नमस्ते दोस्तों , दोस्तों ब्लॉगिंग हमारे आधुनिक और डिजिटल युग का एक अहम् परिधान है, जिसका उपयोग लोग अपने लेखन की शक्ति के लिए करते है। ब्लॉग्गिंग हमारे द्वारा या किसी एक व्यक्ति के दवारा अपनी लेखन की विधि के दवारा पूर्ण होता है, जिसमे हम किसी वेबसाइट पर लेख या कोई पोस्ट लिखते है, जिसे पढ़कर सामने वाले के ज्ञान में कुछ बढ़ोतरी होता है। हमारे द्वारा लिखी गई ब्लॉग पोस्ट विभिन्न विषयों पर हो सकती है जैसे की शिक्षा, खेल, नवीनतम जानकारी, सवास्थ्य आदि . आप ब्लॉगिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
इस आधुनिक युग में ब्लॉगिंग एक बहुत ही रोमांचक और अहम् विषयों से सलंग एक ऐसा परिभूमि होता है जिसे लोग पढ़ना और सुनना पसंद करते है, ब्लॉगिंग के इस दुनिया में इसके कुछ बुनियादी बातों को ध्यान में रखना जरुरी हो जाता है अगर आप एक ब्लॉगर बनान चाहते है या फिर आप इस फिल्ड में है तो, हमने निचे इसके कुछ 10 पॉइंट्स बनाए है जो की आपको एक बेहतरीन ब्लॉगर बनाने के लिए जरुरी होता है।
अपने स्किल के अनुसार अपनी नीच या केटेगरी को चुनना।
किसी भी ब्लॉगर के लिए सबसे जरुरी होता है केटेगरी का चयन करना, क्योंकि आप जिस भी केटेगरी को चुनते हो उसमे इस बात का ध्यान रखे की आपके लिए कोण सा केटेगरी सही है और आप किस केटेगरी पर कोई भी ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हो।
सुश्रुआती दौर में ब्लॉगर से एक अहम् गलती हो जाती है की वह एक या दो से अधिक कैटोगरी का चयन कर लेता है और फिर आगे चल कर वह उस केटेगरी पर नहीं लिख पाता है , जिसका खामियाजा उसको बाद में भुगतना पड़ता है। ऐसा आपके साथ ना हो इसके लिए आप पहले यह रिसर्च करो की आपका इंट्रेस्ट किस विषय पर है और आप किस विषय पर बेहतर लिख सकते हो। इसके अगले क्रम में कुछ नए ब्लॉगर हाई cpc वाले टॉपिक को पकड़ते है, जिससे वह उस टॉपिक पर बढ़िया परफॉर्म नहीं कर पाते है और फेल हो जाते है।
अच्छा डोमेन नाम अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए चुने।
हमारे द्वारा ब्लॉगिंग करने के लिए बहुत जरुरी हो जाता है एक डोमेन नाम, किसी भी डोमेन नाम का उसके ब्लॉग वेबसाइट या फिर उसके पोस्ट पर एक अहम् और महत्वपूर्ण छाप छोड़ता है उसके साइट पर। वरन इसके विपरीत डोमेन बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है लेकिन इतना भी महत्वपूर्ण नहीं है कि आपके टॉपिक के विपरीत जाए आपको अपने टॉपिक के रिलेटेड ही डोमिन को चेंज करना होगा जिससे गूगल को समझने में आसानी होगी कि आपका वेबसाइट किस टॉपिक के बारे में है जिससे आपको जल्द ही रैंकिंग मिलेगी ब्लॉग के लिए अच्छा डोमेन नाम चुनना बहुत महत्वपूर्ण है। डोमेन नाम आपके ब्लॉग का नाम होता है।
आप अपने लिए जो भी डोमेन नेम चुन रहे है उसमे इस बात का ध्यान रेक की वह पढ़ने और सुनने में आसान हो और उसे बोलना और सुनना अच्छा लगे एक अच्छा डोमेन किसी भी साइट को ऊपर ला सकता है और उसके विपरीत कोई ख़राब डोमेन नेम किसी साइट को गिरा भी सकता है। हमारे इस आधुनिक ब्लॉगिंग की दुनियामे ज्यादातर ब्लॉगर .com , .net .Org और .net का उपयोग करता है यह एक बेहतरीन और सफल डोमेन नाम है जिससे आजकल हर कोई परिचित है।
उच्च गुणवत्ता की लेखन अपने ब्लॉग पोस्ट पर बनाएं।
ध्यान रखे की जब भी आप किसी कैटेगरी का सिलेक्शन करते है तब आपको लगे की हाँ इस विषय या फिर टॉपिक पर मैं लिख सकता हूँ। इस बात का पूर्णतः ध्यान रखे की जो भी टॉपिक को आप पकडे है ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपने जो भी टॉपिक पकड़ी है उस टॉपिक से आप भली भांति परिचित हो ।
लेख लिखने का एक और कलात्मक परिवेश यह भी है की एक ब्लॉगर के दवरा लिखा गया हर एक शब्द सुस्पस्ट, सुद्ध और छोटा हो और किसी भी शब्द को पड़ने में जरा भी देरी ना लगे, समझने और बोलने की क्रिया तत्पर और तुरंत हो । किसी भी टॉपिक पर आप एक अच्छा और बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट तैयार करिए जो यूजर को कुछ वेल्यू प्रोवाइड करे।
ध्यान रखे की अगर आपका ब्लॉग पोस्ट अच्छी रही और गूगल की नजर में आपका ब्लॉग पोस्ट आ गया तो गूगल अपने पहले पेज पर उस ब्लॉग पोस्ट को रैंक करवाएगा जिससे आपको भविष्य में काफी फायदा होने वाला है, और गूगल के पहले पेज पर आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को लाने के लिए आप अपने पोस्ट को अच्छी तरह से ब्लॉग पोस्ट लिखे और ध्यान रखे की आपका पोस्ट यूजर को कुछ इनफार्मेशन प्रोवाइड कर रहा हो।
वेबसाइट को अच्छी तरह से डिजाइन करना आदि।
किसी भी ब्लॉग के लिए डिजाइन एक महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है अगर आपके वेबसाइट की डिजाइन अच्छी नहीं है तो आपके पास कोई भी विजिटर नहीं आएगा और अगर आ भी गया तो आपके ख़राब डिजाइन की वजह से जल्द ही आपके साइट को छोड़ देगा ।
आपने जो भी ब्लॉग वेबसाइट बनाया है उसमे आप चेक करे की वह साइट मोबाइल टेबलेट और pc के लिए सुस्पस्ट बना है की नहीं अगर आपने लिखा बहुत अच्छे से है अपने क्वालिटी कांटेक्ट लिखा है लेकिन अच्छा नहीं है अगर आप उसको यूजर को अच्छे तरीके से पेश नहीं कर रहे हैं तब भी आपको अच्छी Ranking नहीं मिलेगी।
आपने जो भी ब्लॉग साइट बनाए है वह मोबाइल व्यू में अच्छे से दिखे और साथ ही साथ टेबलेट व कंप्यूटर में भी अच्छे से दिखे और यूजर को कोई परेशानी ना हो आपके द्वारा लिखी गई कोई भी ब्लॉग पोस्ट पढ़ने में। आपके किसी भी दूसरे आर्टिकल को पढ़ना तो बहुत ही आसानी से आपकी वेबसाइट पर जाकर सर्च करके किसी दूसरे आर्टिकल को पढ़ पाएगी या फिर किसी दूसरी कैटेगरी को पढ़ पाए जो कि आपने लिखा हो, इसमें एक बात का और ध्यान रखे की जो आपने मेनू बनाए है अपने वेबसाइट पर उसको नेविगेट करने में कोई परेशानी ना हो।
नियमित रूप से ब्लॉग पोस्ट लिखे।
इस ब्लॉगिंग की दुनिया में आपको लगभग हर वक़्त अपडेट रहना होगा, और अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से पोस्ट करना होगा, अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपके द्वारा पाई गई सदस्यों की संख्या घाट जाएगी और आपके ब्लॉग पोस्ट को पड़ने की बदले दूसरे ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए जायेंगे।
ध्यान रखे की इस ब्लॉगिंग की दुनिया में आपको इसलिए समय-समय पर ज्यादा से ज्यादा पोस्ट करते रहना चाहिए जिससे आपके यूजर का ध्यान आपकी वेबसाइट पर टिका रहेगा अगर वह एक बार आपकी वेबसाइट पर आना बंद कर दिया तब आपको बहुत बड़ा लॉस हो सकता है इसी की वजह से आपको कभी भी समय-समय पर नए विषयों पर आर्टिकल लिखना चाहिए I
आजकल बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जो अपने ब्लॉग पर एक दिन ब्लॉग पोस्ट लिखंगे और बाकी के 3-4 दिन पोस्ट नहीं लखेंगे इससे उसको काफी नुक्सान हो जाता है और उसकी ststs भी धीरे धीरे गिरने लगती है। इसीलिए आपको नियमित रूप से पोस्ट करनी चाहिए।
ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना।
आप शुरुआत में कितना भी अच्छा ब्लॉग पोस्ट क्यों न लिख ले आपके पास विजिटर यूजर नहीं आएंगे जबतक आप अपने साइट या फिर अपने ब्लॉग पोस्ट की प्रचार नहीं करेंगे।
इसीलिए आपने जो भी साइट बनाया है उसी नाम से आप सोशल मीडिया पर एक प्रोफेसनल अकाउंट बना लीजिए , फिर चाहे वह फेसबुक हो व्हाट्सप्प वो ट्विटर हो या फिर इंस्टाग्राम आदि । इन सब प्लेटफॉर्म पर आप अपने साइट के नाम से अकाउंट बना लीजे और धीरे धीरे सदस्यों को जोड़िये, इससे आपको भविष्य में काफी फायदा होगा जैसे की अगर आपने कोई ब्लॉग पोस्ट लिखा और उसको आपने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया तो इससे होगा की आपको द्वारा जोड़ा गया सदस्य आपके पोस्ट की नोटिफिकेशन पा कर आपके साइट पर विजिट करेगा इससे आपको बहुत फायदा होगा।
News Letter का उपयोग करना।
न्यूज़ लेटर का सब्सक्रिप्शन लेना और उपयोग करना आप अपने साइट पर न्यूज़ लेटर का सब्सक्रिप्शन एड कर लीजिए इससे होगा की जो भी यूजर आपके साइट पर आपके द्वारा लिखी गई ब्लॉग पोस्ट पड़ने के लिए आएगा वह न्यूज़ लेटर के माद्यम से आपके साइट का सुब्स्क्रिप्शन भी ले सकेगा । इससे आपको बहुत फायदा होगा जैसे की जब भी कोई नया पोस्ट डालेंगे तो उसको ईमेल पर दो टेंशन चल जाएगा और तुरंत जी वह जाकर आपके पोस्ट को पढ़ सकता है जिससे आपको तुरंत ही अच्छा भी मिलने लगेगा ज्यादातर ब्लॉगर है इस पर उतना ध्यान नहीं देते हैं I लेकिन इसका उपयोग आपको बहुत फायदा पहुंचाएगा ।
Backlink बनाना?
अगर आपने एक बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट लिखा है तो आपके लिए जरुरी हो जाता है बैकलिंक बनाना, एक हाई केल्टी का बैकलिंक आपके साइट पर काफी ट्रैफिक दे सकता है, इसीलिए आप बैकलिंक भी बनाना सुरु कर देना चाइये । आप अपने साइट के लिए एक दिन में काम से काम 10 बैकलिंक्स बनाए , इससे अगर आपका बैकलिंक सफल हो जाता है तो आपको भर भर के ट्रैफिक आएगा और भविष्य में भी आपको काफी फायदा होगा।
Seo Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखना।
आप अपने ब्लॉग पोस्ट पर किस टॉपिक के ऊपर लिख रहे है कैसा लिख रहे है इसका पूर्णतः ध्यान रखे और ध्यान रखे की जो आपने टॉपिक पकड़ी है ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए सर उसी टॉपिक के ऊपर आपका शब्द हो और आप यूजर को उसी टॉपिक के विचार समझा रहे हो। ऐसा ना हो की आपका टॉपिक कोई और हो और आप बता कुछ और हो । अंततः आप जो भी ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हो वह सुध और स्पस्ट seo फ्रेंडली हो ।
दूसरे ब्लॉगर का ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना।
इसमें आप ध्यान रखे की आपने जो भी ब्लॉग पोस्ट लिखा है वह बेहतरीन हो और इसके लिए आप दूसरे ब्लॉगर के ब्लॉग का भी सहारा ले सकते है आप उनके ब्लॉग को पढ़िए और फिर अपने ब्लॉग को पढ़िए की आपने क्या क्या किया है अपने ब्लॉग पोस्ट में और यूजर को किस तरह से जानकरी देने की कोशिस की आदि। इन बातों को आप सदैव ध्यान रखे ।
इसमें हमने शामिल किया है:-
- अपनी स्किल के अनुसार नीच या केटेगरी का चयन करें
- अच्छा डोमेन नाम चुनें
- उच्च गुणवत्ता का लेखन कर
- वेबसाइट का डिजाइन बेहतर बनाए
- नियमित रूप से ब्लॉग पोस्ट लिखे
- ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें
- न्यूज़लेटर का उपयोग करें
- बैकलिंक्स बनाएं
- SEO फ्रेंडली पोस्ट लिखें
- दूसरे ब्लॉगर के ब्लॉग पोस्ट पढ़ें
सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए FAQ:-
- ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम क्या है?
- अपने ब्लॉग के लिए सही केटेगरी कैसे चुनें?
- डोमेन नाम चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- ब्लॉग पोस्ट में उच्च गुणवत्ता का कंटेंट कैसे बनाएं?
- एक आकर्षक और यूजर-फ्रेंडली वेबसाइट डिजाइन कैसे तैयार करें?
- नियमित रूप से ब्लॉग पोस्ट कैसे करें और इसके क्या फायदे हैं?
- सोशल मीडिया पर ब्लॉग प्रमोशन के लिए कौन-कौन से प्लेटफॉर्म महत्वपूर्ण हैं?
- न्यूज़लेटर का उपयोग कैसे किया जा सकता है?
- बैकलिंक्स बनाने से ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ता है?
- SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें
हमारे ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ! कृपया हमारे व्हाट्सप्प, टेलीग्राम व इंस्टाग्राम से जुड़े धन्यवाद