Pro way to earn money from freelancing: फ्रीलांसिंग से पैसा कमाने के प्रो तरीका

By Jitendra Kamait

Updated On:

Join Us

दोस्तों, दोस्तों फ्रीलांसिंग करना वाक्य अपने काम को सवतंत्र रूप से करना होता होता है। अगर आप फ्रीलांसिंग करना चाहते है तो बेशक कर सकते है इसके लिए कुछ जरुरी की सामग्री आपके पास होना चाइये, जैसे की लैपटॉप, कंप्यूटर, या फिर स्मार्टफोन का होना अति आवश्यक हो जाता है।
फ्रीलांसिंग करना एक ऐसा काम है जहाँ आप बिना किसी झंझट और ऑफिस के काम आदि किए स्वतंत्र रूप से काम करते है, फ्रीलांसिंग में आप अपनी पसंद के प्रोजेक्ट्स चुन सकता है, अपने हिसाब से टाइम का सिलेक्शन आदि कर सकते है।
फ्रीलनसिंग करना एक ऐसा संघठन है जिसके माध्यम से आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, जिसके लिए आपको कही दूर जाने की जरुरत नहीं होती है, आप घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते है।

जब भी आप फ्रीलांसिंग में अपना पहला कदम रखते हो तो उसमे आपको फ्रीलांसिंग के अलग अलग पहलुओं पर ध्यान देना अति आवश्यक हो जाता है जो आपके फ्रीलांसिंग करियर में आगे मदद करेंगी।

फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको क्या स्किल और हुनर होना चाहिए।

देखिये इसका कोई सीधा आंसर तो नहीं है की क्या स्किल होना चाइये, आपमें जो भी स्किल या हुनर हो आप उसे पहचानो और फिर उस पर काम करना सुरु कर दो, फ्रीलांसिंग की दुनिया में आपको काफी मदद मिलेंगी, फिर भी मैं निचे कुछ हाई स्किल और हुनर दे देता हूँ, जिसकी डिमांड फ्रीलांसिंग में हमेशा से जोरों सोरों से रहती है जैसे की –

स्किल्स और हुनर

  • एप्लीकेशन डेवलपमेंट:-मोबाइल और वेब एप्लिकेशन बनाने की कला।
  • वेबसाइट डेवलपमेंट:-वेबसाइट बनाने और मैनेज करने का काम।
  • ग्राफिक डिजाइनिंग:-बैनर, लोगो, पोस्टर और अन्य ग्राफिक्स डिज़ाइन करना।
  • वीडियो एडिटिंग:-वीडियो को एडिट करने का काम।
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सर्विस:-कोडिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में एक्सपर्टीज़ होना।
  • सोशल मीडिया मैनेजमेंट:-सोशल मीडिया अकाउंट्स को प्रोफेशनल रूप से संभालना।
  • कंटेंट राइटिंग:-उच्च गुणवत्ता के आर्टिकल लिखना।
  • ई-बुक सर्विस:-ई-बुक लिखने, डिज़ाइन करने और बेचने का काम।
  • डिजिटल मार्केटिंग:-ऑनलाइन मार्केटिंग रणनीति  बनाना।
  • इमेज क्रिएशन और सेलिंग:- क्रिएटिव इमेज बनाकर उसे बेचने का हुनर।

फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में आपको कुछ इस प्रकार का काम देखने को मिल आएगा जहाँ आप अपने स्किल और हुनर के हिसाब से अलग अलग काम का चयन कर सकते है और अपने कलाइंट को एक अच्छी सर्विस दे सकते है।

फ्रीलांसिंग में पहला काम कैसे मिलेगा।

फ्रीलांसिंग की दुनिया में आपको अपना पहला काम करने खोजने के लिए हो सकता है थोड़ा स्ट्रगल करनी पड़ी, यकीन मानिये अगर आपको एक बार काम मिल गया तो आपको फिर और भी काम मिलने लगेंगे।

फ्रीलांसिंग में आपको जो भी काम में महारथ हासिल है या जिस भी काम में आप बेहतरीन है आप उसी तरह के काम फ्रीलांसिंग में खोजिये खोजने के बाद आप देखंगे की जिस काम की तलाश आप कर रहे है उसी तरह के ढेरो कलाइंट काम करने के लिए एक संक्षिप्त सारांश दिया रहता है आप वहा जाकर उससे काम लीजिये और बदले में उसको अपना बेहतरीन सर्विस दीजिये।

बिना किसी दवाब के फ्रीलांसिंग करना।

फ्रीलांसिंग की दुनिया एक ऐसी दुनिया है जहाँ आप काम को लेकर स्वतंत्र है, आप स्वंत्रता से काम चुन सकते है और अपने हिसाब से काम कर सकते है, जहाँ आपको कोई भी कहने वाला नहीं होगा, और आपके ऊपर कोई कहने वाला नहीं है या कोई काम का दवाब देने वाला नहीं होगा। आप खुद का बॉस है फ्रीलांसिंग की दुनिया में।

ऑनलाइन काम करने के लिए फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म कौन कौन सा है?

ऑनलाइन फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको इंटरनेट पर ढेरों वेबसाइट मिल जायेंगे जहाँ आप काम कर सकते है। उन्ही वेबसाइट और प्लेटफॉर्म में से कुछ बेहद ही पॉपलुआर वेबसाइट प्लेटफॉर्म है जहाँ आप फ्रीलांसिंग का काम करना चाहेंगे, जैसे की –

फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म

  • Freelancer
  • अपने स्किल के हिसाब से बड़े बड़े काम प्रोजेक्ट पर काम करना।
  • Toptal
  • अपने फ्रीलांसिंग करियर में एक अच्छी पकड़ बनाना।
  • Guru
  • भिन्न भिन्न प्रोजेक्ट पर काम करना।
  • Fiverr
  • नए फ्रीलांसर को भिन्न भिन्न काम से अवगत करना।
  • Upwork
  • विभिन्न क्षेत्रों में फ्रीलांसिंग और लंबे समय के प्रोजेक्ट्स के लिए प्रसिद्ध।

ये रहा कुछ बेहतरीन प्लेटफॉर्म जहाँ आप अपने स्किल और हुनर के हिसाब से काम कर सकतेहै और बदले में अच्छी कमाई कर सकते है इनकी मदद से।

फ्रीलांसर

फ्रीलॉनिंग करना, अगर आप इस फिल्ड में आना चाहते है है तो फ्रीलांसिंग करना आपके करियर  के लिए बेहतरीन चॉइस हो सकता है, फ्रीलांसिंग में फ्रीलांस वेबसाइट है जकाँ आप विभिन्न प्रकार के और दुनिया भर के प्रोफेशनल्स और कम्पनीज  विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर सहयोग देता हैं। जो आपको फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में काफी मदद करती है।

Toptal

टपटल पर आना और अपना सर्विस देना। इस इस प्लेटफॉर्म पर आकर अपना बेहतरीन सर्विस दे सकते है और अपने करियर को नेक्स्ट लेबल तक इस फ्रीलांसिंग की दुनियामे ले जा सकते है, जिसके लिए आपको अन्य फ्रीलांसर के जैसा ही सर्विस दे सकते है और आसानी से पैसा कमा सकते है।

GURU

गुरु प्लेटफॉर्म पर आकर अपना सर्विस कुछ उसी प्रकार से दे सकते है जैसे की आप अन्य फ्रीलांसर प्लेटफॉर्म पर देते है। गुरु प्लेटफॉर्म वेबसाईट कुछ ऐसे लोगों का नेटवर्क है जो फ्रीलान्स असाइनमेंट पर फोकस करते हैं, गुरु पर आप  वेबसाईट पर अपना assignment बनाकर जिस स्थान पर आप रहते हैं वहां नौकरी पा सकते हैं। आदि काम कर सकते है।

Fiverr 

Fiverr पर काम करना यह आपके करियर के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जहा आप काम करके आसानी से पैसा कमा सकते है। फ़ीवरर  पर काम करने के लिए जरुरी नहीं है की आपको बड़े बड़े काम आना चाइये, अगर आप राइटिंग का काम भी जानते है तो आप इस प्लेटफॉर्म पर आ सकते है और अपना सर्विस देकर अच्छा खाशा पैसा कमा सकते है।

Upwork

Upwork भी एक अच्छा साधन है ऑनलाइन काम करने की। आपको जो भी काम आता है ऑनलाइन करना आप्कोसी तरह का काम मिल जायेगा इस प्लेटफॉर्म पर , जहाँ पर प्रोगरामिंग से लेकर वेब डेवलपर तक और कंटेंट राइटिंग तक का काम कर सकते है।

फ्रीलांसर में क्या-क्या काम कर सकते हैं?

