नमस्ते दोस्तों , दोस्तों पैसा कामना कौन नहीं चाहता है, और पैसा कमाने के लिए लोग तरह तरह के काम करता है, कोई रोजमर्रा के दिनचर्या में ऑफिस जाता है तो कोई पूरा दिन मजदूरी करता है। लेकिन इन्ही लोगो के बिच में से एक ऐसा आदमी होता है जो स्मार्ट तरीके से घर बैठे पैसा कमाता है।
देखिए पैसा कमाने का हज़ार तरीका है घर बैठे बस आपको पता होना चाहिए की किस से पैसे कमाइए और कैसे पैसा कमाए, इन सब तरीकों में से एक बेहद ही पॉपलुआर तरीका है युट्यूबर बनाना, युट्यूबर बनाने के लिए आपके पास किसी डिग्री होने की जरुरत नहीं है।
एक सफल युट्यूबर बनाने के लिए आपको क्या क्या करना चाहिए आज के लेख उसी पर है। तो आप बने रहिये हमारे साथ इस लेख में आगे तक हम इस लेख में हम विशेष रूप से किन्ही ऐसे 5 तरीको के बारे में बात करेंगे जिससे आप एक सफल युट्यूबर बन सकते है, जिसमे हमने कुछ पॉइंट्स को शामिल किया है आइए जानते है की कौन कौन सा पॉइंट है :-
- एक सफल युट्यूबर बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक Unipue Or Fresh YouTube Channel नाम को सिलेक्शन करना होगा?
- आपको अपने यूट्यूब चैनल पर एक पर्टिकुलर नीच पर फ्रेश और यूनिक वीडियो उपलोड करना होगा?
- अपना एक सदस्य बेस को बनाना होगा?
- अपने यूट्यूब चैनल पर YPP के शर्ते को पूरा करना होगा? आदि काम शामिल है।
आइये जानते है एक एक कर के?
एक सफल युट्यूबर कैसे बने?
एक सफल युट्यूबर बनाने के लिए जरुरी नहीं है की आपके पास महंगा महंगा डिवाइस हो आप अपने स्मार्टफोन के माद्यम से भी सुरु कर सकते है, आज कल जो स्मार्टफोन आता है उसका कैमरा लाजवाब होता है, तो कोई जरुरी नहीं है महंगे कैमरा की।
दूसरी बात अगर आपको यूट्यूब पर सफल होना है तो आपको पेसेंस रखना होगा, ऐसा नहीं है की आज आपने यूट्यूब चैनल बनाया और उस पर काम करना सुरु किया और आप सोच रहे है की अगले महीने ही आप पैसा कमाने लगेंगे तो आप बिलकुल गलत है।
एक सफल युट्यूबर बनाने के लिए आपको बहुत पेसेंस रखना होगा । आपको धैर्यपूर्वक अपने चैनल पर अपने नीच के हिसाब से काम करना होगा, जितना यूनिक और फ्रेश आपका कंटेंट होगा उतना ही चांस है आपके वीडियो वायरल जाने की।
Unique YouTube Channel Name.
सुसरु करते है हम अपने पहले पॉइंट्स से तो इसमें खाश कर अपने यूट्यूब चैनल का कुछ ऐसा यूनिक और फ्रेश यूट्यूब चैनल का नाम रखना होगा जिससे लोगों को पढ़ने और बोलने में कोई दिक्कत न हो , ध्यान रखना आपके यूट्यूब चैनल का नाम नहुत बड़ा भी नहीं होना चाहिए और एकदम से छोटा भी नहीं होना चाहिए।
यूट्यूब चैनल का नाम जेनरेट करने के लिए एक बेहतरीन टूल है जिसका नाम है https://www.wix.com/tools/business-name-generator/industry/youtube-name-generator इसके माद्यम से आप अपने यूट्यूब चैनल का एक फ्रेश और यूनिक नाम जेनेरेट करवा सकते है ।
YouTube Channel Category का सिलेक्शन करे?
सबसे जरुरी बात आप अपने यूट्यूब चैनल पर किस तरह का कंटेंट दिखना चाहते है या फिर पब्लिश करना करना चाहते है उसका पूरा पूरा ध्यान रखे, आपको जिस भी केटेगरी में रूचि हो आप वह केटेगरी सेलेक्ट कर ले जिसमे से आपको बहुत सारा कैटोगरी मिल जाइएगा जैसे की एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी , व्लॉग आदि केटेगरी शामिल है।
आप अपने रूचि के हिसाब से केटेगरी सिलेक्शन करने के बाद आप नियमित रूप से उस पर काम करना सुरु कर दीजिए आपको एक न एक दिन बेहतर रिजल्ट मिलेंगे, जिससे आपको भविस्य में काफी फायदा होने वाला है।
High quality वाले videos बनाएं।
आप जब भी अपना वीडियो बनाए तो इस बात का ध्यान रखे की आपका वीडियो फ्रेश हो कोई ब्लर या इधर उधर हिलता डुलता नहीं हो एकदम स्पस्ट और सटीक हो, जिसके लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन या कैमरा को किसी स्टेबल जगह पर रख दे और फिर सीधे समाने आकर अपने वीडियो का प्रेजेंटेशन दे की आपको उस वीडियो में मुख्य रूप से क्या करना है और क्या दिखना चाहते है लोगों को।
आज कल जो स्मार्टफोन आता है उसमे भी हाई केल्टी का वीडियो रिकॉर्ड होता है, रिकॉर्ड होने के बाद आप अपने यूट्यूब वीडियो को किसी अच्छे से प्लेटफॉर्म पर जाकर उसे एडिट करे , जगह जगह पॉइंट आउट करे।
Video में आपका फेस दिखाए।
आप जो भी वीडियो बना रहे है उसमे आपको अपना फेस दिखना जरुरी है, हालाँकि ऐसा नहीं है की आप फेस दिखयेंगे तो ही आपका चैनल ग्रो होगा वरन इनका उल्टा भी है , कुछ यूट्यूब चैनल फेस लेस और कुछ यूट्यूब चैनल के वीडियो में आपको फेस और वौइस् दोनों ही नहीं मिलेंगे ।
युट्यूबर बनाने के लिए जरुरी नहीं है की आप फेस दिखाओ, प्राइवेसी रीजन की वजह से नहीं दिखना चाहते है तो मत दिखाइए। और अगर आप फेस दिखा कर काम करते है तो आपका फेस वेल्यू बढ़ता है । इससे आपका यूट्यूब चैनल ग्रो होने की सबंभाने बढ़ जाती है।
YouTube Thumbnail.
और सबसे जरुरी बात अगर आपने अपने वीडियो में थंबनेल नहीं लगाया तो आपका यूट्यूब वीडियो की केल्टी गिर जाता है इससे आपको बहुत लॉस होगा, आपके वीडियो पर कोई क्लिक नहीं करेगा, आपका वीडियो का CTR आदि गिरा हुआ रहे।
इसीलिए यूट्यूब वीडियो में , वीडियो का थंबनेल जरूर लगाए , थंबनेल बनाने के लिए आपको बहुत सारे एप और टूल्स मिल जायेंगे जिसमे से एक एप पिक्सेलाब और दूसरा कानवा है, आप इन दोनों एप के जरिए एक अच्छा और बेहतरीन यूट्यूब थंबनेल बना सकते है।
YouTuber से पैसे कैसे कमाए.
और लास्ट में अगर आप इन सब कंडीशन को फुल फील कर लेते हो तो आप यूट्यूब पर सफल हो जाओगे, इसी क्रम में अगर आप एक बार सफल हो गए तो आप यूट्यूब से अच्छी खशी कमाई कर सकते है अलग अलग तरीकों से।
सामान्य FAQ’s :-
यूट्यूबर बनने का मतलब क्या है?
2. युट्यूबर बनाने के लिए क्या जरुरी होता है ?
3. सफल यूट्यूबर बनने के लिए पहला कदम क्या होना चाहिए?
4. यूट्यूब चैनल के लिए कैटेगरी चुने ?
5. स्मार्टफोन से वीडियो बना सकता हूँ?
6. वीडियो की गुणवत्ता महत्वपूर्ण
7. क्या अपने चेहरे को वीडियो में दिखाना जरूरी है?
8. थंबनेल का क्या महत्व है?
9. धैर्य रखना चाहिए?