बिहार में सरकारी नौकरी के लिए करे आवेदन, आवेदन की लास्ट डेट है आज- BPSC 70th CCE 2024 Last Date

By Jitendra Kamait

Updated On:

Join Us

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपको हमारी एक लेख में अगर आप बिहार से है तो आपके लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है, अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है।

खबर में आपको आगे बताते चले की बिहार लोक सेवा आयोग यानी की BPSC की इस साल की 70वं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा है जिसका नाम CCE जिसमे आप भाग लेकर इस अवसर का फायदा उठा सकते है।

इस साल की होने वाली इस परीक्षा में राज्य के भिन्न भिन्न विभागों के लिए सरकरी नौकरी पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी, जिसमे आप भाग लेकर एक सफल नौकरी कर सकते है।

बीपीएससी 2024 की अंतिम तिथि क्या है?

इस साल होने वाली इस परीक्षा BPSC 70th CCE 2024 में बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से 2027 से अधिक खाली पदों के लिए आवेदन की जायेगीं, और आवदेन की आखरी तारीख आज है , अगर आपने पहले इस फॉर्म को नहीं भरे है तो आज भर सकते है, आज इसका लास्ट डेट है।

जो भी केंडिट्स इस फॉर्म को नहीं भरा है वह आज भर, भरने के लिए आप इसके आधिकारिक साइट पर जा सकते है, आपको खबर में आगे बताते चले की इस एग्जाम को एक अनुमानित लास्ट दिसंबर तक लेने की खबर है ।

इसके फॉर्म अगर नहीं भरे है तो इसके लिए हमने निचे गाइड किए है की आप किस तरह से ऑनलाइन अपने कंप्यूटर के माद्यम से कैसे भर सकते है तो ध्यान से इन पॉइंट्स को पढ़े । फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले आपको –

  • BPSC जो इसके आधिकारिक साइट है आप वहां जाए।
  • साइट पर जाने के बाद आपको ढेरों ऑप्शन देख जायेंगे जिसमे से एक होगा “Apply Online” आप इस ऑप्शन पर जाकर आवेदन की फॉर्म को भरे।
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए इसमें कुछ महत्वपर्ण डॉक्यूमेंट लगता है , वह आपको अपने पास रख लेना है , जिसमे आप अपना फोटो, सिग्नेचर, और जो भी जरुरी के डॉक्मेंट होता है, वह आप से माँगा जाएगा।
  • सारी जानकरी फूल फील करने के बाद आपको पेमेंट के लिए पूछा जाएगा , जिसमे आपको जितना भी शुल्क लगता है वह आपको ऑनलाइन कटना होगा अपने UPI या बैंकिंग के जरिए।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आप उसका प्रिंट निकल जो आपको बाद में काम आएगा।

इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरने से लेकर और जो भी महत्वपूर्ण जानकरी है, जैसे उम्र की सिमा, योग्यता, पदों की सांख्य आदि। इनके बारे में एक संक्षिप्त सारांश निचे मौजद है आप एक बार इसे जरूर पढ़े , जैसे की –

मुख्य जानकारी  इसका विवरण
परीक्षा का नाम BPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2024.
पदों की संख्या भिन्न  भिन्न है।
योग्यता स्नातक किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ।
आयु सीमा कम से ल्म 20 साल और अधिकतम आयु इसके अलग अलग पद के लिए ।
आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2024 आज लास्ट डेट
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन किसी भी CSC से
आधिकारिक वेबसाइट BPSC आधिकारिक वेबसाइट

BPSC 70th CCE Prelims Exam 2024

इस एग्जाम के लिए तैयार कैंडिडेट्स के लिए आज आखरी तारिक है, जो भी उमीदवार इस फॉर्म को नहीं भरे है वह भर ले भरने के लिए आप इसके अधिकारी सटे पर जाए जरुरी के डॉक्यूमेंट लेकर ।

How many seats are expected for the 70th BPSC?

खबर में आपको आगे बताते चले की बिहार में भरा जा रहा इस परीक्षा की फॉर्म भरने की आखरी तारिक आज है, जैसे की आपको पता होगा की इस आयोग ने 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई), 2024 में बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 70 नई  खाली पदों को जोड़ा है, व इस प्रकार से इस परीक्षा की यह 70वीं सीसीई के माध्यम से भरी जाने वाली खाली पदों की सांख्य क्रमश: 2027 है , जो की पहले इतना नहीं था , पहले की बात करे तो इसमें कुल 1957 पद था, और इसके बात पुनः और भी बाध्य गया है

70वीं बीपीएससी में कितनी रिक्तियां हैं?

इस साल की होने वाली BPSC परीक्षा की कुल सीट खाली सीटों की सांख्य क्रमश: 2027 है। जो की इधर आके कुछ बाध्य गया है। इस साल की होने वाली इस परीक्षा की यह एक बेहद जरुरी सारांश है।

बीपीएससी 70वीं अधिसूचना 2024 के लिए शुल्क क्या है?

BPSC के इस साल होने वाली परीक्षा की सुलक अलग – अलग वर्ग के लिए अलग अलग है, जिसमे आपको ऑनलाइन भुगतान करना होता है, जैसे की किस केटेगरी के लिए कितना शुल्क है इसका एक मुख्य सारांश निचे दिया गया है आप उसको जरूर पढ़े –

श्रेणी नाम आवेदन शुल्क
सामान्य / बीसी / ईबीसी रु. 600/-
एससी / एसटी / पीएच / सभी महिला रु. 150/-
भुगतान मोड ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान करें

 

बीपीएससी में पासिंग मार्क्स क्या है?

BPSC की पासिंग मार्क क्या है, इसको लेकर अधिकतर कैंडिडेट्स हमेसा कन्फूजन में रहता है। तो आपको बताते चले की यह अलग अलग वर्ग के लिए अलग अलग होता है जिसमे मेल और फीमेल भी शामिल है। जैसे की बीसी – 36.5% दिया गया है, ओबीसी के लिए  – 34% और लास्ट में  सामान्य श्रेणी – 40% दिया गया है ।

सामान्य FAQ’s:-

1. What is BPSC 70th CCE 2024?
2. What are the eligibility criteria for BPSC 70th CCE 2024?
3. What is the exam pattern for BPSC 70th CCE?
4. What subjects are included in the Prelims exam?
5. Is there negative marking in BPSC 70th Prelims?
6. What is the syllabus for BPSC 70th Mains?
7. How to apply for BPSC 70th CCE 2024?
8. What are the application fees?
9. What documents are required for the application?
10. When will the admit card be released?
11. How is the final merit list prepared?
12. What are the best resources for preparation?
13. How long should I study for BPSC CCE?
14. Can candidates from other states apply for BPSC CCE?
15. What is the selection process?
16. Is coaching necessary for BPSC CCE?

Jitendra Kamait

S.Jitendra Kamait is the Author & Founder of the Hindinewsera.com. He has also completed his graduation in B.Sc.in Chemistry . He is passionate about Blogging , Freelancer & Web Developer

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment