How to Prepare for Competitive Exams from Rural Areas- कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कैसे करे रूरल स्टूडेंट्स

By Jitendra Kamait

Updated On:

Join Us

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपको हमारी एक और लेख में जिसमे हम आपको पूरी तरह से गाईड करने वाले है की आप किस तरह से एक कॉम्पिटिशन की तैयारी कर सकते है और किस – किस पद व क्षेत्र के लिए तैयारी कर सकते है।

दोस्तों यह दिक्कत खाश तौर पर विलेज में रहने वाले स्टूडेंट्स के साथ ज्यादातर होता है, विलेज में रहने वाले स्टूडेंट लगभग पूरी तरह से सजग नहीं रहते है और उन्हें लगभग यह भी ध्यान नहीं रहता है की किस एग्जाम की तैयारी करनी है व किस एग्जाम के लिए तैयार रहना चाहिए आदि।

स्टूडेंट्स चाहे कही के भी हो फिर चाहे वह गावं का हो या फिर शहर का कोई फर्क नहीं पड़ता है, आपलोग किसी भी कॉम्पिटिशन की तैयारी कर सकते है, रही बात एग्जाम की तो वह आप सभी एग्जाम की तैयारी करो।

तैयारी से हमारा मतलब है की आपको वह हर एग्जाम के लिए तैयार रहना चाहिए जिससे आपको फायदा हो और आप भविष्य में एक सफल करियर की और बढ़ पाए, जो आपके लिए बेहतरीन हो।

इस लिस्ट में हमने रूरल स्टूडेंट के लिए किन्ही ऐसे कॉम्पिटिशन एग्जाम की लिस्ट निकाल कर लाए है जिसे आपको इस एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए, इन एग्जाम की वेकेंसी लगभग हर साल निकलते रहता है।

अगर आप कॉम्पिटिशन एग्जाम के लिए तैयार है तो फिर आप तैयार हो जाए, क्योंकि आज हमने इस लिस्ट में कन्हि ऐसे टॉप के कॉम्पिटिशन एग्जाम के लिस्ट निकालकर आपके सामने लाये है जिनके तैयारी आपको करनी चाहिए।

कॉम्पिटिशन एग्जाम क्या है?

एक सीधा और साफ़ साफ़ उत्तर इनका यह है की कोई भी एग्जाम हो फिर चाहे वह स्टेट लेवल की ही क्यों ना हो उसकी तैयारी करना कॉम्पिटिशन की तैयारी करना कहलाता है।

स्टूडेंट के लिए परिक्षयों का आयोजन करना जैसे सरकारी नौकरी, किसी विशेष क्षेत्र की परीक्षा, प्रवेश परीक्षा आदि , में दाखिले के लिए किया जाता है। किसी भी कॉम्पिटिशन एग्जाम में पास हुए स्टूडेंट के लिए यह सुनिश्चित किया जाता है की वह आवशयक ज्ञान, रन कौशल आदि में भी उतरिन हुआ हो।

रूरल स्टूडेंट के लिए टॉप कॉम्पिटिशन एग्जाम लिस्ट

कॉम्पिटिशन एग्जाम उद्देश्य / विवरण
UPSC भारतीय सिविल सेवा में प्रवेश के लिए एग्जाम है।
State Police Exams राज्य पुलिस सेवा में नौकरी का अवसर देता है।
CGL Exams केंद्रीय ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ पदों के लिए इस एग्जाम को दे सकते है।
CAT आईआईएम और अन्य प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए इसका चयन कर सकते है।
MAT मैनेजमेंट के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आप MAT कर सकते है।
NDA राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश के लिए NDA का एग्जाम निकल सकते है।
CDS रक्षा मंत्रालय में पदों के लिए भर्ती के लिए इस एग्जाम को चुन सकते है।
AFCAT भारतीय वायु सेना के लिए फ्लाईंग और ग्राउंड ड्यूटी में भर्ती के लिए है।
IIT JAM आईआईटी में मास्टर डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आप कर सकते है।
CSIR NET शोध और जॉब के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप और शिक्षण में प्रवेश के लिए चयन कर सकते है।
CTET केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आदि।
TET राज्य स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए
RRB भारतीय रेलवे में विभिन्न पदों के लिए भर्ती के लिए इसकी तैयारी कर सकते है।
SSC CGL विभिन्न केंद्रीय सरकार के कार्यालयों में ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ पदों के लिए इसका चयन कर सकते है।
RBI Grade B भारतीय रिजर्व बैंक में अधिकारी पदों के लिए भर्ती के लिए आप इसकी तैयारी कर सकते है।

UPSC एग्जाम तैयारी

दुनिया की सबसे हार्ड परीक्षाओं में से एक UPSC की परीक्षा, जिसकी तैयारी करना लघबग हर एक स्टूडेंट का सपना होता है। UPSC के तहत आप उचच अधिकारी बन सकते है, जिसमे आईएएस और आईपीएस जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल है।

बताते चले की UPSC की परीक्षा हमारे भारत के सर्वश्रेस्ट और एक महत्वपूर्ण परीक्षाओं में शामिल होता है, और यह बहुत हार्ड परक्षा होता है। इस परीक्षा में आप आईएएस आईपीएस और आईएफएस व अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी सेवाओं के भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है।

अगर आप एक उच्च लेवल का आधिकारिक बनाना चाहते ही तो आपके लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन साबित हो सकता है जिसमे आपको UPSC की तैयारी करनी होगी और इसका एग्जाम पास करना होगा ।

State Police Exams

स्टेट पुलिस एग्जाम की तैयारी करना, जिसमे आपको स्टेट पुलिस एग्जाम में इसमें आप भाग ले सकते है और किसी भी स्टेट पॉलिसी से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाएँ सरकारी नौकरियों में रोजगार आदि में जा सकते है।

बता दे की इस प्रकार के एग्जाम में राज्य स्टार के सभी नीतियों का उल्लेखनीय विश्लेषण होता है, जिसके साथ साथ इसमें प्रशासनिक संरचना, सरकारी कार्यक्रम, एवं क्षेत्रीय कानूनों की जानकारी का परीक्षण किया जाता है। इस एग्जाम को राज्य स्तर के लोक सेवा आयोग करवाते है, जिसमे स्टेट पब्लिक सर्विस कमिस्शन के द्वारा संचालित किया जाता है।

CGL Exams

बताते चले की CGL  एग्जाम यानी की कंबाइंड GRADUTE लेवल परीक्षा कर्मचारी चयन के द्वारा आयोजित किया जाता है। बता दे की यह परीक्षा हमारे भारत के भिन्न भिन्न विभागों और संघठनो के द्वारा संचालित किया जाता है ।

इसमें योग्यता की मांग कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए, और साथ ही साथ इसमें आपको न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु कम से कम 32 साल की दी गई है , जिसमे अगर आप इच्छुक है तो इसका फॉर्म भर सकते है।

NDA

अगर आप भारतीय सेना में काम करने के इच्छुक है तो इसे अपने लिए चुन सकते है जिसमे आपको भारतीय सेना में काम करने का मौका मिलेगा, बताते चले की भारतीय प्रमुख रक्षा अकादमी है, जहाँ भारतीय सेना, वायु सेना, और नौसेना के अधिकारी बन सकते है और देश की सेवा कर सकते है।

NDA में जाने के लिए सबसे पहले आपको इसके एग्जाम को पास करनी पड़ती है, NDA की होने वाली परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग भारत के एक पर्तिशतिः केंन्द्र के द्वारा करवाई जाती है जिसका नाम UPSC है। और उसके बाद जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम में पास हो जाते है उसे NDA में जाने का अवसर मिलता है और वह देश सेवा कर सकता है।

IIT JAM

IIT JAM  का नाम तो आपने सुना ही होगा अगर नहीं सीना है तो आपको बता दूँ की IIT JAM एक राष्ट्रीय स्टार के प्रवेश परीक्षा है जिसका सञ्चालन प्रौद्योगिकी संस्थानों यानी की IITs के द्वारा करवाया जाता है।

इसमें आए कैंडिडेट्स के लिए उदेश्य इतना होता है की इस में हमारे भारत के के प्रमुख विज्ञान संस्थानों सब्जेक्ट के लिए मास्टर ऑफ़ साइंस और अन्य पोस्ट ग्रेजुएट परिओग्राम से चयनित स्टूडेंट का सिलेक्शन करना आदि होता है ।

सामान्य FAQ’s:-

1. How can I start preparing for competitive exams from a rural area?
2. Which resources are best for competitive exam preparation in rural areas?
3. How can I access online resources with limited internet connectivity?
4. How important are mock tests for rural students?
5. How do I stay motivated while preparing in a rural area?
6. Are there any free or affordable coaching options available online?
7. How can I improve my English skills for exams?
8. What are some effective time management strategies for exam preparation?
9. How can I get current affairs and updates without a newspaper?
10. What should I do if I lack guidance or mentors in my village?
11. Are there any scholarships available for rural students preparing for competitive exams?
12. How do I tackle stress and anxiety during exam preparation?
13. What can I do to improve my problem-solving skills for exams?
14. How can I prepare for interviews or group discussions remotely?
15. Can I crack competitive exams without formal coaching?

Jitendra Kamait

S.Jitendra Kamait is the Author & Founder of the Hindinewsera.com. He has also completed his graduation in B.Sc.in Chemistry . He is passionate about Blogging , Freelancer & Web Developer

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment