नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपको हमारी एक और लेख में जिसमे हम चर्चा करने वाले है की आप अपने गेमिंग स्किल के माध्यम से पैसा कैसे कमा सकते है, और ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से पैसा कमाने के कौन कौन से माध्यम है।
दोस्तों आजकल लगभग हर कोई गेम खेल रहा है, चाहे वह किसी भी वर्ग के लोग क्यों ना गेम खेलना पसंद करते है, अधिकतर लोग अपने मनपसंद गेम को अपने स्मार्टफोन में फ्री टाइम में खेलते है।
इसी कड़ी में कुछ ऐसे लोग होते है जो गेम खेल कर अच्छी कमाई कर लेते है, अगर आपका भी कोई ऐसा हॉबी है तो आप इसे अपने गेमिंग करियर में आगे ले जा सकते है और गेमिंग के फिल्ड में नाम कमा सकते है।
हमारे भारत में अगर ऑनलाइन गेमिंग की मार्केट वैलुए की बात करे तो यह साल दर साल बढ़ते ही जाता है, अगर आपका भी स्किल और हुनर गेमिंग के क्षेत्र में है तो आप यहाँ अपना करियर सेट कर सकते है।
ऑनलाइन गेम खेल कर किस तरह से ऐसा कमाया जाता है और आप किस तरह से गेम खेल कर पैसा कमा सकते है आइए उसी के बारे में पुरे विस्तार से चर्चा करवाएंगे और आपको रूबरू परिचित भी करवाएंगे हर एक पहलु से।
ऑनलाइन गेम क्या है?
आ अधितर लोग को गेम खेलते देखते होंगे वो या तो अपने स्मार्टफोन में गेम खेलते है, या फिर अपने पर्सनल कॉम्पुटर के माध्यम से गेम खेलते है। गेम कई तरह के होते है छोटे गेम से लेकर बड़े गेम तक, आप जो गेम चाहे वह गेम खेल सकते है।
गेमिंग के इसी क्रम में यह आप पर डिपेंड करता है की आपको कौन सा गेम पसंद है और आप किस तरह का गेम खेलना पसंद करते है, आपको जो भी गेम खेलना पसंद है आप वही गेम खेलिए क्योंकि आप जब भी नया गेम try करेंगे तो आपको उसको सिखने में बहुत टाइम लगेगा।
ऑनलाइन गेमिंग के क्षेत्र में कोई रॉयल बैटल ऑनलाइन गेम है तो कोई पुज़्ज़ाल सॉल्व करने वाला ऑफलाइन गेम है, आपको जो गेम पसंद है आप वही गेम खेलिए, और अपने गेमिंग क्षेत्र में आगे बढिये।
PUBG BGMI खेलना
एक उद्धरण के लिए अगर आपको PUBG MOBILE /BGMI खेलना पसंद है टॉप बेशक आप इस गेम के बदौलत अच्छी कमाई कर सकते है, जरुरी नहीं है की आप सिर्फ PUBG MOBILE /BGMI ही खेलो आप कोई और भी गेम खेल सकते है जो आपको पसंद हो
गेम खेलने के क्रम में आप अपना एक प्रोफेसनल अकाउंट अलग अलग प्लेटफॉर्म पर बना सकते है, जैसे की यूट्यूब हो गया , फेसबुक हो गया, इंस्टाग्राम हो गया, आदि आप इन प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बना ले और सेटअप कर ले।
गेमिंग प्लेटफॉर्म को सेटअप करने के बाद आप अपने कंटेंट को वहां रेगुलर डाले, अगर आपकी कंटेंट को दर्शक देखंगे तो वह आपके कंटेंट को पसंद भी करेंगे और आपको सब्सक्राइब भी करेंगे।
इसमें कमाने के कई तरीके शमी है जिसके माद्यम से आप कमाई कर सकते है जिसका वरन हम निचे करने वाले है, कमाई करने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका होता है एडसेंसे का आप अपने प्लेटफॉर्म को एडसेंसे से मुद्रीकृत कर सकते है और कमाई करना सुरु कर सकते है।
दूसरा तरीका है की अगर आप सब्सक्रिप्शन ऑन किए है तो आपको लोग सब्सक्रिप्शन के थ्रू भी चार्ज करते है, और आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है, और अगला तरीका है स्टीकर बेचना, आप अपने गेमिंग, चैनल आदि के स्टीकर को भी ऑनलाइन सेल कर के पैसा कमा सकते है।
एडसेंसे से कामना
एडसेंसे से कमाने का मतलब है की आपको अपने प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब को पहले मुद्रीकृत करना होगा, और मुद्रीकृत करने के लिए सबसे जरुरी है की आपके चैनल पर यूनिक कंटेंट के साथ साथ यूट्यूब के जितने भी गाइडलाइन्स होता है उसको फूल फील करना।
यूट्यूब से कमाने के लिए जरुरी नहीं है की आप सिर्फ यूट्यूब के गाइडलाइन्स को ही फुल फील कर देने से आप कमाई करने लगोगे, वरन इसका दूसरा पहलु भी है जो आपके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 1 हज़ार सदस्य चाहिए और 4 हज़ार घंटे का वाच टाइम चाहिए, अगर सब कुछ सही रहा तो आप एडसेंसे के लिए अप्लाई कर सकते है। और सफल हुए तो आप कामना सुरु कर देंगे।
ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स में भाग लेना
अगर आप ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स में भाग लेने के इच्छुक है तो बेशक ले सकते है, इसमें भाग लेने के लिए जरुरी है की आपके पास कोई बेहतरीन गेमिंग स्किल व हुनर भी होना चाहिए तब जाकर आप भाग ले सकते है।
ऑनलाइन किसी भी ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी मनपसद गेम में एक महारथ हाशिल करना होगा और उसके बाद आप इस काम को कर सकते है और किसी भी ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स में भाग ले सकते है।
उद्धरण के लिए अगर आपको PUBG/BGMI खेलना पसंद है तो आप इसके ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स में भाग ले सकते है और आप इस गेम को जित कर एक अच्छी रकम विन कर सकते है।
लगभग PUBG/BGMI का ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स होते रहते है, अगर आपको लगता है आपको भी भाग लेना चाहिए तो कुछ बेसिक करैतरेया होता है उसे फूल फील कर के आप आसानी से भाग ले सकते है और अपने गेमिंग स्किल व हुनर के हिसाब से विन कर सकते है, विनिंग की AMMOUNT लगभग लाखों में होती है।
अपना कंटेंट क्रिएशन करके
अगर आप किसी परियोगित में भाग नहीं लेना चहिते है तो आप अपना यूनिक कंटेंट के थ्रू भी अच्छी कमाई कर सकते है, कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको जिस भी गेम को खेलना पसंद है आप उस गेम को टारगेट करो और उसे खेलना सुरु करो।
किसी भी गेम को एक अच्छे लेवल तक ले जाना, और उससे अपने करियर के तोर पर शामिल करना एक अच्छी बात मानी जाती उधर के लिए अगर आप PUBG/BGMI खेलना पसंद करते है तो गेम कहते वक़्त उसे रिकॉर्ड करे और जहाँ भी आपने अच्छा किया होगा और आपको लगता है की मैंने यहाँ अच्छा किया है तो आप उस पार्ट को ट्रिम कर ले और उसके बाद आप अपने यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टा जैसे प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दे आपको जरूर फायदा होगा अगर आपका चैनल मुद्रीकृत है तो आप पैसा कामना सुरु कर सकते है।
गेमिंग ब्लॉग बनाकर पैस कमाए
हमारा अगला टॉपिक है की गेमिंग ब्लॉग बनाकर पैसा कैसे कमाए, तो देखिये अगर आपको गेमिंग खेलना पसंद है और आप जिस भी गेम को खेलते है उस गेम के बारे में पूरी जानकरी रखते है तो आप अपने ब्लॉग के माद्यम से पैस कमा सकते है।
ध्यान दे आपने जो भी ब्लॉग बनाया है उसमे आप उसी गेम के बारे में जानकरी देंगे की किस लेवल को अनलॉक करने के बाद क्या होगा, किसी लेवल को कैसे पास करे, कौन सा ऑउटफिट आपके लिए सही होगा व अगला अपडेट्स कब आने वाला है जैसे तमाम जानकरी जोड़नी होगा और उसके बाद अपने ब्लॉग पोस्ट पर अपडेट्स करना होगा।
अगर आप ऐसा करने में सफल हो जाते है और अपने ब्लॉग के माद्यमसे गेमर की मदद करने लगते है तो आप अपने ब्लॉग से आसानी से पैसा कमा लेंगे, और पैसा कमाने के लिए यहाँ भी आपको एडसेंसे की जरूरत पड़ेगी, अब ऐसा नहीं है की आप एडसेंसे के थ्रू ही पैसा कमा पयोगे, पैसा कमाने के लिए और भी तरीका है जिसे आप अपने ब्लॉग पर अप्लाई करके पैसा कमा सकते है।
हमारे अन्य लेख पढ़े:-
सामान्य FAQ’s:-
1. Can I really make money playing video games?
2. What are the main ways to make money with gaming skills?
3. How does streaming on platforms like Twitch or YouTube help in earning money?
4. What are esports, and how can I earn from them?
5. Do I need to be a professional gamer to make money?
6. How do sponsorships work for gamers?
7. Can I make money by creating gaming content on YouTube?
8. What skills are needed to make money in gaming?
9. How can I get paid to test video games?
10. How much can a beginner streamer expect to earn?
11. What is affiliate marketing, and how can gamers benefit from it?
12. Can I make money by creating a gaming blog or website?
13. What games are popular for earning money through streaming?
14. How can gamers make money from social media platforms?
15. How does becoming a gaming coach or mentor work?
16. Can I make money by participating in online tournaments?