फ्रीलांसर में क्या-क्या काम कर सकते हैं? तो इसका जवाब भी कुछ भी काम कर सकते है जो आपको आता है, इसकी कोई सिमा नहीं है की आप कौन सा काम कर सकते है और कौन सा काम नहीं कर सकते है, आपको जो भी काम आता है आप वह काम करे  .

उद्धरण के लिए मान लेते है की आपको लिखना अच्छा लगता है और आप किसी भी टॉपिक पर लिख सकते है तो आप फ्रीलांसिंग कर सकते है , जहाँ आपको अपने स्किल और हुनर के हिसाब से काम करने का मौका मिलेगा और बदले में आपको अच्छी खशी एक अमाउंट भी पे किया जायेगा, पे आप अपने मनमुताबिक भी ले सकते है।

फ्रीलांस किस प्रकार के जॉब हैं?

फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में इसका कोई जवाब नहीं है यहाँ दुनिया का हर एक काम होता है कर सकते है जो आप करते है, खाने का , मतलब यह है की आपको जो भी काम आता है वह काम यहाँ उपलब्ध है आप अपने स्किल के हिसाब से काम खोज कर कर सकते है।

फ्रीलांसर की सैलरी कितनी होती है?

फ्रीलांसर की सैलरी कितनी होती है? तो इस सवाल का जवाब है की इसका कोई सार्थक उत्तर नहीं है हमारे पास आप जितना काम करेंगे और आपके काम करने पर डिपेंड करता है आप कलाइंट से कितना चार्ज करते है। इन सब को अगर एक साथ देखे तो आप मोटा मोटी महीने के 2 – 3 लाख तक तो कमा ही सकते है, ध्यान दे एक सफल फ्रीलांसर की कमाई का कोई सीमा नहीं होता है वह फ्रीलांसिंग से बहुत पैसा बना सकता है।

Freelancing Kaise sikhe?

फ्रीलांसिंग सिखने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है आप घर बैठे फ्रीलांसिंग की साड़ी पहलुओं को सिख सकते है। आप यूट्यूब पर इसका कोई कोर्सेज ले सकते है कोई वीडियो देख कर काम सुरु कर सकते है। फ्रीलांसिंग करने के लिए जरुरी है आप अपने अनादर बैठे स्किल को पहचनाना और उस पर काम करना, आप सफल जरूर होंगे।

Freelancing websites

फ्रीलांसिंग वेबसाइट का सारांश यहाँ निचे कुछ निम्न प्रकार से दिया गया है। आप एक बार जरूर देख और पढ़ ले :-

  • फ्रीलांसर

  • Fiverr 

  • Upwork

  • Toptal

  • GURU

फ्रीलांसर इन हिंदी जॉब।

फ्रीलांसिंग में आपको हर तरह काम कर सकते है इसमें लघबघ भाषाओँ का भी कोई सिमा नहीं है की आपको कोई पर्टिकुलर भाषा में ही फ्रीलांसिंग कर सकते है। वरन आप अन्य दूसरे भाषा में भी फ्रीलांसिंग कर सकते है, इसमें हिंदी भाषा भी शामिल है, जहाँ आप बेहतरीन काम कर सकेंगे।

सामान्य FAQ’s:-

  • Freelancing क्या है?
  • Freelancer और नौकरी के बीच क्या अंतर है?
  • Freelancer बनने के लिए कौन-कौन से कौशल जरूरी हैं?
  • Freelancing कैसे शुरू करें?
  • क्या बिना अनुभव के भी Freelancing शुरू की जा सकती है?
  • Freelancing के लिए कौन-कौन से प्लेटफ़ॉर्म सबसे अच्छे हैं?
  • Freelancing वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाएँ?
  • Freelancing में कौन से स्किल्स सबसे ज्यादा डिमांड में हैं?
  • Freelancing के लिए स्किल्स कैसे सीखें?
  • Freelancer के रूप में कौन-कौन सी सेवाएँ दी जा सकती हैं?
  • Freelancing के लिए कॉपीराइटिंग, वेब डिज़ाइनिंग, और ग्राफिक डिज़ाइनिंग करना 
  • क्या एक ही समय में कई Freelancing काम किए जा सकते हैं?
  • Freelancing के फायदे क्या हैं?
  • Freelancing के नुकसान क्या हो सकते हैं?
  • वर्किंग कैसे करनी चाहिए?

Jitendra Kamait

S.Jitendra Kamait is the Author & Founder of the Hindinewsera.com. He has also completed his graduation in B.Sc.in Chemistry . He is passionate about Blogging , Freelancer & Web Developer

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment