YouTube चैनल कैसे बनाए और पैसा कैसे कमाए जाने प्रो तरीका – How to create a YouTube channel and earn money in a pro way

नमस्कार दोस्तों, दोस्तों ऑनलाइन की इस दुनिया में आप किसी भी सोशल मीडिया से आसानी से पैसा कमा सकते है।paisa कमाने के लिए जरुरी नहीं है की आपके पास कोई एक्सपेंसिव डिवाइस हो, अगर आपके पास एक समर्टफोने भी है तो आप पैसा कमा सकते है।

बता दूँ की ऑनलाइन की दुनिया में आजकल हर कोई पैसा कामना चाहता है फिर चाहे वह हार्ड वर्क से हो या स्मार्टवर्क से आप आसानी से पैसा कमा सकते है, आप चाहे स्टूडेंट हो या फिर ऑफिस में काम करने वाले व्यक्ति हो आप कमा सकते है।

पैसा कमाने के लिए सबसे पहले तो आपके हाथ में एक स्मार्टफोन होना चाहिए और साथ ही में आपके पास इंटरनेट की व्यवस्था होनी चाहिए तब कही जाकर आप पैसा कमा सकते है। इंटरनेट के माद्यम से आप यूट्यूब से किस तरह से पैसा कमा सकते है इसी विषय पर आज की चर्चा करेंगे, और आपको स्टेप बय स्टेप गाइड करेंगे चैनल बनाने से लेकर अर्निंग करने तक का सफर शामिल होगा, तो बने रहिए हमारे साथ इस लेख में आगे तक –

यूट्यूब चैनल बनाना।

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब चैनल बनाना होगा। यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास कोई फ्रेश मेल होना चाहिए अगर नहीं है तो आप एक ईमेल आईडी बना ले।

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आप अपने चैनल को कस्टमाइज़ करे, कस्टमाइज़ के दौरान आप अपने चैनल की केटेगरी का सेलसेक्शन करना, और उसके बाद एक अच्छा सा बैनर इमेज व लोगो इमेज लगाए, इस तरह से आप प्रॉपर सेटअप कर ले।

केटेगरी चुनना।

इसको चयन करते वक़्त आपको ध्यान देने की आवश्यकता होती है, और आप अपने लिए एक बेहतरीन केटेगरी का चयन करे। ध्यान दे जो भी केटेगरी का चयन करते है आप वह सिर्फ आपके लिए बने हो।

केटेगरी चुनने के लिए आप अपने स्किल और हुनर के हिसाब से चुनना, आपको जिस भी केटेगरी में मन लगता हो या आपको जिस भी फिल्ड में इंट्रेस्ट हो आप वह केटेगरी अपने लिए चुने। ऐसा ना हो की आपको पसंद है पढ़ना और आप खेलने के बारे में बता रहे हो तो ऐसा बिलकुल भी ना करे।

अपना पहला वीडियो पब्लिश करना।

अगला स्टेप है हमारा अपना पहला वीडियो पब्लिश करना। आप जिस भी टॉपिक पर अपना वीडियो बना रहे है, उसमे आप अपना बेहतर देना, सुरु सुरु में यह थोड़ा मुश्किल तो होगा लेकिन आप कर लेंगे।

आप जो भी वीडियो बना रहे है, उसमे इस बात का अवश्य ध्यान रखे की वह वीडियो इन्फोर्मटिव हो और वह वीडियो यूजर को कुछ जरुरी जानकरी साझा करता हो। आप अपने वीडियो को जितना अंगेजिंग बनाएगे आपके लिए उतना ही अच्छा होगा।

वीडियो में इस बात का ध्यान रखे की आपको सुरु में ही नहीं बोलना है की लिखे करे सब्सक्राइब करे आदि। नहीं बोलना है, इससे आपके वीडियो को यूजर छोड़ भी सकता है, तो इस बात का ध्यान रखे

थंबनेल बनाना

हमारा अगला सारांश है थंबनेल बनाना, इसमें आप इस बात का ध्यान रखे की जो भी आपका वीडियो रहे आप उसी तरह का थंबनेल बनाए इससे आपको काफी फायदा होगा।

थंबनेल बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने वीडियो के हिसाब से और टाइटल के हिसाब से किसी अच्छे एडिटर एप्प पर जाकर उसे एडिट कर ले, इसमें ध्यान दे की आपका जो भी वीडियो रहे और जिस भी टॉपिक के बारे में आपने अपने वीडियो में डिस्कसन किए है। उसका एक संक्षिप्त और कैंची सारांश रखना है, जिससे यूजर को पता चले की आपका वीडियो किस विषय में है और आप किस विषय में यूजर को जानकरी देना चाहते है।

मेटा टाइटल लिखना

इसमें आपको अपने वीडियो के टाइटल में एक केचि टाइटल रखना होगा। आपका जो भी वीडियो रहे आप उसी तरह का अपना टाइटल रखना यह बहुत जरुरी है आपके वीडियो के लिए।

आप जो भी टाइटल लिख रहे है, उसमे आप कुछ ऐसा टाइटल रखे की जिससे यूजर आपके टाइटल को पढ़ कर आपके वीडियो पर जरूर क्लिक करे, अब ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है की आपका वीडियो किसी और टॉपिक पर हो और आप टाइटल कोई और दो, अगर आप ऐसा करते है तो यह आपके चैनल के लिए बहुत खतरा की बात है।

डिस्क्रिप्शन लिखना

हमारे लिए अगला कदम होगा डिस्क्रिप्शन लिखना, आप अपने वीडियो के लिए सबसे अच्छा और बेहतरीन डिस्क्रिप्शन लिखे जिससे आपके वीडियो में एक संक्षिप्त जानकरी मिले यूजर को।

डिस्क्रिप्शन लिखते वक़्त आप इस बात का purn rup से ध्यान रखे की जो भी डिस्क्रिप्शन आप लिख रहे है वह आपके वीडियो के अनुसार हो , वीडियो डिस्क्रिप्शन लिखते वक्त आपका पहला कदम होना चाहिए की आपको अपना एक संक्षिप्त और सही सही जानकारी लिखना होगा।

अपने वीडियो का SEO करना 

किसी भी प्लेटफॉर्म के लिए सबसे जरुरी होता है SEO अगर आप अपने वीडियो का SEO बेहतरीन तरीके से करते है तो चांस है की आपका वीडियो रैंक करे और व्यू आये।

SEO करने के लिए आप इंटरनेट पर अलग अलग टूल का सहारा ले सकते है जो आपको बेहतरीन SEO कर के देगा। अगर आप किसी टूल्स का सहारा नहीं लेना कहते है तो मेरे लिए आपके पास एक उपय है – आप अपने स्मार्टफोन में में यूट्यूब या फिर क्रोम किसी भी इंटरनेट एक्सपोलर एप्प को इन्कॉग्नेटो MODE में खोल ले और उसके बाद आप अपना कीवर्ड सर्च करे, आप देखेंगे की आप अपने टाइटल के रेलेटेड बहुत से कीवर्ड आएंगे। आप सिम्पली अपने उस कीवर्ड को सेलेक्ट क्र ले और उसे अपने वीडियो में इस्तेमाल करे। इससे आपके वीडियो पर व्यू आने की सम्भवना बढ़ जाएँगी।

अपने चैनल को मुद्रीकृत करना।

इसमें आपको अपने चैनल को एडसेंसे से मुद्रीकृत करना होता है। मुद्रीकृत करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब की कुछ पालिसी है जिसे आपको फूल फील करना होता है, बिना इसके फूल फील किए आप यूट्यूब से नहीं कमा पाएंगे। और उसके बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल पर YPP में शामिल होना होगा ।

YPP में शामिल होने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर कुछ खाश सदस्य और जरुरी के देखे जाने का समय घंटे में जरूर होना चाहिए जैसे की –

जरुरी  शर्तें दूसरी  जानकारी
1 हजार सब्सक्राइबर यूट्यूब चैनल का मान्यता प्राप्त होना और एक पार्टिशित  चैनल
4 हजार घंटे का वॉच टाइम (पिछले 12 महीने में) चैनल पर एक्टिव कंटेंट होना चाहिए
3 हजार घंटे वॉच टाइम यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए बेहद जरुरी
30 लाख शॉर्ट्स व्यू (90 दिनों में) शॉर्ट्स फंड के लिए पात्रता के लिए जरुरी

आप अपने यूट्यूब के करियर में इन बातों को ध्यान में रखते हुए आगे बढे आपको जरूर सफता मिलेगी।

सामान्य FAQ’S-

  • YouTube से पैसा कैसे कमाएं?
  • क्या YouTube से पैसे कमाने के लिए YouTube Partner Program (YPP) में शामिल होना जरूरी है?
  • YouTube चैनल मोनेटाइजेशन के लिए कितने सब्सक्राइबर और वॉच टाइम की आवश्यकता है?
  • YouTube से कमाई के लिए कौन-कौन से तरीके हैं?
  • क्या YouTube पर बिना Ads के भी कमाई हो सकती है?
  • क्या YouTube से कमाई के लिए कोई आयु सीमा है?
  • YouTube पर Content Copyright को लेकर क्या ध्यान रखें?
  • YouTube से होने वाली कमाई का भुगतान कैसे होता है?
  • एक नए YouTube चैनल पर कमाई शुरू होने में कितना समय लगता है?
  • क्या YouTube चैनल के लिए SEO महत्वपूर्ण है?
  • YouTube पर वीडियो अपलोड करने का बेस्ट समय क्या है?
  • क्या YouTube पर वीडियो शेयरिंग से भी कमाई होती है?
  • क्या YouTube पर सफल होने के लिए किसी विशेष विषय को चुनना आवश्यक है
  • YouTube के लिए कौन-से वीडियो सबसे अधिक कमाई करते हैं?

S.Jitendra Kamait is the Author & Founder of the Hindinewsera.com. He has also completed his graduation in B.Sc.in Chemistry . He is passionate about Blogging , Freelancer & Web Developer

Leave a Comment