गूगल से पैसा कैसे कमाए – how to earn money from google

By Jitendra Kamait

Updated On:

Join Us

नमसकर दोस्तों, दोस्तों आजकल हर कोई पैसा कामना चाहता है जिसके लिए वह कठिन परिश्रम करते है, कोई रेगुलर ऑफिस जाते है तो कोई अपने रोजमर्रा के दिनचर्य में काम पर जाते है।

लोग पैसा कमाने के लिए तरह तरह के काम करते है और अपने ख्वाब को पूरा करते है, आज का दौर कुछ इस प्रकार से है की आप घर बैठे भी आसानी से पैसा कमा सकते है, और पैसा कमाने के लिए उसे कही और नहीं जाना पड़ता है।

इंटरनेट के इस युग में कुछ लोग हार्ड वर्क करते है तो कुछ लोग स्मार्टवर्क करके पैसा कमाते है, वह आप पर डिपेंड करता है की आप किस तरह कामना चाहते है स्मार्टवर्क करके या फिर हार्डवर्क करके।

इंटरनेट के इस युग में आप ऑनलाइन कमाने के लिए अलग अलग प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते है जैसे की यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, गूगल आदि। आप इन प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते है जिसके मदद से आप अच्छी कमाई कर सकते है।

आज के इस लेख में हम आपको बताएयेंगे की आप ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते है, और ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए क्या क्या कर सकते है व ऐसे कौन कौन से तरीका है जिसके मदद से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।

ऑनलाइन के इस दुनिया में गूगल का एक बहुत बड़ा रोल होता है जिसके मदद से आप पैसा कमा सकते है, ऑनलाइन गूगल से पैसा कमाने के लिए आप गूगल का सहारा ले सकते है, और गूगल के बदौलत आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है

गूगल क्या है?

बता दे की इंटरनेट के इस युग में गूगल का बहुत बड़ा रोल है, गूगल की मदद से आप घर बैठे कुछ भी पता कर सकते है, देश विदेश की जानकरी हाशिल कर सकते है , किसी भी रिजल्ट के बारे में पता कर सकते है घर बैठे।

वरन गूगल का काम सिफर इतना ही नहीं है बल्कि गूगल आप तरह तरह के काम कर सकते है, और उसकी मदद से आप अच्छी नॉलेज हाशिल कर सकते है, जिससे आप अपने दिनचर्य में एक समृद्धि हाशिल कर सके है।

गूगल पर एक दिन में अरबो खरबों पेज डाले जाते है, हज़ारों लाखों और करोड़ो की सांख्य में वेब पेज उपलब्ध है जिससे हम और आप जानकारी हाशिल करते है, बता दे की गूगल लिमिटेड लायबिलिटी कंपनी एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी है, और यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएँ और उत्पाद बनाता और  विकसित करता है। जिसका फायदा हम लोग उठाते है। गूगल से पैसा कमाने के लिए आप इसके अलग अलग सर्विस को यूज कर सकते है, और जिसकी मदद से आप अच्छी कमाई कर सकते है।

गूगल से पैसा कमाने के 10 प्रो तरीका

  • गूगल एडसेंस से कामना
  • गूगल प्ले स्टोर से कामना।
  • यूट्यूब से कामना ।
  • ऑनलाइन सर्वे से कामना ।
  • एफिलियेट मार्केटिंग से कामना।
  • गूगल पर साइट बना कर
  • गूगल युटुब के शार्ट फण्ड से ।
  • गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड से कामना।

गूगल एडसेंस से कामना

गूगल एडसेंस कमाई करने का एक बेहतरीन साधन जिसके मदद से आप आसानी से पैसा कमा सकते है। गूगल एडसेंस की मदद से हर रोज लाखों करोड़ो क्रिएटर कमाते है, व इसका इस्तेमाल करते है।

कमाई करने का बेहतरीन साधन है गूगल एडसेंस जिसके द्वारा इंटरनेट पर काम कर रहे कोई भी क्रिएटर कमाता है, और अपने कंटेंट को मुद्रिकारित करने का का यह एक बेहतरीन साधन है।

गूगल एडसेंस से कमाने के लिए गूगल के हर प्लेटफॉर्म के अलग अलग रूल और नियम होते है, और सबका साधन बीएस एक होता है गूगल एडसेंस जिक्से मदद से आप कमाई कर सकते है।

कमाई करने के लिए गूगल एडसेंस एक बेहतरीन ऑप्शन है जिसके मदद से क्रिएटर एड्स के थ्रू कमाते है, जितने ज्यादा एड्स शो होंगे और एड्स पल क्लिक होंगे आपको उतना ही अधिक पैसा बनेगा।

गूगल प्ले स्टोर से कामना।

पैसा कमाने के लिए एक और बेहतरीन तरीका है गूगल का अपना प्लेटफॉर्म गूगल प्ले स्टोर जिसकी मदद से आप अच्छी कमाई कर सकते है, गूगल प्ले स्टोर कमाने का एक बेहतरीन साधन है।

गूगल प्ले स्टोर पर आप तरह तरह के काम को कर के आसानी से पैसा कमा सकते है जिसमे ऍप्स गेम्स आदि शामिल है जिसको आप डेवलप करके आसानी से पैसा कमा सकते है।

पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना गेम्स या किसी भी तरह के ऍप्स को डेवलप करना होता है और उसके बाद उसे गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करना होता है ।

अगर आपका गेम्स या ऍप्स बेहतरीन है और लोग आपके गेम्स और ऍप्स को पसंद करते है तो इसके लिए आपको पैसा मिलेगा, और आप अपने गेम्स और ऍप्स में संसोधन करके उससे पैसा भी कमा सकते है यूज़र के द्वारा।

जिसमे किसी भी प्रोडक्ट को खरीदना हो गया आपके ऍप्स या गेम्स से, अगर आपके गेम्स या आप से कोई बंदा कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो बदले में आपको वह पे करता है, जिसके मदद से भी आप अच्छी कमाई कर सकते है।

यूट्यूब से कामना

आज के इस दौर में यूट्यूब को कौन नहीं जानता है, आपका कोई भी डाउट हो या आप किसी भी तरह के सवाल का जवाब खीज रहे है आप यूट्यूब पर जाते है और वहां अपने समस्या बताते है और बदले में आपको सलूशन के हज़ारों वीडियोस मिल जाते है जहाँ आप उस वीडियो को देख कर अपना problem सॉल्व कर सकते है।

यूट्यूब इंटरनेट कीदुनिया में एक बहुत बड़ा नाम है जिसके मदद से आप वीडियो देखते है फिल्मे देख्नते है और अपने हिसाब से पॉडकास्ट आदि देखते है, यूट्यूब कमाने का एक बेहतरीन जरिया है, जिस पर आप भी काम करके आसानी से पैसा कमा सकते है।

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए जरुरी है की आप यूट्यूब के सभी नियम व इसके शर्ते को माने तब जाकर आप पैसा कमा सकते है, सिर्फ शर्ते और नियम को जान लेना और उससे अप्लाई कर देने से आप पैसा नहीं कमा पाएंगे वरन अब ऐसा हो गया है की आपको यूट्यूब से कमाने के लिए मुख्य तोर पर 4 हज़ार घंटे का वाच टाइम और 1 हजार सदस्य होना चाहिए तब कही जाकर आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते है।

YPP में शामिल होने के लिए आपको कुछ कदम उठाना पड़ता है और उसे पूर्ण करना होता है जैसे की :-

जरुरी  शर्तें दूसरी  जानकारी
1 हजार सब्सक्राइबर यूट्यूब चैनल का मान्यता प्राप्त होना और एक पार्टिशित  चैनल
4 हजार घंटे का वॉच टाइम (पिछले 12 महीने में) चैनल पर एक्टिव कंटेंट होना चाहिए
3 हजार घंटे वॉच टाइम यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए बेहद जरुरी
30 लाख शॉर्ट्स व्यू (90 दिनों में) शॉर्ट्स फंड के लिए पात्रता के लिए जरुरी

 

ऑनलाइन यूट्यूब से पैसा कमाने का यहाँ भी एक मुख्य साधन है गूगल एडसेंस, गूगल एडसेंस की मददसे आप यूट्यूब पर अपनी कमाई कर सकते है, मीन्स जितने एड्स शो किये जायेंगे आपको वीडियोस पर जितने व्यू आएंगे आपके वीडियोस पर और जितने क्लिक मिलेंगे आपके एड्स पर आपकी कमाई उतनी होंगी। जिसका सीधा सा मतलब है मोर व्यू मोर मनी।

ऑनलाइन सर्वे से कामना

कमाने के  अलग अलग तरीका शामिल है जिसमे से ऑनलाइन सर्वे भी एक तरह का कमाने का जरिया है जिसके मदद से आप अच्छी कमाई कर सकते है, ऑनलाइन सर्वे में आप भाग लेकर पैसा कमा सकते है।

पैसा कमाने के लिए एक बेहतरीन गूगल का एप्प है गूगल ओपनियन रिवॉर्ड जकाँ आप सर्वे में भाग लेकर कमाई कर सकते है, ऑनलाइन सर्वे के इस कड़ी में आपसे कुछ बेसिक सा सवाल पूछा जायेगा जिसका उत्तर आपको देना होता है।

आपको उत्तर कितना सटीक है और किस प्रकार के आप वह डिपेंड करता है की आपको उस सर्वे में कटना पैसा मिलेगा, आपका जवाब जितना सटीक होगा चांस है की आपको उतना ही अच्छा रिवॉर्ड मिले, इसके लिए आपको सर्वे में भाग लेना चाहिए।

एफिलियेट मार्केटिंग से कामना।

आप एफिलियेट मार्केटिंग कर भी अच्छी खशी पैसा कमा सकते है। एफिलियेट मार्केटिंग करने के लिए जरुरी है की आपका कही न कही एक बिज़नेस मीन्स कोई साइट हो या कोई सोशल मीडिया आदि हो जिस पर आप एफिलियेट मार्केटिंग  कर के पैसा कमा सकते हो।

एफिलियेट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी साइट जैसे इ कॉमर्स साइट अमेज़न हो गया वह से कोई प्रोडक्ट को अपने साइट या सोशल मीडिया हेंडल पर शेयर करना। अगर आपके उस लिंक से कोई बाँदा प्रोडक्ट खरीदता है तो बदले में आपको कुक कमीशन मिलता है।

आप कही भी शेयर कर सकते है जहाँ आपको ज्यादा ट्रैफिक मिले आप वही से इस काम को शुरू कर सकते है। ध्यान दे की आप वहां इस काम को करे जहा आपको ज्यादा ट्रैफिक मिलता हो।

गूगल पर साइट बना कर

आप गूगल ार साइट बना कर भी अच्छी कमाई कर सकते है जिसके लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग की जरुरत पड़ती है और आप वर्ड प्रेस की मदद से एक ब्यूटीफुल साइट बना सकते है।

आपका रूचि चाहे जिस भी फिल्ड में हो आप उस तरह का काम करे अपने साइट पर और उसी तरह का कंटेंट रेगुलर डाले इससे , आपको अधिकसे अधिक ट्रैफिक मिलेगा और आप कमाई कर सकते है।

कमाई करने के लिए जरुरी है की आपकी साइट गूगल एडसेंसे किसारी प्रोग्राम की पालिसी को अच्छे से फूल फील करता हो तब जाकर आप अपने साइट को एडसेंसे से मुद्रीकृत कर सकते है और उससे कमाई कर सकते है।

गूगल युटुब के शार्ट फण्ड से

आप गूगल के यूट्यूब के शॉर्ट्स फण्ड से भी अच्छी कमाई कर सकते है। यूट्यूब ने काफी पहले ही यूट्यूब शॉर्ट्स फण्ड को लांच किया था जिसके मदद से क्रिएटर को उसके शॉर्ट्स के लिए पे किया जाता था।

यूट्यूब का यह शॉर्ट्स फण्ड डिपेंड करता है की आपके शॉर्ट्स पर किना व्यू आया है और आपको शॉर्ट्स की प्रदर्शन क्या रही है , यूट्यूब यह सब कारकों को देखते हुए शॉर्ट्स फण्ड देता है जिसमे 100 डॉलर से लेकर अधिक तक शॉर्ट्स बोनस मिल सकता है।

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड से कामना।

गूगल ओपेनियन रिवॉर्ड जिसके बारे में हम ऊपर चर्चा कर चुके है, और आपको फिर से बता रहे की गूगल ओपेनियन रिवॉर्ड एक तरह का गूगल का ही एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप कमाई कर सकते है।

गूगल ओपेनियन रिवॉर्ड से कमाई करने के लिए आपको उसमे कुछ छोटे मोठे टास्क को करना होता है कुछ सर्वे में भाग लेकर उसका जवाब देना होता है और आपका जवाब जितना सटीक होता है आपको उतना ही अच्छा पैसा मिलता है। तो अगर आप कामना चाहते है तो गूगल ओपेनियन रिवॉर्ड की तरफ जा सकते है।

सामान्य FAQ’s :-

1. गूगल से पैसे कमाने के लिए कौन-कौन से तरीके उपलब्ध हैं?
2. गूगल ऐडसेंस से कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं?
3. क्या AdSense अकाउंट बनाना मुफ्त है?
4. AdSense अप्रूवल के लिए न्यूनतम आवश्यकताएं क्या हैं?
5. यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए क्या जरूरी है?
6. गूगल ऑपिनियन रिवॉर्ड्स क्या है?
7. ब्लॉगिंग से गूगल के जरिए कैसे कमाई कर सकते हैं?
8. क्या गूगल से पैसा कमाने के लिए निवेश करना जरूरी है?
9. गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स से कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं?
10. क्या गूगल से पैसे कमाना सुरक्षित है?
11. गूगल ऐडसेंस की पॉलिसीज का पालन क्यों करना जरूरी है?
12. क्या एक ही गूगल खाते से कई चैनल्स और वेबसाइट्स को मोनेटाइज किया जा सकता है?
13. गूगल से पैसे कमाने में कितना समय लगता है?
14. गूगल पेमेंट कैसे करता है?
15. गूगल पर Affiliate Marketing के जरिए पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Jitendra Kamait

S.Jitendra Kamait is the Author & Founder of the Hindinewsera.com. He has also completed his graduation in B.Sc.in Chemistry . He is passionate about Blogging , Freelancer & Web Developer

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment