Earn money with these 5 ways along with studies: पढाई के साथ साथ इन 5 तरीकों से पैसा कमाए

By Jitendra Kamait

Updated On:

Join Us

हेलो दोस्तों , दोस्तों महंगाई और आधुनिकता के इस दौर में आजकल हर एक वक़्ती पैसा कामना चाहते है , जिसकी जुगत में वह घर के बहार जाकर काम करते है । इसी कड़ी में अगर आप एक विद्यार्थी की जीवन अभी जी रहे है और घर से बहार जाकर पढाई कर रहे है तो पॉकेट मणि के लिए भी कभी कभी घर से डांट पड़ती होगी ।

 

पढाई करने वाले स्टूडेंट भी अपनी पढाई के साथ साथ अपनी पॉकेट मणि की तलाश में रहता है । आज के इस लेख में हम कवर करने वाले है की आप पढाई के साथ साथ वास्तविकता में ऑनलाइन और ऑफलाइन पार्ट टाइम जॉब कर के कैसे अपनी पॉकेट मणि निकल सकते है , तो बने रहिये आप हमारे साथ इस लेख में आगे तक हम इन्ही चीजों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।

ऑनलाइन पैसा कमाने का 5 तरीका

ऑनलाइन पढाई के साथ पैसा कमाने का 5 तरीका निचे दिया गया है, उसे एक बार जरूर पढ़े :-

  • Social Media Assistant

  • Online Teaching.

  • freelancing se paise kaise kamaye.

  • Data Entry Jobs

  •  Translations Writing

Social Media Assistant:-

इस लिस्ट में हमारी पहली पकड़ है , सोशल मीडिया असिस्टेंट , इसमें आपको मुख्य रूप से आपको सोशल मीडिया अकाउंट को सभालना होता है ।social मीडिया के इस दौर में आप सोशल मीडिया से भली भांति परिचित होंगे जैसे की इंस्टाग्राम , फेसबुक यूट्यूब , ट्विटर आदि आदि काम शामिल है इसमें आपको कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालना होता है , या कंटेंट को मैनेज करना होता है ।

इस काम के लिए आपको शयद कही जाना नहीं पड़ेगा , आप इस काम को घर बैठे भी कर सकते है इसमें आपको तकरीबन 4 से पांच घंटे देना होता है । इसके लिए आपको एक सेटअप की जरुरत शायद पद सकता है । इस रेस में आपको बता दूँ ,की कई कंपनी और दुकानदरों वो चाहे ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन अपने प्रोडक्ट को पूछ करने के लिए एक सोशल मीडिया असिस्टेंस रखता है।

Online Teaching.

अगर आप इस फिल्ड में मजबूत है और आपको लगता है की हम पढ़ा सकते है तो आप बेशक यह काम कर सकते है , इस बढ़ती आधुनिकता की और हमेशा से अग्रशर हमारा जीवन सदैव कुछ नए की तलाश में रहता है फिर चाहे वह किसी भी फिल्ड में क्यों न हो या कोई भी काम क्यों न हो । इन्ही सब कामो में से एक काम है टीचिंग का अगर आप में पढ़ने का हुनर है, और आप किसी सब्जेक्ट में अच्छे है तो आप पढ़ने के साथ साथ पढ़ना भी सुरु कर दीजिये । फिर चाहे वह जहाँ कही भी हो ऑफलाइन या ऑनलाइन आप इन दोनों माद्यमो से पैसा कमा सके है ।

पैसा कमाने के लिए आपको अगर आप ऑनलाइन जाना चाहते है तो आपके लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म है यूट्यूब आप यूट्यूब चैनल बना कर उस पर वीडियो उपलोड रेगुलर करिये आपको सफलता जरूर मिलेगा ।

freelancing se paise kaise kamaye.

हमारे इस लिस्ट के तीसरे पायदान पर फ्रीलांसिंग है , फ्रीलांसिंग एक ऐसा माद्यम है जिस पर आप घर बैठे दूसरों के लिए काम करेंगे , जैसे की अगर आपको लिखने का हुनर है तो आपके लिए फ्रीलांसर पर आपके स्किल के हिसाब से काम मिल जाता है जिसको आप घर बैठे कर सकते है इसके लिए आपको कही और नहीं जाना होगा इस कामके लिए आपको अच्छे खाशे पैसे मिल जायेंगे बस आपको 2 से 3 घंटे इस पर काम करना होगा । फ्रीलांसिंग के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म है – fiverr , upwork और freelancer आप इन प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बना कर काम कर सकते है ।

Data Entry Jobs:-

हमारे इस लिस्ट के चौथे नंबर पर है डाटा एंट्री जॉब्स इस पर आप मुख्य रूप से आपको बहुत सरे विदेशी कंपनी जो को डाटा एंट्री के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन काम करवाती है , इस काम के लिए कंपनी आपको एक अच्छी खशी रकम चुकती है । जिससे आपका पॉकेट मणि आराम से निकल जाएगा ।

ऑनलाइन डाटा एंट्री के लिए आपको कही नहीं जाना पड़ेगा जाहिर सी बात है इस काम को आप कही भी कर सकते है घर से या फिर या फिर कही और से , सुरु सुरु में आपको जल्दी काम हो सकता है की नहीं मिले लेकिन आपको धैर्य रखना होगा ।

 Translations Writing:-

अगर आपको भाषा का ज्ञान है तो आपको ट्रांसलेट राइटिंग का काम करना चाहिए इसमें आपको एक से ज्यादा भाषाओ की जानकारी और ज्ञान होना चाहिए इनमे अगर आपको भाषाओ को बोलना और लिखना आता है तो आपके लिए यह काम शानदार होने वाला है ।  इस काम से आप अलग अलग माद्यमो से पैसा कमा सकते है ।

 

स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

जी हाँ , स्टूडेंट घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते है। ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने के लिए जरुरी नहीं है की आपके पास कोई राकेट साइंस की जानकारी हो, आप किसी भी फिल्ड में हो और जो आपको बेहतर से बेहतरीन आता हो उस पर काम करिये ।

ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने के लिए आप ऑनलाइन तरह तरह के काम कर सकते है जिसमे युट्यूबर बनाना, टीचर बनाना, गेमर बनाना, ब्लॉगर बनाना और एक अच्छा फ्रीलांसर बनाना आदि काम शामिल है, आप घर बैठे आसानी से कमाई कर सकते है।

स्टूडेंट फोन से पैसे कैसे कमाए?

स्टूडेंट अपने स्मार्टफोन से भी पैसा कमा सकता है , बशर्ते इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए। स्टूडेंट ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए अलग अलग प्रक्रियांओं में भाग ले सकता है जैसे की फ्रीलांसिंग करना, ब्लॉग्गिंग करना और यूट्यूब पर काम करना आदि।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं 2025 में?

महिलाएं भी घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते है। ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए जरुरी है आपके पास कोई स्किल होना चाहिए, आपको जो भी काम आता है ऑनलाइन आप वह काम करिये आपको सफलता जरूर मिलेगी।

 

सामान्य FAQ’S :-

  • सोशल मीडिया असिस्टेंट बनने के लिए क्या स्किल्स जरूरी हैं?
  • क्या सोशल मीडिया असिस्टेंट की नौकरी घर से की जा सकती है?
  • ऑनलाइन टीचिंग कैसे शुरू करें? क्या इसे फुल टाइम कर सकते हैं?
  • यूट्यूब पर ऑनलाइन टीचिंग शुरू करने के लिए क्या करना होगा?
  • फ्रीलांसिंग के लिए कौन-कौन से प्लेटफॉर्म सबसे अच्छे हैं?
  • क्या फ्रीलांसिंग में बिना अनुभव के भी काम मिल सकता है?
  • डाटा एंट्री जॉब्स क्या होती हैं, और इसके लिए कौन-कौन सी स्किल्स चाहिए?
  • डाटा एंट्री के लिए कौन-कौन सी विश्वसनीय वेबसाइट्स हैं?
  • ट्रांसलेशन राइटिंग शुरू करने के लिए किन भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए?
  • ट्रांसलेशन जॉब्स कहां से प्राप्त कर सकते हैं?
  • क्या ट्रांसलेशन राइटिंग फ्रीलांसिंग के जरिए की जा सकती है?

Jitendra Kamait

S.Jitendra Kamait is the Author & Founder of the Hindinewsera.com. He has also completed his graduation in B.Sc.in Chemistry . He is passionate about Blogging , Freelancer & Web Developer

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment