइन बुक की सर्विस देकर पैसा  कमा सकते हैं.

Google AdSense.

ऑनलाइन पैसा कमाने का एक अच्छा साधन है गूगल एडसेंसे, गूगल एडसेंसे के माद्यम से आप ऑनलाइन बेहतर कमाई कर सकते है गूगल एडसेंसे, गूगल का ही एक भाग है जिससे क्रिएटर डेवलपर आदि पैसा कमाते है।

गूगल एडसेंसे ऑनलाइन विज्ञापन प्रणाली का एक माद्यम है जिसे सवम गूगल के द्वारा संचालित किया जाता है, एडसेंसे की यह सेवा खाश तोर पर वेबसाइट , ब्लॉगर्स और यूट्यूब क्रिएटर्स को अपनी वेबसाइट, ब्लॉग, या वीडियो पर विज्ञापन दिखाने व इसके बदले में पैसे कमाने का मौका देता है।

  1. विज्ञापन चयन

  2. प्रासंगिता

  3. भुगतान प्रणाली 

  • विज्ञापन चयन :-

विज्ञापन का चयन करना गूगल एडसेंसे की यह एक खाश प्रणाली है की आपके प्लेटफॉर्म पर अपना विज्ञापन दिखने के लिए  बेचे जाने वाले वज्ञापन व अधिक खर्च करने वाले विज्ञापन को चुना जाता है।

  • प्रासंगिता :-

प्रासंगिता में एडसेंसे के दवारा चलाई जानी वाली एड्स की पृष्ट्भूमि दर्स्को के हिसाब से होती है, ताकि दरसक विज्ञापन को देख कर उस पर क्लिक करे।

  • भुगतान प्रणांली :-

भुगतान प्रणाली में भुगतान का मॉडल तैयार किया जाता है, यह मॉडल बहुत से ऐसे थतयों को मद्देनजर रखते हुए सेट किया जाता है जैसे की PPC  व सी.पी.एम. ।

 

सामान्य FAQ’s:-

blogging se paise kaise kamaye
google se paise kaise kamaye free bazaar india
google play store se paise kaise kamaye
Blogging se paise kaise kamaye pdf
Instagram Se Paise Kaise Kamaye
facebook se paise kaise kamaye

Jitendra Kamait

S.Jitendra Kamait is the Author & Founder of the Hindinewsera.com. He has also completed his graduation in B.Sc.in Chemistry . He is passionate about Blogging , Freelancer & Web Developer

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment