नमस्कार दोस्तों सवागत है आपको हमारी एक और नए पोस्ट में जिसमे हम आपको बताएंगे की आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते है, व किन किन माध्यमो से पैसा कमा सकते है।
दोस्तों ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए लोग तरह तरह के काम करते है कोई किसी प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनता है तो कोई किसी के लिए लेख लिकते है और आसानी से पार्ट टाइम काम करके पैसा कमाते है।
ऑनलाइन के इस दौर में आज हम इसी टॉपिक पर चर्चा करेंगे की आप किस तरह से आसानी से अपना थोड़ा सा टाइम निकल कर गूगल प्ले स्टोर से पैसा कमा सकते है जिसमे पूरी डिटेल से चर्चा होंगी।
इस लेख में आगे बढ़ने से पहले आपको इस बात को जान लेना अति आवश्यक हो जाता है की प्ले स्टोर किसे कहते है, और प्ले स्टोर पर क्या काम होता है व किस तरह से यहाँ काम करके पैसा कमा सकते है।
Google Play Store क्या है?
गूगल प्ले स्टोर गूगल का ही एक सर्विस प्लेटफॉर्म है जहाँ आप इंटरनेट के माद्यम से कुछ भी खोजते है या जो भी जरुरत के एप्लीकेशन लगता हो आप उसे डौन्लोड करते है, किसी भी एप्लीकेशन को डौन्लोड करना, इ बुक्स आदि की खरीदी बिक्री आप यहाँ कर सकते है।
ऑनलाइन की इस दुनिया में गूगल प्ले स्टोर सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और अपना सर्विस लोगों को सर्व कर रहा है, आपको यह एप्लीकेशन की मदद से अलग अलग सर्विस करोड़ सकते है जैसे की – एप्लिकेशन, गेम, बुक, म्यूजिक और फिल्म आदि डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर आप किसी भी एप्लीकेशन को ढूंढ कर इनस्टॉल कर सकते है जो आपके काम का होगा।
सुश्रुआती दौर में आपको गूगल के इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस पर अपना एक अकाउंट बनाना होता है जिसमे आप अपने स्मार्टफोन में जो मेल होता है आप उसी के माद्यम से इसमें अपना खता बना ले।
जब आप अपने स्मार्टफोन या इतर प्लेटफॉर्म पर गूगल प्ले स्टोर पर अपना अकाउंट बनान लेते है तब जाकर आप किसी भी एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते है, उपलब्ध एप्लीकेशन को अपडेट्स कर सकते है और तरह तरह के टास्क आदि, को पूरा कर सकते है।
गूगल प्ले स्टोर पर आपको अपनी पसंद की लगभग हर एप्लीकेशन मिल जायेंगे पढ़ने के लिए बुक्स मिल जायेंगे, देखने के लिए वीडियो एप्लीकेशन आदि मिल जायेंगे, और खेलने के लिए ऑनलाइन कोई वीडियो गेम मिल जायेंगे।
Google Play Store से पैसे कैसे कमाए?
अब बात कर लेते है हम की आप ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर से पैसा कैसे कमा सकते है, जैसा की आपको पता है की गूगल प्ले स्टोर एक बहुत बड़ी प्रोडक्शन श्रोत है जहाँ से आप अपने मनचाहे किसी भी एप्लीकेशन को डौन्लोड करके यूज कर सकते है।
गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ो यूजर हर दिन अपने कामो को लिए करते है, तो जाहिर सी बात है, अगर किसी प्लेटफॉर्म को करोड़ो यूजर्स रोजाना इस्तेमाल करते है तो उसमे कमाने का श्रोत भी होगा।
एक उद्धरण के अनुसार अगर आपको किसी एप्लीकेशन की जरुरत पड़ती है तो आप प्ले स्टोर पर जाकर उस एप्लीकेशन को साइड अपने स्मार्टफोन या इतर डिवाइस में डौन्लोड कर लेते है, एप्लीकेशन के इस क्षेत्र में लगबघ कुछ एप्लीकेशन तो बिलकुल फ्री रहता है लेकिन आपको कुछ एप्लीकेशन के लिए चार्ज देना होता है, फिर चाहे वह चार्ज आप सीधे प्ले स्टोर में प्ले स्टोर पर ही देना होता है, अन्यथा आपको एप्लीकेशन में किसी एडवांस फीचर्स को उसे करने के लिए आपको वह चार्ज देना होता है, तो इस प्रकार से कमाई होता है, गूगल प्ले स्टोर पर।
अपना एप्लीकेशन पब्लिश करे गूगल प्ले स्टोर पर।
इस लिस्ट में आप यह भी काम कर सकते है ऑनलाइन पैस कमाने के लिए। अगर आपको एप्लीकेशन डेवलप करना आता है तो आप बखूबी अपना एप्लीकेशन डेवलप कर के और उसे प्ले स्टोर पर पब्लिश कर के आसानी से पैसा कमा सकते है।
गूगल प्ले स्टोर पर अपना एप्लीकेशन को पब्लिश कर अच्छी कमाई कर सकते है। बशर्ते आपको इसके लिए इसके कुछ बेहद और महत्वपूर्ण pahluno पर ध्यान देना होगा तब जाकर आप अपना एप्लीकेशन डेवलप कर सकते है, अन्यथा नहीं।
एप्लीकेशन को डेवलप करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले डेवलपर कंसोल में रजिस्टर करना होगा। उसके बाद आपका जो भी अप्प्लिकतिओन से रहे आप पब्लिश कर सकते है।
इस काम को करने के लिए एक और अहम् बात है जो आपको करना पड़ेगा और वह है, आपको इसमें अपने ऐप के लिए एक वैध लाइसेंस हाशिल करनी होगी, तत्पश्च्यात आपको यह रजिस्ट्रेसन आपके एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश करने की इजाजत देती है।
हमारा अगला पहलु है मुद्रीकृत करना और उससे पैसा कामना, इसमें आप जो भी एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करते है तो आप इसे मुद्रिकारित भी कर सकते, इसमें मुद्रीकृत करने के लिए दो तरीका है, पहला तरीका इसका यह है की – एप्लीकेशन खरीद के रूप में है, जहां आप अपने यूजर्स से अपने ऐप के लिए पैसे वसूल सकते हैं। और दूसरा तरीका है कमाने का वह है एड्स का, आप एड्स के थ्रू अच्छी कमाई कर सकते है बशर्ते इसमें आपको अपने अप्प्लिकतिओन में एड्स शो करवाने होने और तब जाकर आप पैसा कमा सकते है।
सब्सक्रिप्शन मॉडल तैयार करना और उससे पैसा कामना
कमाने के इस लिस्ट में हमारा अगला पहलु है सब्सक्रिप्शन मॉडल को तैयार कर के पैसा कामना। आपने जो भी अप्प्लिकतिओन गूगल प्ले स्टोरे पर पब्लिश किये उसमे आप अपने सर्विस को लेकर चार्ज भी कर सकते वह मंथली बेसेस पर भी हो सकता है और सालाना बेसेस पर भी हो सकता है, यह आप पर डिपेंड करता है।
उद्धरण के लिए अगर आपने कभी हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम जैसे अप्प्लिकतिओन को उसे किये है तो आपको पता होगा की सब्सक्रिप्शन मॉडल क्या होता है, और सब्सक्रिप्शन मॉडल किस तरह से काम करता है, उसमे बेसिकली जो भी यूजर उसके एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है उसके द्वारा प्रोवाइड किए गए कंटेंट को देकते है तो वह एप्लीकेशन इसके लिए उससे मंथली या फिर वार्षिक सब्सक्रिप्शन का फीस चार्ज करते है।
अगर आपका एप्लीकेशन भी कुछ इसी तरह का है यह आप इसी तरह का कंटेंट अपने एप्लीकेशन पर रखते है तो आप भी यूजर से मोन्थली या फिर वार्षिक आय के लिए चार्ज कर सकते है, जिससे आपकी कमाई होंगी।
Conclusion
अगर आप भी गूगल प्ले स्टोर से पैसा कामना चाहते है तो बिलकुल कमा सकते है। गूगल प्ले स्टोर आज के इस इंटरनेट के युग में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसके माद्यम से आप अपना सर्विस दे या लेकर अच्छी कमाई कर सकते है।
आप चाहे तो इसमें अपना कोई सर्विस दे सकते है या फिर अपना कोई एप्लीकेशन को लांच कर के अच्छी कमाई कर सकते है, अगर आप कामना चाहते है तो आप इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए प्ले स्टोर पर काम करिए आपको सफलता जरूर मिलेगी।
सामान्य FAQ’s:-
- Can I earn money directly from the Google Play Store?
- What are the main ways to make money on Google Play?
- How do in-app purchases work?
- What is Google AdMob?
- How much commission does Google take?
- What types of ads can I use with AdMob?
- Are there specific policies I should follow for monetization?
- How long does it take to start earning from an app?
- Do I need a developer account to upload apps?
- Can I earn through app subscriptions?
- What is the Google Play Console?
- Can I make money from games on Google Play?
- How does the Google Play Store pay developers?
- What are microtransactions?
- Are there tools to help me analyze revenue performance?
- Can I earn money without publishing paid apps?