फाइवर से पैसे कैसे कमाए जानिए टॉप प्रो तरीका – How to earn money from Fiverr, know the top pro method

By Jitendra Kamait

Updated On:

Join Us

नमस्कार दोस्तों सवागत है आपको हमारी एक और लेख में जिसमे हम आपको बताएंगे की आप Fiverr की मदद से पैसा कैसे कमा सकते है। जिसमे एक बिग्नर के लिए प्रॉपर गाइड होने वाला है।

दोस्तों ऑनलाइन के इस दुनिया में आप चाहे कही से पैसा कमाते हो आपके लिए वह प्लेटफॉर्म बहुत खास होगा। ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आजकल इंटरनेट है स्मार्टफोन स्मार्ट डिवाइस आदि। है जिसके मदद से लोग पैसा कमा रहे है।

अगर आप एक स्टूडेंट हो या आप अपना पार्ट टाइम कोई जॉब ढूंढ रहे हो तो थोड़ा थम जाओ, क्योंकि ऑनलाइन के इस दुनिया में आप इंटरनेट के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते है अगर आप अपना थोड़ा समय इन जगहों पर देंगे तो।

ऑनलाइन कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक स्मार्टफोन या पर्सनल कंप्यूटर होना चाहिए उसके बाद आप ऑनलाइन के इस क्षेत्र में आ सकते है और पैस कमा सकते है।

आज के लेख में हम जिस प्लेटफॉर्म के बारे में आपको बता रहे है उसका नाम Fiverr है जिसकी मदद से आप अच्छी कमाई कर सकते है। ऑनलाइन Fiverr पर काम करने के लिए जरुरी नहीं है की आपके पास कोई एडवांस लेवल की शिक्षा हो , आपको कोई भी काम आता हो आप Fiverr पर कर सकते हो ।

Fiverr पर काम करने से पहले आपको Fiverr के बारे में जान लेना अति आवश्यक हो जाता है की आप Fiverr पर किस तरह से काम करेंगे और किस तरह से काम लेंगे आदि।

Fiverr क्या है ?

Fiverr एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ लोग अपने मनपसंद के काम करते है और अपना सर्विस देते है, Fiverr पर काम करने के लिए फ्रीलांसर अपनी सेवाए देते है और लेते है। जिसमे आपको छोटे मोटे प्रोजेक्ट दिया जाता है जिसको अगर आप करते है तो बदले में आपको पैसा मिलता है।

Fiverr पर दुनिया भर के लोग अपना सर्विस देने आते है और काम देने आते है, ऑनलाइन के इस दुनिया में Fiverr एक हब है काम करने वालों के लिए और काम करवाने वालों के लिए।

Fiverr पर आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा Fiverr पर और तब जाकर आप अपना सर्विस देकर या सर्विस लेकर कमा सकते है। जिसके लिए स्टेप बय स्टेप गाइड है-

Fiverr पर अपना अकाउंट बनाना।

Fiverr पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे प हले आपको Fiverr के आधिकारिक साइट पर जाना होगा, और उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी से साइन अप या फिर लोग इन करना होगा।

साइन अप या लोग इन करने के बाद आप Fiverr के साइट पर पहुंच जायेंगे, जहाँ आप अपना एक प्रोफाइल सेटअप करेंगे, जिसमे पोर्टफोलियो सहित अन्य तमाम जानकरी जोड़ी होगी, की आप क्या करते है कौन है आदि।

Fiverr पर अपना नीचेस या काटेगोरी का सिलेक्शन करना

इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है अपना काटेगोरी या नीचेस को सेलेक्ट करना, इसमें आप वही नीच सेलेक्ट करे जिसमे आप काम करना चाहते है। नीच या काटेगोरी को सेलेक्ट करते वक़्त इस बात का पूर्ण रूप से ध्यान रखे की आपको वही काटेगोरी का सिलेक्शन करना है जिसमे आप बेहतर हो।

किसी भी काटेगोरी को सेलेक्ट करते वक़्त आप देखे की वह काटेगोरी आपके लिएहै भी या नहीं, ध्यान दे आपका इंट्रेस्ट जिस भी फिल्ड में हो एक उद्धरण के लिए अगर आपका इंट्रेस्ट लेख लिखने में हो तो आप वही काटेगोरी का सिलेक्शन करेंगे, अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप आगे चलकर मुश्किल में पद सकते है।

अपना एक प्राइस डॉलर में फिक्स करे।

इसमें आपको अपने काम करने के लिए एक फिक्स प्राइस सेट करना होता है, बाद में आप इसे बढ़ा सकते है, अगर आप अपने सबकुछ कम्प्लेट कर लिया तो आप अपन एक प्राइस सेट करे और काम करने के लिए शुरुआत में आपको कम से कम 5 डॉलर रखनी चाहिए।

एक बार अगर आपने 5 डॉलर से अपना काम स्टार्ट कर दिया और आप कलाइंट का काम बखूबी अच्छी तरह से करने लगे तो आप अपन प्राइस आगे चलकर बढ़ा भी सकते है, जिसमे आप अपने हिसाब से चार्ज कर सकते है।

अपने काम की रेटिंग जरूर करवाए रखे।

Fiverr पर रेटिंग बहुत जरुरी होता है, आप कोई भी काम कर रहे हो अपने कलाइंट के लिए शुरुआती दौर में उससे अच्छा से भी अच्छा करके दो इससे अगर आपका कलाइंट आपसे खुश हुआ तो वह आपको अच्छी रेटिंग देंगे।

आपको Fiverr पर आगे काम मिलेगा या नहीं यह इस बात पर पूर्ण रूप से अंकित है की आपका रेटिंग क्या है इन प्लेटफॉर्म पर तब जाकर आप सारा मेटिर्क्स कलाइंट ध्यम में रखते हुए आपसे काम लेता है।

अगर आप एक बार इस काम में सफल हो गए तो आप Fiverr से बहुत अधिक धन कमा सकेंगे और अपने हिसाब से चार्ज कर सकेंगे, इसीलिए इस पर काम लेने के लिए सबसे पहले आपको अच्छी काम देना होगा।

शुरुआती के लिए Fiverr पर कमाई कैसे करें?

सुश्रुआती दौर में आपको काम करने लिए थोड़ी मेहनत तो करनी ही होगी बिना मेहनत के आप फ़ीवरर पर सफल नहीं हो सकते है, हो सकता है की आपको प्रोफाइल बनाए 2 महीना होगये 3 महीना हो गए और आप काम ढूंढे जा रहे हो लेकिन आपको काम नहीं मिल रहा है, तो आप इसमें असफल हो सकते हो, इसके लिए सब्नसे पहले आपको पेसेंस रखता होगा। और अपना पहला काम करने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा।

Fiverr में कैसे काम करें?

फ़ीवरर पर काम करने के लिए जरुरी नहीं है की आपको हाई क्लास की पढ़ाई करनी होगी, ऐसा बिलकुल नहीं है। ध्यान रखे आप जिस काम में माहिर है या जिस भी काम में आपका स्किल है आप वह काम करे इससे आपको जल्दी सफलता मिलेगी।

Fiverr पर मैं कितना महीना कमा सकता हूं?

इसकी कोई लिमिट नहीं है की आप कितना कमा सकते है, यह डिपेंड करता है आप पर की आप कितना काम करते है, आप जितना काम करेंगे आप उतना ही कमा सकेंगे, एक अनुमान के अनुसार आप फ़ीवरर से लगभग हर महीने 100 डॉलर से लेकर 1000 डॉलर तक तो कमम ही सकते है।

बिना स्किल के Fiverr पर पैसे कैसे कमाए?

ध्यान दे इस दुनिया में बिना स्किल के कोई भी व्यक्ति नहीं होता है, दुनिया का चाहे कोई भी व्यक्ति हो उसके पास कोई ना कोई स्किल या हुनर जरूर होता है जिसे वह करता है, इसीलिए आपको बीएस अपने स्किल को पहचानना है की आपका कोण सा स्किल है और अप किस फिल्ड में रूचि रखते है।

अगर आप अपना स्किल पहचान गए तो आप पाने स्किल के हिसाब से फ़ीवरर पर जॉब ढूंढिए और फिर उसके बाद मन लगा कर उस काम को करुए आपको सफलता जरूर मिलेगी, और आप अच्छा कमा सकेंगे।

बिना किसी अनुभव के Fiverr पर फ्रीलांसर कैसे बने?

फ़ीवरर पर एक सक्सेफुल फ्रीलांसर बनाने के लिए कोई ना कोई हूनर या स्किल चाहिए, अगर आप उस स्किल या हुआ को पहचान गए तो आप फ्रीलांसिंग के लिए सफल हो जायेंगे और अपना काम कर पाएंगे।

Fiverr गिग कैसे बनाएं?

गिग एक बेहतरीन जरिया होता है काम के लिए, इसमें इस बात का पूर्ण रूपसे ध्यान रखे की जो भी गिग आप बना रहे हो अपने काम के लिए वह बेहतर हो आप उसमे जरूरीके सारे इनफार्मेशन देंगे तब जाकर आपका गिग एक सफल गिग बनेगा और उसके तहत आप काम ले पाएंगे।

Fiverr ज्वाइन करने से पहले क्या जानना चाहिए?

एक सफल फ्रीलांसर के लिए बेहद जरुरी होता है उसका काम करने का तरीका, उसके द्वारा दिए गए काम के प्रति कलाइंट का एक बेहतरीन रेस्पोंस होना और एक बेहतरीन गिग का होना। आपअपने फ्रीलांसिंग के करियर में इन बातों को ध्यान में रक् कर चले इससे आपको काफी फायदा होगा

सामान्य FAQ’S:-

  • Fiverr क्या है?
  • Fiverr पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
  • मैं Fiverr पर क्या बेच सकता हूँ?
  • Fiverr पर गिग (Gig) कैसे बनाएं?
  • Fiverr पर काम कैसे मिलता है?
  • Fiverr पर पैसे कैसे कमाएँ?
  • Fiverr पर पैसे निकालने के विकल्प क्या हैं?
  • Fiverr पर सफल होने के लिए क्या टिप्स हैं?
  • Fiverr पर किसी गिग को कैसे बढ़ावा दें?
  • क्या Fiverr पर फ्रीलांसिंग करना सुरक्षित है?
  • क्या Fiverr पर एक बार में एक से ज्यादा गिग्स हो सकते हैं?
  • Fiverr पर काम करने का क्या सबसे अच्छा समय है?

Jitendra Kamait

S.Jitendra Kamait is the Author & Founder of the Hindinewsera.com. He has also completed his graduation in B.Sc.in Chemistry . He is passionate about Blogging , Freelancer & Web Developer

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment