इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?: how to earn money from instagram

By Jitendra Kamait

Updated On:

Join Us

नमस्ते दोस्तों, दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसा कमान चाहते है तो इसके लिए आपको काफी सारा प्लेटफॉर्म मिल जायेगा जहाँ आप काम करके आसानी से पैसा कमा सकते है, जचाहे वह कोई भी प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया या साइट हो।

सोशल मीडिया से पैसा कामना आजकल आम बात हो गया है, अगर आप ऑनलाइन कमाने के इच्छुक है तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है, बता दूँ की हम आज जिस सोशल मीडिया का वर्णन करने वाले है इसको आप लोग भली भांति जानते होंगे जिसका नाम इंस्टाग्राम है।

सोशल मीडिया के इस दौर में इंस्टाग्राम का नाम आता है जो की एक बहुत बड़ी प्लेटफॉर्म है जहाँ आप पैसा कमा सकते है, आगे बताते चालू की इंस्टाग्राम एक फ्री फोटो और वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है, जिसका उपयोग करके हम अपने दिनचर्य की करतबों और अपने स्किल को निखारते है।

इंस्टाग्राम पर बहुत से ऐसे फीचर्स है जिसके माद्यम से आप एक दूसरे से कनेक्ट हो सकते है, एक दूसरे को ऑडियो, वीडियो, इमेजेज, फाइल आदि का आदान प्रदान कर सकते है, और एक दूसरे से जुड़े रहते है।

इंस्टाग्राम से कितने पैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का अलग अलग जरिया है, वह आप पर डिपेंड करता है की आप किस तरह से इसे इस्तेमाल करते है, कमाई करने के लिए जरुरी है की आपके इंस्टाग्राम पर जो जरुरी की फोलोवर होती है वह होना चाहिए। और भांति भांति के बात और थतय लागू होते है।

इंस्टाग्राम पर कमाई की बात करे तो इसमें आप 1 लाख से लेकर और इससे ज्यादा भी कमा सकते है वह आप पर डिपेंड करते है, आप जितना समय इस पर देंगे आप उतने ही हुनर और कौशल की वजह से कमा पाएंगे।

इंस्टाग्राम से आप बहुत  तरीकों से पैसा कमा सकते है जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे, तो बने रहिये हमारे साथ इस लेख में आगे तक आपको सम्पूर्ण जानकारी देंगे इस लेख में :-

एफिलिएट मार्केटिंग करना :-

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है जरूर कर सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए जरुरी है की आपके उस इंटाग्राम पर कितना फोल्लोवेर्स है , अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छी खासी फोल्लोवेर्स है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको सुचारु रूप से किसी कंपनी या किसी का प्रोडक्ट को प्रचार प्रसार करना होता है , जिसमे आपको किसी कंपनी के द्वारा दिए गए प्रोडक्ट को अपने आधिकारिक हैंडल पर शेयर करना और उससे आय अर्जित करना।

एफिलिएट मार्केटिंग का एक सीधा और सरन उत्तर दूँ तो यह कुछ इस प्रकार से होगा जैसे की मान लो आपको कोई जनरल स्टोर का सामान बेचना है और वह रिटेलर आपसे बोले की यह मेरा कुछ प्रोडक्ट है या सामग्री है आप इसे बेच तो बदले में मैं आपको कुछ कमीशन दूंगा।( यह भिन्न भी हो सकता है ) जिसके माद्यम से आप वहां से पैसा कमा सकते है। और एफिलिएट मार्केटिंग में आप एफिलिएट लिंक को अपने सोशल मीडिया हेंडल पर लगा कर उससे आय अर्जित कर सकते है।

यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजकर और उसे प्रोमोट कर के

यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजना और उसे प्रोमोट करना, इससे होता यह है की अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फोल्लोवेर्स है तो आप किसी के यूट्यूब चैनल को प्रोमोट करके भी अच्छी कमाई कर सकते है।

कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको उसके यूट्यूब चैनल का लिंक अपने प्रोफाइल पर लगाना होगा और कुछ प्रचार प्रसार कारण होगा इससे अगर आपके ऑडियंस उस लिंक पर क्लिक करके उस के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकता है, अगर आप ऐसा करने में सफल हो जाते है तो आप आसानी से पैसा कमा पाएंगे।

Source- Techno Gamerz

स्पॉन्सर्ड पोस्ट करना

स्पॉन्सर्ड पोस्ट एक अच्छा माद्यम है ऑनलाइन पैसा कमाने का, अगर आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट  करते है तो इसमें भी आप अच्छी कमाई कर सकते है, स्पॉन्सर्ड पोस्ट के आपको किसी ब्रांड या किसी कंपनी की किसी भी तरह का प्रोडक्ट का प्रचार करना होता है अपने आधिकारिक हेंडल पर, अगर आप ऐसा करते है तो आपको वह ब्रांड आपके मनचाहे पेमेंट करंगे , डिपेंड करता है आपके फोल्लोवेर्स पर की आपका फोल्ल्वर्स कितना है।

Source – virat.kohli

इंस्टाग्राम पर अपनी कला आर्ट को बेचना।

इसमें आपको किसी आर्ट को आगे पुश करना होता है, और उसे लोगों तक पंहुचा कर पैसा कामना होता है। इंस्टाग्राम पर आप किसी की आर्ट को प्रोमोट करके भी पैसा कमा सकते है, जैस की कोई बाँदा आपसे कहे की मुझे आपके द्वारा अपने आर्ट को विस्तृत करना है तो वह कर सकता है, और बदले में आप इससे चार्ज कर सकते है, जो भी आर्ट रहे उसे या तो आपको पोस्ट करने होगी, या प्रोफाइल में मेंसन करनी होगा या किसी और फीचर्स के तहत लोगों तक पहुचानी होगी।

 इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन से पैसा कमाए।

यह एक अच्छा तरीका हो जाट है ऑनलाइन पैसा कमाने का इसमें आप सब्सक्रिप्शन  के थ्रू पैसा कमा सकते है, यह कुछ स्पेसल हो जाता है, जैसे की कोई इंपोर्टेन वाक्यांश हो गया और तरह तरह के विचार, अगर आप सब्सक्रिप्शन का फीचर अपने अकाउंट पर खोलते है तो इसमें आप तय कर सकेंगे की आप किस तरह से और कितना चार्ज करते है अपने फोल्लोवेर्स से, यह भी एक अच्छा जरिया है ऑनलाइन इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का।

इंस्टाग्राम अकाउंट सेल करना

इसमें आप आमतौर पर इंस्टाग्राम अकाउंट को सेल करते है, जिसमे आप ऑडियंस को बताएँगे की यह मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट है और मैं इसे बेचना चाहता है, अगर आप में से कोई इच्छुक है खरीदने के लिए तो संपर्क करे आदि इन माद्यमो से पैसा कमा सकते है।

अगर कोई बाँदा इच्छुक होगा तो आपको मेसेज जरूर करेंगे जिससे आप अच्छे दामों में इंस्टाग्राम सेल करके अच्छी कमाई कर सकते है, अगर आप इस काम में सफल हो गए तो आप बहुत पैसा कमा सकते है।

इंस्टाग्राम पर एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए कितना चार्ज करता है, अकाउंट होल्डर।

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए हर क्रिएटर अपने अपने फोल्लोवेर्स के अनुसार अलग अलग चार्ज करती है, जिसके लिए हमने एक चार्ट निचे दर्शया है जिसको एक बार आपको पढ़ना चाहिए, जैसे की –

फॉलोवर्स की संख्या चार्ज (₹)
1,000 से 10,000 1,000 – 5,000
10,000 से 50,000 5,000 – 20,000
50,000 से 100,000 20,000 – 50,000
100,000 से 500,000 50,000 – 1,00,000
500,000 से 1 मिलियन 1,00,000 – 5,00,000
1 मिलियन से ज्यादा 5,00,000 और उससे ऊपर भी हो सकता है।

इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसा मिलता है?

इसका कोई प्रारूप उत्तर तो नहीं है की कितना फोलोवर होना चाहिए पैसा कमाने के लिए। अगर आपके अकाउंट पर न्यूनतम फोलोवर भी है तो आप पैसा कमा सकते है, जिसके लिए आपको पहले एक प्रोफेसनल इंस्टाग्राम होना चाहिए और लगबघ कम से कम 100 फोल्लोवेर्स के साथ सुरु कर सकते है।

इंस्टाग्राम से कितने पैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम से पैसे मिलने और कमाने के मुख्यतः अलग अलग करक शामिल हो सकते है जिसमे क्रिएटर अलग अलग तरह से पैसा कमाते है कोई स्पोंसर्ड पोस्ट से तो कोई अफिलिएट मार्केटिंग से आदि इन माद्यमो से पैसा कमा सकते है। इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए जरुरी नहीं आप बहुत निम्न कमा सकते है, आप जितना चाहे उतना कमा सकते है यह डिपेंड करता है आपके कामो पर।

इंस्टाग्राम में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े।

इंस्टाग्राम पर पेमेंट पाने के लिए अकाउंट को जोड़ना होता है, और आप किस तरह से अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में खुद का बैंक अकाउंट जोड़ सकते है , तो इसके लिए निचे कुछ निम्न चरण दिया गया है, आप इसका सहारा ले, जैसे की –

  1. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करें.
  2. अपनी आदिकारिक प्रोफ़ाइल पर जाएं.
  3. जाने के बाद “सेटिंग्स” पर क्लिक करे ।
  4. उसके बाद ‘ पेमेंट’ पर टेप करे।
  5. उसके बाद ‘बैंक खता’ जोड़ने पर टेप करे।
  6. उसके बाद जो otp आदि इन सब का काम कर ले।

सामान्य FAQ’s :-

  • Instagram par paisa kaise kamaya jata hai?
  • Kya mujhe Instagram par paisa kamane ke liye followers ki jarurat hai?
  • Kya mujhe kisi specific niche mein hona chahiye?
  • Kya mujhe content create karne ke liye koi special skills chahiye?
  • Brand partnerships ke liye mujhe kaise approach karna chahiye?
  • Kya Instagram par ads run karne se paisa kamaya ja sakta hai?
  • Kya affiliate marketing Instagram par kaam karti hai?
  • Kya Instagram Reels se paisa kamana possible hai?
  • Kya mujhe Instagram ke algorithms ke baare mein pata hona chahiye?
  • Kya koi legal ya tax implications hain?

 

Jitendra Kamait

S.Jitendra Kamait is the Author & Founder of the Hindinewsera.com. He has also completed his graduation in B.Sc.in Chemistry . He is passionate about Blogging , Freelancer & Web Developer

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment