गाँव के युवाओं के लिए करियर गाइड – Career guide for village youth

नमस्ते दोस्तों, स्वागत है आपको हमारी एक और लेख में जिसमे आज हम गाइड करने वाले है रूरल स्टूडेंट को जो अभी स्टडी में कार्यरत है और वह अपने करियर को बेहतरीन दिशा की और ले जाना चाहता है।

आज हम आपको एक स्टूडेंट के जीवन दिनचर्य से अवगत करवाएंगे की , किसी भी स्टूडेंट के लिए कितना बड़ा होता है उसका एक विध्यार्ति जीवन।स्टूडेंट चाहे कही के हो फिर चाहे वह शहर के हो या किसी गावं कसबे का हो, स्टूडेंट के लिए उसके जीवन में हमेशा से पकन्ति बैठी रहती है की आगे क्या करे। व स्टूडेंट इसी टेंसन में डूबे रहते है की आगे क्या करे, और किस फिल्ड में जाये  व किस फिल्ड में सक्सेस मिलेगी।

स्टूडेंट ध्यान दे अभी आप जिस भी फिल्ड में अभी पढ़ रहे हो या जिस भी क्षेत्र में अभी अपनी पढाई जारी रखना चाहते है, उसके लिए बेहतरीन गाइड देंगे हम जिसमे हम अलग अलग टॉपिक को कवर करेंगे।

गावं के युवाओं के लिए आज के इस लेख में हम बेहतरीन गाइड करने वाले है की उसको  किस फिल्ड में जाना चाहिए, और कहाँ उसे सक्सेस मिलेगा, इन जैसे तमाम बातों को आज के लेख में डिस्कस करेंगे तो बने रहिये हमारे साथ इस लेख में आगे तक अगर आप स्टडी के फिल्ड में है तो आगे आप क्या क्या कोर्सेज कर सकते है आइए सबसे पहले जान लेते है –

शिक्षा क्षेत्र में विकल्प विवरण
बीएससी कर सकते है छात्र विज्ञान के क्षेत्र में बीएससी कर सकते हैं।
बीए कर सकते है छात्र कला के क्षेत्र में बीए कर सकते हैं।
बीएड कर सकते है शिक्षा के क्षेत्र में बीएड कोर्स कर सकते हैं।
एमबीए कर सकते है व्यवसाय प्रबंधन के क्षेत्र में एमबीए कर सकते हैं।
एमएससी कर सकते है विज्ञान के क्षेत्र में एमएससी कर सकते हैं।
मशीन लर्निंग के क्षेत्र में जा सकते है छात्र मशीन लर्निंग के क्षेत्र में जा सकते हैं।
पोस्ट ग्रेजुएट कर सकते है उच्च शिक्षा के लिए पोस्ट ग्रेजुएट कर सकते हैं।
मास्टर ऑफ साइंस कर सकते है विज्ञान के क्षेत्र में मास्टर ऑफ साइंस कर सकते हैं।
रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र में जा सकते है अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।
मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में जा सकते है कंप्यूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कर सकते हैं।

बीएससी करना।

अगर आप गावं से है और बीएससी करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है। बीएससी करने के लिए आपके आसपास बेहतरीन कॉलेज और यूनिवर्सिटी का साथ मिल जायेगा जिसके तहत आप बीएससी कर सकते है।

आपको किस फिल्ड में जाना है यह आप पर डिपेंड करता है आपको क्या करना चाहिए, उसी तरह से अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में जान चाहते है तो आप बीएससी नर्सिंग भी कर सकते है, यह आपके करियर के लिए एक बेहतरीन डिसीजन होगा।

उसके बाद आप बीएससी के अलग अलग क्षेत्र की पढाई कर सकते है जैसे कृषि में जाना बीएससी एग्रीकल्चर करना और अपने लाइफ व करियर को कृषि के क्षेत्र में आगे ले जाना आदि शामिल है।

बीएससी करने के लिए आप अपने आसपास या स्टेट में प्रशिद्ध कॉलेज का चयन कर सकते है जिसमे बेहतरीन पढाई के साथ बेहतरीन शिक्षा की व्यवस्था आदि हो और उसके बाद आप अपने करियर में आगे बढे।

बीए करना।

अगर आप बीए के फिल्ड में जाना चाहते है तो यह डिग्री ले सकते है जिसमे आपको सिविल सेवा करने का मौका मिलेगा, इसके तहत आप देश के बड़े बड़े आयोग फिल्ड में जा सकते है और उसकी तैयारी कर सकते है जिसमे IAS IPS शामिल है।

बीए के माध्यम से आप अपने करियर को बेहतरीन लेवल तक लेकर जा सकते है, जैसे की इसके तहत आप बहुत से ऐसे फिल्ड में जा सकते है जहाँ आपको देश की सेवा करने का भी मौका मिलेगा।

बीएड कर सकते है

रूरल स्टूडेंट ध्यान दे अगर आप पढ़ने में रूचि रखते है तो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन बीएड साबित हो सकता है, जिसके माध्यम से आप किसी भी सरकारी या प्रिवेट संस्था में पढ़ने का मौका मिलेगा, बीएड करने के उपरांत आपको इसके कुछ एग्जाम को क्रैक करना होगा और उसके बाद आप टीचिंग के फिल्ड में जा सकते है।

टीचिंग के फिल्ड में जाने के लिए या तो आप बीएड कर सकते है नहीं तो डिलेड कर सकते है, इसके अलावा भी कुछ ऑप्शन बचे रहते है जिसकी तैयारी कर सकते है, और इसमें आपको गोवेर्मेंट जॉब करने का भी मौका मिलेगा, अगर आप इसके एग्जाम को क्रैक कर लिए तो आपक किसी सरकारी संस्था में एज टीचर के पद पर नियुक्त हो सजकते है।

एमबीए कर सकते है ।

हमारा अगला ऑप्शन है रूरल स्टूडेंट के लिए मेडिकल के फिल्ड में जाना। अगर आपकी रूचि मेडिकल फिल्ड में जाने की है तो आप बेशक जा सकते है जिसमे आपको मेडिकल की पढाई करनी होगी।

मेडिकल की पढाई करने के बाद आप इसके अलग अलग क्षेत्र में अपना योगदान देना होगा, जैसे की सबसे पहले इसके एग्जाम को क्रैक करना, बेहतरीन शिक्षा में लिए बेहतरीन कॉलेज से पढाई करना आदि काम शामिल है।

आप देखे की आप जिस शर यह गौण में रहते है वहां कौन सा बेहतरीन कॉलेज है, जिसके माध्यम से आप पढ़ सकते है, मेडिकल के फिल्ड में जाना वाक्य एक बेहतरीन काम है जिसमे आपको सेवा करने का मौका मिलेगा।

एमएससी कर सकते है

हाँ, अगर आप एक गावं से बिलोंग करने वाले छात्र है तो आप एमएससी कर सकते है एमएससी का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ साइंस होता है जिसके तहत आप अपने ड्रीम के हिसाब से अलग अलग क्षेत्र का चुनाव कर सकते है।

मास्टर ऑफ साइंस में जो भी आपका पसंदीदा सब्जेक्ट रहे फिर चाहे वह केमिस्ट्री हो मैथ हो या फिजिक्स आदि हो, यह डिपेंड करता है आपके पिछले स्ट्रीम पर की आपने पिछले स्ट्रीम क्या चुना था। जिसमे आप आगे इन सब्जेक्ट में पर्तिस्पर्धा कर सकते है जैसे की  र्गेनिक केमिस्ट्री, इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री, फिजिकल केमिस्ट्री, या एनवायरनमेंटल साइंस आदि। को अपने करियर के तौर पर ले सकते है ।

मशीन लर्निंग के क्षेत्र में जा जाना।

जी हाँ, अगर आप गावं से बिलोंग करते है या फिर शहर से बिलोग करते है कोई मेटर नहीं करता है आप इस फिल्ड में जाए सकते है। मशीन लर्निंग का क्षेत्र अपने आप में एक विकाश शील क्षेत्र है जिसमे आप अपने करियर को उभार सकते है ।

मशीन लर्निंग का क्षेत्र एक क्षेत्र है जो हमेशा से एक विकाशशील क्षेत्र की और हमेशा से अग्रशर रहा है, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी अच्छा करियर बना सकते हैं इस फिल्ड में, मशीन लर्निंग में जाने के लिए आपको कुछ खास स्किल्स और हुआ की जरुरत होती है अगर आपका रूचि इस क्षेत्र में है तो जैसे की – आपका मैथमैटिक्स काफी अच्छी होनी चाहिए, आप प्रोगरामिंग भाषा सिखने के लिए निरंतर प्रयाश रत होना चाइए, आपको किसी भी प्रोगरामिंग लैंग्वेज के प्रोजेक्ट पर काम करना चाहिए और उसे सीखना चाहिए आदि, काम शामिल है।

पोस्ट गेरजुएट कर सकते है।

आप पीजी भी कर सकते है। ध्यान रहे आपका रूचि जिस भी फिल्ड में रहे आप उसी फिल्ड के रिलेटेड आपको पाना स्ट्रीम चुनानं चाहिए। आप पीजी किसी भी पसंदीदा स्ट्रीम से कर सकते है जी आपको पसंद हो, जिसमे आपकी स्किल और हुनर भी डेवलप हो और आप एक सक्सेफुल करियर की और भी जा सकते हो। तो आप पीजी करने में इन बातों का ध्यान रखे।

मास्टर ऑफ़ साइंस कर सकते है।

जी हाँ आप अपने पसंदीदा सब्जेक्ट में एमएससी कर सकते है। एमएससी में आप किसी भी सब्जेक्ट या फिर क्षेत्र में शोध कर सकते है रिसर्च कर सकते है, और निरंतर आगे बढ़ सकते है। अगर आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ते है तो आपको किसी विशेष शांस्ता में गहन विषेलेन्स व रिसर्च कारण का मौका मिलेगा।

रिसर्च और डेवलोपमेन्ट के क्षेत्र में जा सकते है।

जी हाँ आप कर सकते है। रिसर्च और डेवलोपमेन्ट के क्षेत्र में अपना करेर बना सकते है। आपको एम.एससी. के बाद पीएचडी भी कर सकते हैं, जिसके बाद आप अपने करियर को एक उच्च लेवल तक ले जा सकते है इसके अतिरिकत आप इंडस्ट्री में रिसर्च साइंटिस्ट, लैब मैनेजर, या डेवलपमेंट केमिस्ट जैसी अहम् भूमिका निभा सकते है।

मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में जा सकते है।

अगर आपकी रूचि कुक इस प्रकार से है तो आप इस क्षेत्र में जा सकते है। यह एक कोर्स कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट,  मैनेजमेंट, और वेब डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्रदान करता है। अगर आप इस क्षेत्र में जाना चाहते है तो जा सकते है।

जिसके लिए आपको इसकेकुछ अहम् स्टडी करनी पड़ेगी, और इस क्षेत्र में रूचि रखनी पड़ेगी जैसे की – सॉफ्टवेयर डेवलपर बनाना प्रोजेक्ट मैनेजर का काम करना और डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर आदि का प्रोजेक्ट हेडल करना।

सामान्य FAQ’s :-

1. क्या गाँव में रहकर भी अच्छी नौकरी पाई जा सकती है?
2. गाँव में युवाओं के लिए कौन-कौन से करियर विकल्प उपलब्ध हैं?
3. सरकारी नौकरियों की तैयारी कैसे करें?
4. गाँव में ऑनलाइन रोजगार के कौन-कौन से अवसर हैं?
5. किसी विशेष कौशल को कैसे सीख सकते हैं?
6. कृषि के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कौन-कौन से विकल्प हैं?
7. क्या गाँव के छात्र IT और इंजीनियरिंग में करियर बना सकते हैं?
8. गाँव में उद्यमिता को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं?
9. क्या ऑनलाइन शिक्षा गाँव के छात्रों के लिए लाभकारी है?
10. गाँव के युवाओं को करियर में मार्गदर्शन कहाँ से प्राप्त हो सकता है?

S.Jitendra Kamait is the Author & Founder of the Hindinewsera.com. He has also completed his graduation in B.Sc.in Chemistry . He is passionate about Blogging , Freelancer & Web Developer

Leave a Comment