एक सफल YouTuber कैसे बनें और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ:How to become a successfull YouTuber & Earn Money Online

By Jitendra Kamait

Updated On:

Join Us

नमस्कार दोस्तों , दोस्तों आज कल हर एक सपना हो गया है की वह इंटरनेट से पैसा कमाए , और बहुत से लोग इंटरनेट से अच्छा खाशा पैसा कमा रहे है चाहे फिर वह किसी भी नीच की क्यों न हो वह अगर इंटरनेट पर काम कर रहा है तो वह जरूर इंटरनेट से पैसा कमा रहे है ।

इंटरनेट से पैसा कामना या फिर अन्य किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पैसा कामना आसान बात है , अगर वह व्यक्ति को पता चल जाये की इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए । आज बहुत से लोग पार्ट टाइम या फिर कह ले की फुल टाइम इंटरनेट पर काम कर के पैसा कमाता है।

हम आज के इस लेख में बात करेंगे की आप इंटरनेट और अन्य सोशल मीडिया जैसे की यूट्यूब इन से पैसा कैसे कमा सकते है , देखिये अगर आपके पास हुनर है तो आप कही भी सफल हो सकते है ।

सफल होने के लिए जरुरी है की आप उस चीज को समझो टारगेट अडीयन्सस को समजे की वह आपसे क्या चाहता है और तब आप अपने हुनर से उसको कही न कही बेनिफिट पहुचाओ और लोगों के रूचि के हिसाब से टाइम टु टाइम अपने आप को और अपने कंटेंट में बदलाव लाये ।

एक सही नीच कसेलेक्शन करते वक़्त आपको बहुत से ऐसी बातों को ध्यान में रखना होता है जो की बहुत जरुरी होता है , एक सही नीचेस का सिलेक्शन करते वक़्त आपको इस बात पर ध्यान देना होगा की आपका इंट्रेस्ट किस पर है और आप किस नीचेस पर अच्छा पर्फोर्मस कर सकते है। ऐसा ना हो की आपका इंट्रेस्ट पढ़ाने में हो और आप कॉमेडी का पर्दर्सन कर रहे हो, तो ध्यान रखना।

  • ORIGINAL  CONTANT :-

हमेशा आप ओरिजनल कंटेंट पर ध्यान दे व इस बात पर भी ध्यान दे की आपका कंटेंट जितना बेहतर होगा उतना ही चांस है वीडियो वायरल होने की तो क्विलटी पर ध्यान दे क्वेन्टिटी पर नहीं।  जो भी आपका वीडियो रहे उसमे आप अच्छी तरह से ऑडियो के मिक्सिंग पर ध्यान दे व एक अच्छे एडिटर अप्प पर जाकर अपना वीडियो एडिट करे।

  • REGULAR VIDEO UPLODE:-

आप जिस भी केटेगरी पर काम कर रहे है दिन देने योग्य बात यह है की आप उस पर लेगुलर काम करिये व रेगुलर वीडियोस अपलोड करिये इससे आपके वीडियो का रिच इम्प्रैशन आदि बढ़ेगा।

ऐसा बिलकुल नहीं करना है की आपको एक दिन वीडियो अपलोड करनी है और 2-3 दिन नहीं करनी है, अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका रिच , इम्प्रेस्सेन CTR आदि सब डाउन हो जायेंगे, तो इस बात का ध्यान रखे। आप अपने वीडियो अपलोड करे की एक शेड्यूल बना लीजिए की आपको दिन में कब वीडियो अपलोड करनी है।

  • CONTENT PLANE:-

कंटेंट का प्लान करना, मुख्यतः आपका अगला वीडियो किस टॉपिक इस पर होगा व आप अपने ऑडियंस को किस तरह के टॉपिक से रूबरू करवाएंगे इसका ध्यान रखे , एक अच्छी कंटेंट प्लान आपके लिए बेहद ही कामगार सभीत होगा।

आपका जो भी वीडियो रहे उसका एक पहले से चार्ट सीट तैयार कर ले व नियमनुसार उस पर रेगुलर काम करते रहिए इससे आपको काफी फायदा होगा भविष्य में।

  • VIDEO S.E.O :-

वीडियो S.E.O. । में आप इस बात पवार ध्यान दे की आपका वीडियो मुख्य रूप से किस टॉपिक पर है व जिस पर्टिकुलर टॉपिक पर आपका वीडियो रहे उसी के रिलेटेड आपको उसका S.E.O. करना होगा , बेहतरी S.E.O. करने के लिए आपको इंटरनेट पर काफी अच्छे अच्छे टूल्स मिल जायेंगे ।

मैं आपको एक का सुझाव देता हूँ – मान लेते है की आपका टॉपिक है की ‘यूट्यूब चैनल कैसे बनाए’ तो इसके लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब को इनकॉइनेटो मोड में खोल लेना है और सर्च करना है ‘यूट्यूब चैनल कैसे बनाए’ आप देख्नेगे की उसके रेलेटेड आपको ढेर सारा कीवर्ड मिल जायेंगे जिससे आप बेहतर S.E.O. कर पाएंगे।

  • ATTRACTIVE THUMBNAIL :-

आपका जो भी टॉपिक रहे उसी टॉपिक के रेलेटेड आपको थंबनेल बनाना है, किसी भी वीडियो को वायरल होने में थंबनेल का बहुत बड़ा योगदान होता है तो इस बात का ध्यान रखना होगा की जो भी आपका टॉपिक रहे उसी के रेलेटेड आपको हाई केल्टी का थंबनेल बनाना। थंबनेल बनाने के लिए आपको ऑनलाइन बहुत से एडिटर अप्प मिल जायेंगे उदाहरण के लिए आप पिक्सलाब का सहारा ले सकते है थंबनेल बनाने के लिए।

  • ENGAGING VIDEO :-

जो भी आप वीडियो बना रहे हो ध्यान रखना की वह ऑडियंस को कही ना कही कुछ जानकारी पंहुचा रहे हो जैसे की अगर आपका वीडियो एंगेजिंग होगा तो आपको काफी रिच और इम्प्रेसन मिलेंगे और आपका CTR भी हाई रहेगा।

  • CHAT WITH AUDIANS :-

आप हमेशा अपने दर्सको के लिए तैयार रहिये व आपसे अगर आपके दर्शककुछ पूछ रहे हो तो उसका उत्तर देना आपकी प्राथमिकता हो जाती है इससे ऑडियंस को भी लगता है की वह जिस चैनल का सिलेक्शन किया है वीडियो देखने के लिए वह उसी के लिए है। आप जब भी लाइव आओ या फिर कुछ भी पोस्ट करो यूट्यूब पर तो ऑडियंस के सवालो  का जवाब भी देते रहे ।

  • ANALYTICS VIEW .

एनालिटिक्स व्यू में आप इस बात पर ध्यान दे की आपका कोण सा वीडियो वायरल गया है या फिर किस वीडियो पर अच्छी खशी व्यू है, सेम आपको वैसा ही करना है जो भी वीडियो आपका अच्छा पर्फोर्मस करे उसी के रिलेटेड आप वीडियो बनाए आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।

  • Patience :-

आप अपने यूट्यूब चैनल पर तभी सफल होंगे जब आप पेशेंस रखेंगे, हो सजकता है शुरुआती दिनों में आपको काफी संघर्ष करना पड़े आपके वीडियो पर व्यू ना आये आपका वीडियो वायरल ना हो आदि । लेकिन आपको इन सबके बावजूद पेशेंस रखना होगा और निरंतर वीडियो बनाना होगा आप जरूर सफल होंगे।

आज का जो टॉपिक है वह है की आप यूट्यूब या फिर कह ले अन्य सोशल मीडिया से आप पैसा कैसे कमाए तो इसको सुरु करने के लिए हमने पहले कुछ जरुरी बाते को रखा है जिसको आपको एक बार जरूर बढ़ना चाहिए की यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए । जैसे में :-

HIGHLIGHT POINTS :-

  • सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनल खोला होगा ।
  • आपको अपने हिसाब से एक कैटेगेरी को सलेक्ट करना होगा ।
  • आपको अपने यूट्यूब चैनल पर आपका पहला वीडियो कोण सा होगा ये डिसाइड करना होगा ।
  • जब भी आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाये तो ध्यान रखे की आपका वीडियो हाई क्वालटी में हो ।
  • वीडियो बनाने के बाद आप अपने वीडियो का SEO और वीडियो का डिस्क्रिप्शन एक अच्छे से फॉर्मेट में लिखे जो सूटेबल हो ।
  • याद रखे की आप हमेशा एक अच्छा और अंगेजिंग कंटेंट बनाये जो की दरसक देखने के लिए बेताब रहे जिससे वीडियो का स्तर भी बढ़ेगा ।
  • अगर आपको पास कैमरा नहीं है तो आप मोबाइल फ़ोन से भी एक अच्छी खशी वीडियो बना सकते है , और आज कल स्मार्टफोन लगभग हर किसी के हाथ में दिख जाता है ।
  • अपने यूट्यूब चैनल पर आप हमेशा कम्युनिटी पोस्ट के जरिये आप अपने ऑडियंस से जुड़े रहे और उनसे पूछे की आपको क्या पसद है और उसके मुताबिक आप वीडियो बनाये आप जरूर सफल होंगे ।
  • आपको अपने यूट्यूब चैनल से पैसा कमाने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को मुद्रीकृत करना होगा ।
  • यूट्यूब की एक शर्त है की आप YPP यानी की यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा तभी बन सकते है जब आप यूट्यूब के शर्ते और उसकी क्रूटेरिया को पूरा कर लेते है ।
  • यूट्यूब की क्रिटेरिया है की आपके चैनल पर 3,000 घंटे का पब्लिक वाच टाइम होना चाहिए लास्ट 365 दिनों में और आपके शार्ट वीडियो पर 30 लाख व्यू होना चाहिए लास्ट 90 दिनों में 
  • दूसरा क्रिटेरिया है की आपको वीडियो को 4,000 का पब्लिक वाच टाइम होना चाहिए वो भी लास्ट 365 दिनों में और आपके शार्ट वीडियो पर 100 लाख शार्ट व्यू होना चाहिए लास्ट 90 दिनों में ।

यूट्यूब पर सफल हो कर आप आसानी से पैसा कमा सकते है बरसते आप में वो हुनर होना चाहिए , एक बार अगर आप यूट्यूब पर सफल हो जाते है और अगर आपका यूट्यूब चैनल बड़ा हो जाता है तो आप अपने वीडियो में किसी कंपनी का प्रोडक्ट या फिर वह कुछ भी हो सकता है का परमोसन करके उससे एक अच्छा खाशा पैसा ले सकते है ।

एक बार यूट्यूब पर सफल होने के बाद आप कई तरीके से पैसे कमा सकते है, और यही नहीं अगर एक बार आपका फेस वैल्यू बन जाता है तो आपको बचा बचा भी पहचने लगेगा इसे आपके यूट्यूब चैनल को और भी बूस्ट मिलेगा ग्रो होने के लिए ।

इसमें हमने कवर किया है-
  • यूट्यूब चैनल बनाएँ: सबसे पहले यूट्यूब चैनल खोलें।
  • एक कैटेगरी चुनें: अपनी रुचि और स्किल के हिसाब से एक श्रेणी का चयन करें।
  • पहला वीडियो प्लान करें: पहला वीडियो कौन सा होगा, यह तय करें।
  • वीडियो की गुणवत्ता पर ध्यान दें: वीडियो की गुणवत्ता उच्च होनी चाहिए।
  • वीडियो का SEO और विवरण करें: वीडियो का SEO और डिस्क्रिप्शन अच्छे से लिखें।
  • अंगेजिंग कंटेंट बनाएँ: दर्शकों के लिए हमेशा आकर्षक और रुचिकर कंटेंट बनाएं।
  • स्मार्टफोन से वीडियो शूट करें: अगर आपके पास कैमरा नहीं है, तो मोबाइल से वीडियो बना सकते हैं।
  • ऑडियंस से जुड़े रहें: कम्युनिटी पोस्ट के माध्यम से अपने दर्शकों से जुड़े रहें।
  • चैनल मुद्रीकृत करें: यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करें और YPP (YouTube Partner Program) के लिए योग्य बनें।
  • YPP क्राइटेरिया: 3,000 घंटे का पब्लिक वॉच टाइम या 30 लाख शॉर्ट व्यू (90 दिनों में), या 4,000 पब्लिक वॉच टाइम और 100 लाख शॉर्ट व्यू।

 

सामान्य FAQ’s :-

  • यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?
  • कौन सी कैटेगरी का चुनाव करना चाहिए?
  • पहले वीडियो के लिए क्या तैयारी करनी चाहिए?
  • यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही तरीका क्या है?
  • वीडियो के लिए अच्छा SEO कैसे करें?
  • मोनेटाइजेशन कैसे शुरू करें?
  • अगर कैमरा नहीं है, तो वीडियो कैसे बनाएं?
  • यूट्यूब से कितने तरीके से पैसे कमा सकते हैं?
  • अपने चैनल को जल्दी कैसे बढ़ाएं?
  • यूट्यूब के नए क्राइटेरिया क्या हैं?

 

 

Jitendra Kamait

S.Jitendra Kamait is the Author & Founder of the Hindinewsera.com. He has also completed his graduation in B.Sc.in Chemistry . He is passionate about Blogging , Freelancer & Web Developer

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment