नमस्कार दोस्तों, दोस्तों आधुनिक युग की शुरुआत हमारे मानव जीवन में काफी पहले ही हूँ चुकी है। और इस आधुनिकता के युग में इंसानो का हर तरह से रहने के लायक बनाया है मशीनों ने, और हम इन्शानो की जरूरतों ने। ChatGPT
आधुनिकता के इस दौर में AI हमारे लिए एक वरदान साबित हो रहा है, जब तक की उसका दुरूपयोग नहीं किया जाए, आज के इस आधुनिक तकनीक की दिशा देख रेख में AI कुछ तरह से बनी है की वह कोई भी काम कर सकते है।
हमारे जीवन का कोई भी काम हो चाहे वह छोटी से छोटी काम हो या बड़ी से बड़ी काम हो AI चुटकियों में कर देता है। आजकल AI का सहारा लेकर आप तरह तरह के काम कर सकते है, अपने डेली लाइफ के छोटे मोठे काम करवा सकते है।
आर्टिफीसियल इंटेलिजेन्स के इस दुनिया में एक और करनामा और क्रांति बनकर आया है ChatGPT , ChatGPT को OpenAI के द्वारा विकसित और डेवलप किया गया है। और अभी ChatGPT का इस्तेमाल हमारे भारत सहित दुनिया भर में किया जा रहा है।
बताते चले की अगर आपक पास रन कोशल और बुद्धिमत्ता है तो आप ChatGPT का सहारा लेकर अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है, क्या है इसकी पूरी प्रोसेस आज की लेख में इसी विषय पर चर्चा करेंगे तो बने रहिये हमारे साथ इस लेख में आगे तक।
ChatGPT क्या है, और इनसे आप क्या क्या काम ले सकते है ?
ChatGPT एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस है जिसको सोर्ट्स में AI कहते है इस AI से आप तरह तरह के सवाल पूछ सकते है जिसका यह बखूबी उत्तर देगा, आप चाहे कोई भी सवाल पूछो यह इसका एक सार्थक उत्तर देने में सामर्थ्य रखता है।
इससे आप रोजमर्रा के दिनचर्य में शामिल कर सकते है एक असिस्टेंट की तौर पर और यह आपके रोज़ाना के छोटे मोटे टास्क भी करवा सकते हो जैसे ईमेल लिखवाना, होमवर्क करवाना, किसी डॉक्यूमेंट में कुछ बदलाव करवाना टेबल बनाना होमवर्क करना या कोई लेटर लिखवाना आदि काम यह बखूबी कर देगा ।
बता दूँ की रोजमर्रा के काम में आप ChatGPT का सहारा ले सकते है और यही नहीं आप ChatGPT का इस्तेमाल करके आसानी से पैसा भी कमा सकते है, ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आप इस AI का सहारा ले सकते है।
ChatGPT की शुरुआत कब हुई तो बताते चले की साल 2015 में एक बड़े उद्योग पति एलोन मस्क और इसके साथ सेम ऑल्टमैन के द्वारा OpenAI जो की AI रिसर्च करने वाली कंपनी की शुरुआत की गई थी। इसकी मदद से न केवल आप पढाई कर सकते है वरन आप इससे कमाई भी कर सकते है।
ChatGPT से कमाई करने के लिए क्या क्या श्रोत है इस पर चर्चा कर लेते है और आपको बता दूँ की इस पर आप मेहनत करे आसानी से पैसा कमा सकते है तो चलिए सुरु करते है –
होम वर्क करना
आपको बता दूँ की अगर आप एक स्टूडेंट है तो बखूबी इससे काम ले सकते है। आपको बता दूँ की भारत में ही नहीं बल्कि पुरे दुनिया भर में ऐसे स्टूडेंट भरे पड़े है जो अपने स्कूल कॉलेज के का काम करते है, लेकिन जब से ChatGPT आया है तब से लेकर अभी तक स्टूडेंट की पढाई का तरीका बदल गया है, आप इनसे मदद लेकर पद सकते है।
और रही बात इनसे कमाई करने के तो इसमें आप किसी के लिए होमवर्क बनाना हो तो आप इसकी मदद ले सकते है जिसे यह चुटकियों में सॉल्व कर सकता है, और इससे आपका टाइम भी बचेगा, आप जितना काम करोगे इस ChatGPT की मदद से आप उतना ही टास्क कम्प्लेट करेंगे और आप उतना ही पैसा कमम पाएंगे।
ऑनलाइन रिज्यूम बना कर बेचना
इसकी मदद से आप ऑनलाइन रिज्यूम बना सकते है और इसे ऑनलाइन बेच सकते है, रिज्यूम की जरुरत लगभग सभी को होता है, फिर चाहे वह स्टूडेंट हो या कोई कॉर्पोरेट ऑफिस में काम करने वाला बाँदा, हर किसी को रिज्यूम की जरुरत पड़ती है।
ऑनलाइन ChatGPT पर रिज्यूम बनाने के लिए सबसे आपको ChatGPT का एप्प डौन्लोड कर ले डौन्लोड करने के बाद लॉगिन या साइन अप कर इसके बाद आप किसके लिए और किस तरह का रिज्यूम बनाना चाहते है वह वहां टाइप करे, आप जिस तरह से प्रांप्ट को टाइप करेंगे और जैसा रिज्यूम बनाना चाहते है बिलकुल उसी तरह का प्रांप्ट का इस्तेमाल करे और फिर उसे जेनरेट कर दे।
जेनेरेट करने के बाद आप देख्नेगे की आपके सामने बिलकुल वैसा ही रिज्यूम बनकर तैयार हो जायेंगे जैसा आप चाहते है, इसके बाद आप हो सकते तो कुछ मॉडिफाई करके ऑनलाइन सेल कर सकते ही, इससे आपकी कमाई अच्छी होगी।
कंटेंट राइटिंग का काम करके पैसा कामना।
अगर आप लिखने के फिल्ड में काम करते है कंटेंट राइटिंग का काम करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है। और इस लेखन में आपको साथ देने के लिए ChatGPT है। आप ChatGPT की मदद से बहुत कम समय में एक अच्छा आर्टिकल लिख सकते है और उसे अपने कलाइंट को बेच सकते है।
ऑनलाइन के इस काम में आपको ChatGPT हर तरीकों से साथ देगा, जैसा जैसा भी लेख क्यों ना हो आप बिलकुल कम समय में इससे लेख लिखवा सकते है, और अपनी जरुरत के हिसाब से ऑनलाइन बेच कर पैसा कमा सकते है।
सॉफ्टवेयर डेवलप करके पैसा कामना।
इस काम में भी ChatGPT आपका पूर्ण रूपों से सहयोग करेगा। अगर आप डेवलपिंग के क्षेत्र में है तो भी आप ChatGPT से मदद ले सकते है, और कही पर कुछ भी त्रुटि हो या कोई समस्य यह तुरंत सॉल्व कर देगा।
ChatGPT का सहयोग ना केवल आप देख रेख में ले सकते है वरन इसके सही उपयोग से आप बड़े बड़े सॉफ्टवेयर भी डेवलप कर सकते है, और इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आप इससे कोडिंग की नॉलेज भी ले सकते है।
चाहे कोई भी प्रोगरामिंग का काम क्यों ना हो ChatGPT बखूबी कर देगा और आपके प्रोगरामिंग की साडी भाषा सीखा देगा इस तरह से आप इसका सहारा लेकर आसानी से पैसा कमा सकते है।