घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए – How to earn money online from home

By Jitendra Kamait

Updated On:

Join Us

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपको हमारी एक और लेख में जिसमे हम आपको बताएंगे की आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते है, और ऑनलाइन पैसा कमाने के वह कौन कौन से तरीका है।

दोस्तों ऑनलाइन पैसा कामना आजकल लगभग हर कोई चाहता है, चाहे जैसे हो, इसके लिए कुछ लोग पार्ट टाइम ऑफिस का काम करते है तो कुछ लोग स्मार्टवर्क करके पैसा कमाता है।

ऑनलाइन के इस दुनिया में कमाने के लिए जरुरी नहीं है की आपके पास महंगे डिवाइस हो, अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो भी आप अच्छी तरह से उस स्मार्टफोन के बदौलत कमा सकते है।

ऑनलाइन कमाने के लिए जरुरी है की आपको कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान देना बहुत जरुरी हो जाता है, जो आपके अर्निंग के क्षेत्र में और भी आगे ले जायेगा, जिसमे कमाने के लिए कुछ बेहतरीन रस्ते है और तरीका शामिल है।

हम आज के लेख में जिस भी टॉपिक को शामिल  करेंगे, उसे हर एक वर्ग के लोग कर सकते है फिर चाहे वह स्टूडेंट हो या ऑफिस में काम करने वाले बदला आदि हो कर सकते है।

24 घंटे के दिन और रात में से आपको 2 से 3 घंटे इन कामो में देना होता है जिसके बदौलत आप कमाई कर सकेंगे, समय रहते आप अच्छी अर्निंग की और इसमें बढ़ सकते है।

आपको आगे बताते चले की बहुत से लोग Click On Ads , Captcha वेरिफिकेशन, और PTC, जैसे प्लेटफॉर्म पर पैसा कमानेका तरीका ढूंढते है, हम यह बिलकुल नहीं कहते है की आप इन पर पैसा नहीं कमा सकते है, बिलकुल कमा सकते है।

ऑनलाइन पैसा कमाने के लोग सोचते है की आज हम काम करेंगे और कल से पैसा बनान सुरु हो जायेंगे तो आप गलता है, पैसा कमाने के लिए आपको बहुत पेसेंस रखना पड़ता है, तब कही जाकर आप पैसा कमा पाएंगे। इसीलिए शॉर्टकट का चक्क्र छोड़िये और लोंगतुम में आइए।

  • डेवलप वेबसाइट एंड अर्न मनी।

हमारे इस लिस्ट के पहले पायदान पर है वेबसाइट को डेवलप करना और उससे पैसा कामना, अगर आपको प्रोगरामिंग में इंट्रेस्ट है तो बेशक इस काम को कर सकते है बशर्ते आपको इन काम को क्लार्ने के लिए कुछ बेहद ही जरुरी बातों को ध्यान में रखना जरुरी हो जाता है।

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आप अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से एक वेबसाइट को बनाए और उसके बाद आपको जो भी स्किल है आप में फिर चाहे वह किसी थीम को डिजाइन करना हो, कोई कोर्सेज बनाना हो , या फिर अपना कंटेंट लिखना हो। आदि आप अपने प्रोडक्ट को अपने साइट पर लिस्टेड कर दे या ऑनलाइन पब्लिश कर दे, इससे जो व्ही विज़िटर आपके साइट को विजिट करेगा वह आपके द्वारा लिस्टेड उस सामान को खरीद पाएंगे और आपके कंटेंट से कुक वेलु मिलेगा, अगर आप ऐसा करने में सफल हो जाते है तो आप आसानी से पैसा कमा सकते है।

  • किसी प्रतिष्टित साइट के लिए लेख लिखना।

अगर आपका इंट्रेस्ट लेख लिखने में है और आप चाहते है की ऑनलाइन 2 से 3 घंटा काम कर के लेख लिखना चाहते है तो बेशक लिख सकते है, ऑनलाइन लेख लिखने के लिए आपको किसी भी साइट ओनर से संपर्क करना होगा।

संपर्क के क्रम में आप अपना लेख उसको दिखाएंगे की आप किस तरह स लेख लिखते है आदि, अगर ओनर को आपके द्वारा लिखी गई पोस्ट पसंद आती है तो वह काम के लिए जरूर हाँ करेगा अगर ऐसा होता है तो आप अपने तरीकों से दिल कर सकते है, जैसे की कितना चार्ज करेंगे आदि आदि।

इस तरह के काम आपको अमेज़न पर मिलेगा कुछ को मैं जानता हूँ जिससे आप काम ले सकते है, और जिसका नाम निचे दिया गया है –

Website Topic Payment Payment Method
Webloggerz.com WordPress $30 to $100 Per Article Paypal
Photoshoptutorials.ws Photoshop/Design $30 to $350 Per Article Paypal
Incomediary.com Make Money Online/SEO $50 to $200 Per Article Paypal
travelblog.viator.com Travel $40 to $150 Per Article Paypal
Cracked.com General/Humor $50 to $200 Per Article Paypal
  • फ्रीलांसर बनकर पैसा कामना

अगर आप पैसा कमाने के लिए तत्पर है तो आपके लिए फ्रीलांसर बेस्ट जगह है, आप फ्रीलांसर की मदद से अच्छी कमाई कर सकते है, फ्रीलांसर एक बहुत बड़ी मार्केटप्लेस है जहाँ आप अपना सर्विस देते है।

उद्धरण के लिए अगर आप किसी जॉब को आसानी से घर बैठे करना चाहते है तो आप फ्रीलांसिंग कर सकते है, जहाँ आप एक से बढ़कर एक काम कर पाएंगे, और यहाँ काम की कोई लिमिट नहीं है, आपको जो काम आता है आप वह काम खोज कर अपने लिए कर सकते है।

फ्रीलांसिंग में अपना करियर बनाने के लिए और 2 – 3 घंटे पार्ट टाइम काम करने के लिए आपको इसके कुछ जरुरी बातों को ध्यान में रखता बेहद हिओ जरुरी हो जाता है , तब जाकर आप फ्रीलांसर पर एक अच्छी काम कर पाएंगे।

फ्रीलांसिंग पर काम करने के लिए जरुरी नहीं है की आपके पास कोई उच्च लेवल की जानकारी हो, आपको पास जो भी जानकरी है उसके बदौलत आप फ्रीलांसिंग कर पाएंगे।

फ्रीलांसिंग में आने से पहले आपको इस बात लका ध्यान रखना बेहद जरुरी हो जाता है की आप किस तरह का काम करना चाहते है, ध्यान रहे आपका जो भी स्किल रहे आप उसी के अनुसार अपने काम का चयन करेंगे और उसे बेहतरीन तरीकों से पूरा करेंगे।

अगर आपने ऊपर दिए गए सभी बातों को फॉलो किया तो आप जरूर सफल हो जायेंगे, जैसे की अगर आप एक बार सफल हो गए फ्रीलांसर पर तो आप अच्छी तरह से और बेहद ही अच्छा कमा लेंगे वो भी अपने हिसाब से।

  • क्वेरा पर सवाल को जवाब दे कर कमाए

हमरा अगला शिक हैं क्वेरा का अगर आप क्वेरा पर आना चाहते है और अपना सर्विस देना चाहते है तो बेशक आ सकते है। क्वेरा पर आप अपने पसंद के काम ढूंढ सकते है और अपने तरह के लोगों की मदद कर सकते है।

क्वेरा पर लोग अपनी समस्य लेकर आता है, कोई भी सवाल के जवाब ढूंढे के लिए आता है, आगरा आप इनके सवालों के जबाव देने में इंट्रेस्ट है तो आप क्वेरा पर काम करिए बशलक आप सफल हो जयएंगे, अगर आप सफलक हो गए तो आप क्वेरा से अच्छी कमाई कर सकेंगे।

  • ऑनलाइन सर्वे का जॉब करना।

बहुत से ऐसे कंपनी होते है जो अपना काम ऑनलाइन सर्वे के द्वारा करवाते है, और डाटा को कलेक्ट करते है जिसके लिए वह अपना केम्पेन स्टार्ट करते है और उसी तरह के लोग को अपना सर्विस देकर पैसा कमाता है।

ऑनलाइन के इस सर्वे में आप अपना योगदान देकर कंपनी से अच्छी कमाई कर दसकते है, जिसके लिए कंपनी आपको अच्छी खशी रकम पे करती है। अगरआप इस फिल्ड में आना चाहते है तो बेशक आ सकते है जिसके लिये कुछ वेबसाइट से जुड़ सकते है-

वेबसाइट का नाम विवरण
YouGov यह एक सर्वे वेबसाइट है ।
iPoll यह वेबसाइट आपकी रुचियों और स्थान के आधार पर सर्वे और अन्य टास्क देती है जिनसे आप रिवॉर्ड और कैश कमा सकते हैं।
MySurvey यह सर्वे प्लेटफॉर्म अपने उपयोगकर्ताओं को उत्पाद और सेवाओं पर सर्वेक्षण के माध्यम से राय साझा करने पर अवार्ड प्रदान करता है।
Vivatic Vivatic सर्वे के अलावा छोटे टास्क, कंटेंट लेखन और अन्य काम  के लिए पैसे देने वाला प्लेटफॉर्म है।
Opinion Outpost यह वेबसाइट आपको उत्पाद परीक्षण, सर्वेक्षण और अन्य प्रकार की रिसर्च में भाग लेकर पैसे कमा सकते है।

हमारे अन्य लेख पढ़े :-

सामान्य FAQ’s:-

  • घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जा सकता है?
  • क्या बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाना संभव है?
  • ऑनलाइन कमाई के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए?
  • क्या ऑनलाइन कमाई के लिए कंप्यूटर और इंटरनेट की जरूरत है?
  • ब्लॉगिंग से कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं?
  • YouTube चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाए?
  • क्या फ्रीलांसिंग एक भरोसेमंद तरीका है पैसे कमाने का?
  • एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं?
  • सोशल मीडिया से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं?
  • डेटा एंट्री जॉब्स से पैसे कमाने के क्या अवसर हैं?
  • क्या ऑनलाइन ट्यूशन से अच्छी कमाई हो सकती है?
  • ऑनलाइन कमाई के लिए कौन-कौन से भुगतान विकल्प उपलब्ध हैं?
  • क्या ऑनलाइन पेमेंट रिसीव करने में कोई जोखिम होता है?
  • पेपाल, गूगल पे, और अन्य माध्यमों से पैसे कैसे प्राप्त करें?
  • बैंक खाते में ऑनलाइन कमाई का भुगतान कैसे प्राप्त करें?

धन्यवाद

Jitendra Kamait

S.Jitendra Kamait is the Author & Founder of the Hindinewsera.com. He has also completed his graduation in B.Sc.in Chemistry . He is passionate about Blogging , Freelancer & Web Developer

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment