06 Pro Way to earn money online for students- छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का प्रो तरीका

By Jitendra Kamait

Updated On:

Join Us

नमस्ते दोस्तों, स्वागत है आपको हमारी एक और लेख में जिसमे हम आपको बताएंगे की आप ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते है। और ऑनलाइन पैसा कमाने के क्या क्या तरीका है जिससे आप अपने स्टूडेंट लाइफ में कर के फुल टाइम या पार्ट टाइम काम कर के आसानीसे पैसा कमा सकते है।

ऑनलाइन के इस दुनिया लगभग हर एक व्यक्ति पैसा कामना चाहता है फिर चाहे वह जैसे भी हो, इसके लिए लोग अपने रिज्मर्रा के दिनचर्य में रोजाना ऑफिस जाते, है मजदूरी आदि कर के पैसा कमाता है, इन्ही लोगों में से कुछ लोग ऐसे होते है जो स्मार्ट तरीका से पैसा कमाते है, और पैसा कमाने के लिए उन्हें कही जाना भी नहीं पड़ता है। वह पैसा कमाने के लिए अपना पार्ट टाइम या फुल टाइम किसी अच्छे प्लेटफॉर्म पर देते है और बदले में अच्छी कमाई करते है।

अगर आप एक स्टूडेंट है, फिर आप किसी भी उम्र के लोग क्यों ना है, अगर आपमें ललक है की मैं भी पैसा कमाऊं तो आप आसानी से पैसा कमा सकते है, पैसा कमाने के लिए आपको कही दूर जाना भी नहीं पड़ेगा।

इंटरनेट के इस यूज में आप किसी भी सकप्लेटफॉर्म से आसानी से पैसा कमा ते है, फिर चाहे वह अमेज़न , फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, वेबसाइट, यूट्यूब, फेसबुक, या फिर इंस्टाग्राम आदि। अगर इनकी जैसे और इन प्लेटफॉर्म पर आप अपना पार्ट टाइम या फूल टाइम देते है तो आप अच्छी कमाई कर लेंगे, फिर चाहे वह स्टूडेंट हो या कोई और कमा सकते है।

ऑनलाइन अर्निंग क्या है?

इस लेख में आगे बढ़ने से पहले आपको इस बात को जान लेना आती आवश्यक हो जाता है की ऑनलाइन अर्निंग किसे कहते है और ऑनलाइन अर्निंग के माध्यम से आप किस तरह पैसा कमा सकते है।

तो आपको बताते चालू की ऑनलाइन अर्निंग – ऑनलाइन के माध्यम से कमाई गई पैसा को ऑनलाइन अर्निंग कहा जाता है, जिसमे अलग – अलग प्लेटफॉर्म शामिल हो सकता है।

ऑनलाइन अर्निंग आप इंटरनेट पर काम करके या किसी भी तरह से अर्जित धन को ऑनलाइन अर्निंग के श्रेणी में रखा जायेगा, और ऑनलाइन अर्निंग कहते है, जिसमे आपका मेनुअल तरीका भी शामिल होता है।

आज का जो यह लिस्ट है उसमे हमने 06 ऐसे माध्यम / श्रेणी को चुन कर लाए है , जिससे स्टूडेंट आसानी से पैसा कमा सकता है अपना पार्ट टाइम या फुल टाइम करके

ऑनलाइन कमाने का 6 प्रो तरीका

  • यूट्यूब टूटियरल वीडियो बनाना
  • फ्रीलांसिंग करना
  • ऑनलाइन प्रोडक्ट को बेचना
  • स्पोंसर्ड पोस्ट करना
  • कंटेंट लिखना
  • कंटेंट बनाना

यूट्यूब टूटियरल वीडियो बनाना

इस लिस्ट में हमारा पहला परिधान है यूट्यूब। आप यूट्यूब से पैसा कैसे कामांगे इसके लिए सबसे पहले आपको अपना एक यूट्यूब चैनल खोलना होगा, आप जिस भी ईमेल आईडी से अपना चैनल बनाना चाहते है उससे अपना यूट्यूब चैनल बना ले।

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आप उसकी एक डिजाइन को तैयार करे की किस तरह से आप उसका डिजाइन रखना चाहते है जिसमे यूट्यूब बैनर, लोगो, यूट्यूब चैनल का नाम, यूट्यूब चैनल का यूजर नाम आदि शामिल होगा।

इतना सब कुछ करने पर आप अपना वीडियो प्रसारित करना सुरु कर दीजिये, ऐसा करने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना बेहद जरुरी हो जाता है की आप किस टॉपिक पर अपना वीडियो बना रहे है, उद्धरण के लिए क्या वह टेक श्रेणी है , व्लॉगर श्रेणी है, या फिर रेसिपी श्रेणी आदि। है।

वीडियो बनाने से पहले आपको अपना एक केटेगरी को चुनना होता है की आप किस केटेगरी में अपना बेहतर दे सकते हो, जैसे की अगर आपको टेक्नोलॉजी के बारे में जानना या पढ़ना पसंद है तो अआप अपने हॉबी स्किल के हिसाब से वही चुने, अन्यथा अगर आप व्लॉगर बनाना चाहते है तो इसका एक अलग केटेगरी है जिसको आपको चुनानं है।

केटेगरी चुनते वक़्त इस बात का ध्यान जरूर रखे की वह केटेगरी आपके पसंद का हो और आप उसमे अपना बेहतर दे सकते हो, अगर ऐसा है तो ठीक है, और अगर ऐसा नहीं है तो आप आगे जाकर फास सकते है, कहने का मतलब यह है की आप बिना अपने पसंद के उस केटेगरी का सिलेक्शन कभी मत करना जिसके बारे में आपको पता ना हो।

अगर आपने अपना केटेगरी को चुन लिया है तो आप उसी के रेलेटेड अपना फिरस वीडियो बनाइये, उद्धरण के लिए अगर आप किसी ऐसे टॉपिक पर वीडियो बना रहे है जिसके बारे में आपको अछि तरह से पता है तो ठीक है, पहले नोट तैयार करे की क्या क्या पॉइंट आपको बततना है अपने वीडियो में और फिर कैमरा को फेस के सामने रख कर अपना वीडियो शूट कर लीजिये।

अगर आप ऐसा कर पाए तो ठीक है, आप अपना वीडियो अपलोड करिए और इसी तरह से काम करिये, जब तक आपके चैनल पर 4 हज़ार घंटे का वाच टाइम और 1 हज़ार सदस्य नहीं कम्प्लेट हो जाते है। यह सब होने के उपरांत आप अपने चैनल को अप्लाई कर दीजिये, और सब सही रहा तो आपका चैनल मुद्रिकारित हो जायेगा, और आप अपना पार्ट टाइम या फुल टाइम देकर इससे अच्छी कमाई कर सकते है।

YPP में शामिल होने की क्या क्या होना जरुरी है?

शर्त सारांश
चैनल का प्रकार आपने जो भी चैनल बनाया है वह पब्लिक होना चाहिए और आपके चैनल पर किसी भी तरह की कोई कॉपीराइट की सामग्री नहीं होना चाहिए
दर्शक आपका चैनल पर जो दरसक है वह ओरिजनल होना चाहिए किसी भी तरह के पेड का इस्तेमाल आप बिलकुल भी ना करे
देश YPP यानी की यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए हर एक देश में अलग अलग रूल होता है।
YouTube नीतियाँ आपका यूट्यूब चैनल यूट्यूब के सभी नीतियों का पालन करता हो, इसका विशेष ध्यान रखे।

 

प्रकार आवश्यक विवरण
लंबे वीडियो 1000 सब्सक्राइबर आपके चैनल पर कम से कम 4 हज़ार घंटे का ओरिजनल वाच टाइम होना चाइए , 1 साल में
शॉर्ट्स 1000 सब्सक्राइबर पिछले 90 दिनों में कम से कम 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज़ होना चाहिए आपके यूट्यूब चैनल पर

 

अगर आप स्टूडेंट या किसी भी वर्ग उम्र के लोग इन बातों का पालन करते है तो आप जरूर सफल हो जायेंगे और आप अपना पार्ट टाइम या फूल टाइम दे कर यूट्यूब के माद्यम से अच्छी कमाई कर सकते है।

फ्रीलांसिंग करना

अगर आप फ्रीलांसिंग करना कहते है तो बेशक कर सकते है। आप फ्रीलांसिंग के माद्यम से अच्छी कमाई कर सकते है वह भी घर बैठे जरुरी नहीं है की आप एक स्टूडेंट हो तो ही इस काम को कर सकते है। फ्रीलांसिंग को हर वर्ग के लोग और हर उम्र के लोग कर सकते है।

फ्रीलांसिंग करने के लिए सबसे पहले आपको कोई काम भी तो आना चाहिए, अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको लिखने की कला तो जरूर आता होगा, क्योंकि बिना लिखे के विद्यार्थी जीवन बेकार है।

आप एक स्टूडेंट हो और चाहे जिस भी फिल्ड में अपना करियर सेट करना चाहते हो या फिर आप जिस भी टॉपिक पर आपका लगाव बना रहता है आप उसी को अपने फ्रीलांसिंग करियर के तोर पर ले जा सकते है/

फ्रीलांसिंग से पैसा कमाने के लिए आपको अलग अलग प्लेटफॉर्म, मिल जायेगा जहाँ आप काम करके आसानी से पैसा कमा सकते है, और आप इस काम को फूल टाइम या पार्ट टाइम भी करके अच्छी कमाई कर सकते है।

फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में जाने से पहले आपको यह सुनिचित करना होगा की आपके पास क्या स्किल है और आप किस तरह से लोगों की मदद करना चाहते है आदि । अगर आपको अपना स्किल पता है तो आप अपना अकाउंट फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में बना लीजिये।

आपका जो भी इंट्रेस्ट हो आप उसी तरह के कलाइंट को फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में ढूंढे और उससे अपने कामो के बारे में बताइए, हो सकता है की आपको अपना पहला काम मिलने में कुछ समय लगे लेकिन आपको इस क्षेत्र में डटे रहना होगा।

अगर आप अपने काम के बदोलत अपने कलाइंट को खुश कर दिए तो वह कलाइंट आपको एक अच्छी रिव्यु देगा, और आपसे हमेशा काम लेगा। अगर आप इन बातों से सहमत है तो आप फ्रीलांसिंग सुरु कर दीजिये, और अपना पार्ट टाइम या फुल टाइम जैसे चाहिए वैसे करिये और कमाइए।

 

महत्वपूर्ण बातें विवरण
कौशल विकास आपको अपना एक कौशल हुनर, और स्किल पैदा करना होगा जिसके बदौलत आप फ्रीलांसिंग कर पाएंगे, ध्यान दे जिसमे आपका रूचि होगा आप वही श्रेणी चुनना इसमें अपने लिए।
पोर्टफोलियो अपना एक बेहतरीन पोर्टफोलियो बनाइए और उसमे आपके बारे साड़ी जानकरी दरसहिए की आप कौन है क्या करते है जैसे तमाम बातों को जिसमे इमेज को जरूर इंक्लूड करे।
क्लाइंट खोज फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में काम करने के लिए आप अलग अलग प्लेटफॉर्म का सहरा ले सकते है जैसे की फ़ीवरर, अपवर्क और फ्रीलांसर आदि । आप इन प्लेटफॉर्म पर काम कर के पैसा कमा सकते है जो बेहद पॉपलुआर है।
दरें निर्धारित करना अपने सर्विस का एक समय निर्धारित करे की कलाइंट को कितने टाइम के बाद प्रोजेक्ट को कम्प्लेट करके उसे आप दे दोगे आदि।
अच्छा संचार अपने कलाइंट के साथ एक बेहतरीन रिस्ता रखे और अच्छे से बात करे, कुछ गलती हो जाती है तो उसे पुनरावृति से ठीक कर दे इससे और भी मजबूत हो जायेगा आपका और उसका रिलेशन।
समय प्रबंधन समय का ख्याल रखे की जो समय आपने कलाइंट को दिया है उसी समय में आपको उसके प्रोजेट को तैयार करके देना होता है।
वित्तीय प्रबंधन अपने चार्ज को अपने काम के हिसाब से रखे और समय समय पर अपडेट्स होते रहे।
कानूनी समझौते जो भी प्रोजेक्ट आप तैयार कर के दे रहे है उसमे आपक सभी वर्णनों को ध्यान पूर्वक उल्लेख करे और उसे अपने कलाइंट को बताए
स्व-प्रेरणा अपने काम और अपने कलाइंट के प्रति हमेशा ईमानदार रहे यह आपके लिए अच्छा होगा और आपके काम के लिए भी अच्छा होगा
लगातार सीखना आप जो भी काम कर रहे उसमे से आप सिखने का भी ध्यान रखे, आप हमेशा सिखने पर दिन दे, आदि इन बातों को आप ध्यान रखे

तो फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपको इन बातों को ध्यान में रखना भाड़ जरुरी हो जाता है, तब जब आप नए नए फ्रीलांसंग के क्षेत्र में आते है तब, और आप इसी तरह से अपना काम करेंगे फ्रीलांसिंग पर तो आप जरूर सफल होने और बेहतर से बेहतरीन कमा पाएंगे, पार्ट टाइम या फुल टाइम आप पर डिपेंड करता है।

ऑनलाइन प्रोडक्ट को बेचना

ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने में आप किसी भी तरह के प्रोडक्ट को बेच सकते है। अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप अपन ासौर्सेस ऑनलाइन सेल करके पैसा कमा सकते है, कोर्सेज चाहे फिजिकली हो या डिजिटली कोई फर्क नहीं पड़ता है आप इन दोनों माद्यमो से बेच सकते है।

ऑनलाइन किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए सबसे पहले आपको एक प्रोडक्ट का चयन करना होगा, उद्धरण के लिए अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप अपना नोट बुक का और जैसे कोर्सेज को डिजिटलरूप में ढल कर किसी भी प्लॅटफॉर पर बेच सकते है, उसके लिए सबसे उपयुक्त स्थान है गूगल प्ले स्टोर, अमेज़न आदि जैसे पॉपलुआर प्लेटफॉर्म पर आप अपने प्रोडक्ट को लिस्टेड करके आसानी से पैसा कमा सकते है।

अब डिजिटली रूप से पैसा कैसे कमा सकते है, तो देखिए अगर आपने कोई कोर्सेज तैयार किया है तो आप अपने बगल के मार्केट में जाकर उसे सेल कर सकते है किसी भी बुक स्टोर या किसी भी इतर स्टोर में जाकर आप इसे सेल कर सकते है और बदले में अच्छी कमाई कर सकते है।

महत्वपूर्ण बातें विवरण
उत्पाद का चयन इसमें आप इस बात का ध्यान रखे की बाजार की क्या डिमांड है या फिर स्टूडेंट की क्या डिमांड है आप उसी तरह से अपना कोर्सेज तैयार करए और सेल करिए।
ऑनलाइन स्टोर अगर ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट कोर्सेज को बेचना चाहते है तो इसके लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है अमेज़न, फ्लिपकार्ट और शॉपीफी आदि इन पर आप अपना कोर्सेज सेल कर सकते है।
मार्केटिंग मार्केटिंग के ठर्रो आप अपने कोर्सेज को प्रचार प्रसार करके और उन्ही प्लेटफॉर्म पर सेल करके पैसा कमा सकते है,
भुगतान और शिपिंग कोई विश्वास पात्र शांति चुने और और अपने भुगतान शिपिंग के तहत ONL;INE इस ऑफलाइन सेल कर आपको बहुत फायदा होगा।
ग्राहक सेवा आप अपने कोर्सेज के बारे में लोगों को बताए और उसका राय ले की वह क्या कह रहा है आपके कोर्सेज पर, क्योंकि यह बहुत जरुरी हो जाता है, आपके लिए और आपके कोर्सेज के लिए।
विश्लेषण आप अपने कोर्सेज का विश्लेसहन करे सभी त्रुटि को फिक्स करे, और अच्छी तरह से तैयार करे और फिर सेल के लिए भेज दे आदि। आप इन माद्यमो से ाची कमाई कर लेंगे।

 

स्पोंसर्ड पोस्ट करना

हाँ जरूर , अगर आप एक स्टूडेंट है तो  आप बेशक स्पोंसर्ड पोस्ट कर सकते हैस्पोंसर्ड पोस्ट में आप अपने हिसाब से ब्रांड से चार्ज कर सकते है, यह डिपेंड करता है आपके प्ल्टेफोर्म पर की आपका प्लटेफोर्म कितना बड़ा है।

स्पोंसर्ड पोस्ट करने के लिए जरुरी है की आपकी पहुंच किसी ना किसी प्लेटफार्म पर बेहद बढ़िया होना चाहिए, ऑनलाइन के इस दुनिया में अगर आपकी पकड़ अच्छी है तो आप स्पोंसर्ड पोस्ट कर सकते है।

स्पोंसर्ड पोस्ट करने के लिए जरुरी है आपका प्लेटफॉर्म और प्लेटफॉर्म में आप अलग अलग प्लेटफॉर्म चुन सकते है जैसे की – यूट्यूब , फेसबुक , इंस्टाग्राम, और वेबसाइट आदि आपने जरिए अच्छी कमाई कर सकते है एक स्पोंसर्ड पोस्ट के माद्यम से।

रही बात ब्रांड्स की तो सबसे पहले वह ब्रांड को ढूंढिए जो स्पोंसर्ड पोस्ट करवाने के लिए किसी प्लेटफॉर्म की तलाश कर रही हो , अगर नहीं भी कर रहे है तो आपको कुछ करने की जरुरत नहीं पड़ती है वह ब्रांड आपको खुद ढूंढ लेगा और अपने ब्रांड्स के लिए स्पोंसर पोस्ट करने की पेशकश करेंगे, इस स्पोंसर पोस्ट में आप अपने हिसाब से उससे चार्ज कर  कर सकते है।

 

इंपोर्टेंट पहलु संक्षिप्त सारांश
अपनी पहचान बनाएं किसी भी प्लेटफॉर्म पर सबसे पहला आपको अपना एक मजबूत कदम बनानी होगी जिसमे आप यूट्यूब, फेसबुक, और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते है।
सही प्लेटफॉर्म का चयन करें एक सही प्लेटफॉर्म चुने , और उस पर अपने हिसाब से सदस्य जोड़िये, जो आपके स्पोंसर्ड पोस्ट में दिलचस्पी हो
संबंधित ब्रांडों से जुड़ें किसी भी ब्रांड से संपर्क करने से ना झिझके, किसी भी अच्छे कंपनी की स्पोंसर्ड पोस्ट करे, और आसानी से पैसा कमाए
स्पष्ट और मापनीय लक्ष्य निर्धारित करें इसमें आपको एक स्पस्ट और सिद्ध एक निर्धारित लक्ष्य रखे जिसके पार्टी ईमानदार रहे।
कानूनी और वित्तीय पहलुओं को समझें किसी भी ऑनलाइन ट्रांजक्शन को समजे और उसका विश्लेषण करे की और अधिक कैसे कमाए।
नैतिकता और पारदर्शिता नीतिकता और ईमादारी एक अच्छी निति है, आप इस पर अमल रहे और अपना काम करते रहे। ाप्प जरूर सफल हो जायेंगे।

अगर आप थोड़ा अपने बुद्धि का इस्तेमाल करते हो तो आप अपने बलबूते स्पोंसर्ड पोस्ट से अच्छी कमाई कर सकते है, जिसके लिए आपको किसी प्लेटफॉर्म पर अच्छी  पकड़ बनानी होगी।

कंटेंट लिखना

आप एक स्टूडेंट है और आपको लिखना तो पड़ता ही होगा फिर चाहे आप डिजिटली लिखते हो या फिजिकली लिखते हो, बिना लिखे के आप एक स्टूडेंट नहीं बन सकते है। और ऑनलाइन पैसा कामना के लिए जरुरी है की आपको किसी एक फिल्ड में अच्छी पकड़ बनने की।

कंटेंट लिखना यह एक बेहद ही अच्छा माद्यम बन जाता है ऑनलाइन पैसा कमाने के, अगर आप एक स्टूडेंट है और ऑनलाइन पैसा कामना चाहते है तो आप कंटेंट राइटिंग का सहारा ले सकते है जिसमे प अपने हिसाब से किसी कंपनी अथवा लोग के लिए लिख सकते है और जिसके लिए सामने वाला आपको अछि खाशी अमाउंट देगा।

उद्धरण के लिए अगर आप किसी क्षेत्र के बारे में जानते है और आपको लगता है आप इस क्षेत्र में अच्छा लिख सकते है तो बेशक आप अच्छा लिख सकते है, इसके लिए आप ऑनलाइन किसी युट्यूबर से रिक्वेस्ट करे उसके लिए लिखने की या फिर आप फ्रीलांसिंग जैसे प्लेटफॉर्म जाए और वह काम करे।

फ्रीलांसिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ आप अपने हिसाब से किसी भी फिल्ड में काम कर सकते है फिर चाहे वह एडिटिंग का काम हो , लोगो बनाने का काम हो या फिर आप कंटेंट राइटिंग का काम करना चाहते हो, आप फ्रीलांसिंग पर इन सर्विस को देकर अच्छी कमाई कर सेकते है।

इंपोर्टेंट पहलु संक्षिप्त सारांश
छात्रों के लिए लेखन का महत्व स्टूडेंट अपने नीतिक कार्यों के लिएर कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में आगे बाद सकते है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए विशेषज्ञता आपको इस क्षेत्र में पैसा कमाने के लिए कोई एक ना एक स्किल का आना बेहद जरुरी हो जाता है।
कंटेंट राइटिंग: एक बेहतरीन विकल्प कंटेंट लिखने का क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र ही जहाँ आप अपने लिखने की शक्ति से आसानी से पाया कमा सकते है।
कंपनियों या व्यक्तियों के लिए लिखना लिखने के इस शक्ति के लिए आप किसी कंपनी के लिए भी लिख सकते है जिसके लिए वह आपको अच्छी खाशी रकम देंगे।
यूट्यूबर्स के लिए लिखना लिखने के लिए आप यूट्यूब के लिए लिख सकते है, किसी ब्लॉग वेबसाइट के लिए लिख सकते है। और भी अलग अलग क्षेत्र के लिए लिख सकते है जहाँ आपकी पकड़ मजबूत हो।
फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म फ्रीलांसिंग के एक से बढ़कर एक क्षेत्र है जहाँ आप अपनी सर्विस देकर आसानी से पैसा कमा सकते है जैसे की – फ़ीवरर अपवर्क और फ्रीलांसर आदि,
अन्य सेवाएं इसके अलावा भी आप दूसरे काम कर सकते है जैसे एडिटिंग करना थंबनेल बनाना आदि काम शामिल है।

कंटेंट बनाना

अगर आप कंटेंट बनाने में माहिर है तो आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है, किसी भी ऑनलाइन क्रिएटिविटी के लिए जरुरी है की आपके पास एक उच्चतम स्किल और हुनर होना चाहिए जिसके बदौलत आप कमाई कर सकते है।

ऑनलाइन आप किसी भी तरह का कंटेंट बनान सकते है जिसमे आप अपने क्रिएटिविटी को दिखा सकते है अलग अलग प्लेटफॉर्म पर काम कर सकते है और सफल होने के बाद उससे अच्छी कमाई कर सकते है।

इसमें आप अपना कंटेंट ऑनलाइन सेल कर लके भी अच्छी कमाई कर सकते है जिसे की कंटेंट में अगर आपका कोई लेख है तो आप उसे ऑनलाइन किसी भी प्लेटफॉर्म के लिए सेल कर सकते है और बदले में अच्छी कमाई कर सकते है।

और दूसरा तरीका है की अगर आपके पास कोई हुनर है जिसके बदौलत आप अपनी क्रिएटिविटी को दिखने में माहिर है तो आप अपना कंटेंट अच्छे से रिकॉर्ड कर के ऑनलाइन सेल कर सकते है किसी भी बेहतरीन प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन सेल कर सकते है, अगर आप सफल हुए तो आसानी से पैसा कमाने लगेंगे।

क्र.सं. कंटेंट बनाने के तरीके
1 किसी भी ऑनलाइन कंटेंट को बनाने के लिए जरुरी है आपके पास कोई बेहतरीन स्किल हो जिसके माद्यम से आप उस फिल्ड में अच्छे से परफॉर्म कर सकते हो।
2 आप अपने हुनर के बदौलत किसी भी तरह का कंटेंट बना सकते है और ऑनलाइन सेल कर सकते है।
3 आपका जो भी कंटेंट है उसे किसी अच्छे से प्लेटफॉर्म पर जा कर ऑनलाइन सेल करिए इससे आपको बहुत फायदा होगा।
4 अपने कंटेंट के लिए एक अच्छा सा अमाउंट तय करिए की बाले में आप सामने वाले से कितना चार्ज करते है।
5 इसमें अन्य अलग लग प्लेटफॉर्म पर आप अपना कंटेंट ऑनलाइन सेल कर सकते है।
6 एक बार जब आप सफल हो जाते है तो आप अच्छी कमाई कर लेंगे
 is काम को करने के लिए जरुरी नहीं है की आप अपनी पढाई को छोड़ो, आप अपनी पढाई के साथ साथ इन काम को पार्ट टाइम या फूल टाइम करके अच्छी कमाई कर सकते है।

सामान्य FAQ’s:-

  • What are the best online jobs for students to earn money?
  • Is freelancing a good option for students?
  • How much can a student earn from online tutoring?
  • What are easy ways for students to make money online?
  • Can students earn through affiliate marketing?
  • How can students make money using social media?
  • Is it safe for students to work online?
  • What skills are required for students to start earning online?
  • How much time does a student need to spend daily to earn online?
  • Are there websites specifically for students to earn money online?
  • Can students earn from blogging?
  • How can a student make money through YouTube?
  • What are online surveys, and are they a viable income source for students?
  • Is investing in the stock market a good option for students to earn money?
  • Can students earn money by teaching their hobbies?
  • What are some passive income ideas for students?

Jitendra Kamait

S.Jitendra Kamait is the Author & Founder of the Hindinewsera.com. He has also completed his graduation in B.Sc.in Chemistry . He is passionate about Blogging , Freelancer & Web Developer

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment