Top 08 Ways To Earn Money Online Pro Tips : ऑनलाइन पैसे कमाने का 08 प्रो तरीका

By Jitendra Kamait

Updated On:

Join Us

नमस्कार दोस्तों दोस्तों आधुनिकता के इस युग में ऑनलाइन पैसा कामना आसान है, ऑनलाइन किसी भी माद्यम से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा हार्डवर्क करने की जरुरत नहीं होती है , आप ऑनलाइन स्मार्ट तरीकों से स्मार्टली पैसा कमा सकते है।

लोग पैसा कमाने के अलग अलग टॉपिक को ढूंढ़ते है व उस पर काम करते है, कोई वर्क फॉर्म होम करता है तो कोई रोजमर्रा की तरह ऑफिस जाता है, उन्ही लोगों में से कुछ लोग ऐसे होते है जो सरत तरीको से ऑनलाइन पैसा कमाते है।

ऑनलाइन पैसा कमाने का अलग अलग जिरया है है बर्शते आपके पास कुछ जरुरी सामान का होना  आवश्यक हो जाता है जैसे मोबाइल फ़ोन टेबल या कप्यूटर और एक अच्छा इंटरनेट। अगर आपके पास यह जरुरी का सामान स्मार्ट डिवाइस व कनेक्शन है तो आप आसानी से पाया कमा सकते है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के 08 तरीके में आज हम चर्चा करेंगे की आप किस तरह से कमाई कर सकते है और कौन कौन से तरीके है जिससे आप पैसा बना सकते है, तो बिना देरी के चले है अपने टॉपिक के ऊपर –

  1. Freelancing
  2. YouTube Channel
  3. Online Tutoring
  4. Blogging
  5. Affiliate Marketing
  6. Stock Photography
  7. Social Media Management
  8. Content Writing

Freelancing.

इस सलिस्ट के पहले पायदान पर हमने जिस टॉपिक को रखा है उसका नाम फ्रीलांसिंग है। फ्रीलांसिंग  के बारे में बहुत लोग जानते होंगे और जो लोग नहीं जानते है उसको मैं बता दूँ की फ्रीलांसिंग एक तरह का सर्विस लेना और बेचना होता है।

एक पल के लिए मान लेते है की आप कंटेंट राइटिंग में बहुत अच्छे है तो आपके इस लिखने की स्किल के हिसाब से आपको फ्रीलांसिंग पर काम मिल जायेगे, फ्रीलांसिंग में आप अपने स्किल के हिसाब से काम खोज कर कर सकते है।

फ्रीलांसिंग में अगर आप कंटेंट राइटिंग का काम करते है तो आपके लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म फ्रीलांसर, फ़ीवरर और अपवर्क जैसे प्लेटफॉर्म का सिलेक्शन कर सकते है जहाँ आपको ढेरों काम मिलेंगे, अगर आप एक बार फ्रीलांसिंग में सफल हो जाते हो तो आपको काफी अच्छा खाशा पैसा मिलेगा, जहाँ पर आप अपने काम करने की एक निर्धारित सिमा तय करेंगे अपने हिसाब से आप कंटेंट राइटिंग का चार्ज लेंगे इत्यादि।

YouTube Channel.

इस लिस्ट के दूसरे पायदान पर हमने जिस टॉपिक को रखा है वह यूट्यूब चैनल है। यूट्यूब पर आप काम करके महीने के लाखो रूपया कमा सकते है और यूट्यूब चैनल खोलने के लिए कोई बहुत बड़ा राकेट साइंस की जरुरत नहीं होती है।

यूट्यब चैनल खोलने के लिए आपके पास जो ईमेल आईडी है उसी से आप यूट्यूब चैनल क्रिएट कर लीजिये। यूट्यूब चैनल क्रिएट होने के बाद आप यह तय करे की आपका इंट्रेस्ट किस टॉपिक के ऊपर है और आप किस topic  के ऊपर अपना बेहहतर दे सकते है। उदहारण के लिए मान लेते है की अगर आपका इंट्रेस्ट पढ़ाने में है तो आप बेशक पढ़ा सकते है।

यूट्यूब चैनल में आप अपना केटेगरी अपने हिसाब से सेलेक्ट कर ले उसके बाद एकाग्रता के साथ उस पर काम करे, ध्यान दे की जिस भी कैटेगरी पर आप काम कर रहे हो उस पर पहले से ढेरो चैनल पहले से बना है और वह अपना बेहतरीन दे रहा है। इसमें आप को इस बात का ध्यान देना होगा की आप किस तरह से ऑडियंस को ट्रीट करते हो आदि।

यूट्यूब पर आप अगर एक बार सफल हो जाते है तो आप यूट्यूब इतना कमाई कर लेंगे जितना आपने सोचा नहीं होगा, इसलिए ऑनलाइन कमाने के लिए यूट्यूब को चुने व अपने स्किल के हिसाब से उस पर रेगुलर काम करे आप सफल जरूर होंगे।   

Online Tutoring.

ऑनलाइन टुटोरिंग में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है बस आपको ऑनलाइन क्लास देने की जरूरत होती है अगर आप टीचिंग के फिल्ड में अच्छे है तो आप ऑनलाइन टुटोरिंग की और जा सकते है जहाँ पर आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन बच्चो को पढ़ना होता है।

ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन पढ़ने के लिए कुक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जैसे की वेदांतु हो गया byju’s हो गया unacademy  आदि हो गया आप इन प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ा कर कमाई कर सकते है।

ऑनलाइन कमाई करने का यह एक और जरिया है की आप अपना यूट्यूब चैनल बना ले और फिर उस पर पढ़ना सुरु कर दे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन अगर आपका पढ़ने का तरीका यूनिक और बेहतरीन होगा तो आपके पास स्टूडेंट खीचीं चली आएगी।

Blogging.

ब्लॉग्गिंग करना अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते है तो बेशक कर सकते है इसके लिए सबसे पहले प्लेटफॉर्म का सिलेक्शन करना होगा थथावत उस पर अपने स्किल्के हिसाब से काम करना होगा ब्लॉग्गिंग में आपको पेसेंस रखने की जरुरत होती है।

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए जरुरी है की आपका ब्लॉग ऑनलाइन एडसेंसे से मुद्रिकारित हो। जिसके फलस्वरूप आपके ब्लॉग साइट पर एड्स दिखाई जायेंगे और तब जाकर आप ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग से पैसा कमा सकते है।

ऐसा नहीं है की आप सिर्फ एडसेंसे से ही कमाई करोआप ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रचार करके भी पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपके वेबसाइट पर सुरु के कुछ शर्ते को पूरा करना होगा ( जरुरी  नहीं ) जैसे की आपके साइट पर अच्छा कैशा ट्रैफिक आना चाइये ।

आपके साइट पर यूजर अंगेजिंग भी होना चाइये आदि। हालाँकि यह कोई सार्थक बात नहीं है। कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवाने के लिए आपसे संपर्क करेगी और एक प्रचार के लिए आपको अच्छा खाशा पैसा देगी । जिसमे स्पोंसर भी शामिल हो सकता है।

Affiliate Marketing.

एफिलिएट मार्केटिंग करना, एफिलिएट मार्केटिंग में आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं होती बस आपको Affiliate Programs का हिस्सा होना होता है और प्रोडक्ट का प्रचार अपने सोशल मीडिया साइट या अन्य स्थानों पर करना होता है।

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास जरुरी के ऑडियंस होनी चाहिए, तब जाकर आप एफिलिएट प्रोग्राम का हिस्सा लेने के लिए आगे बढे। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी भी साइट या इ कॉमर्स साइट जैसे की अमेज़न, फ्लिपकार्ट और  मिंत्रा आदि इ कॉमर्स साइट के प्रोडक्ट को अपने प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग करना और उसको बेचना ,

एफिलिएट मार्केटिंग में अगर आप ऐसा करने में सफल हो जाते है तो आप इसके थ्रू अच्छा खा पैसा कमा सकते है। रही बात ऑडियंस की तो सबसे पहले आपको अपने सॉइल मीडिया हेंडल और वेबसाइट पर ऑडियंस बिल्ड करना होगा। तब जाकर आप एफिलिएट मार्केटिंग कर पाएंगे और उससे अच्छी कमाई कर सकेंगे।

Stock Photography.

स्टॉक फोटोग्राफी आप स्टॉक फोटोग्राफी की मदद से अच्छी कमाई कर सकेंगे बस आपको पता होना चाइये की स्टॉक फोटोग्राफी कैसे की जाती है। स्टॉक फोटोग्राफी करने के लिए सबसे पहले आपको फोटोग्राफी में अच्छी होना चहिये।

स्टॉक फोटोग्राफी के लिए सबसे पहले आप अच्छी अच्छी और बेहतरीन केल्टी का इमेज क्लिक जेनरेट करिए और उसको ऑनलाइन बेचे ऐसा करने से आप उस इमेज के बदले अच्छी पैसा ले सकते है।

ऐसा नहीं है की आप सिर्फ इमेज ही सेल करो अपितु आप अपने द्वारा क्रैट किये गए हाई केल्टी का वीडियो भी बेच सकते है जो रॉयल्टी फ्री होने, इमेज व वीडियो को ऑनलाइन बेचने के लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म है iStock adove stock shutterstock आदि आप इन प्लेटफॉर्म पर अपना इमेज या वीडियो को ऑनलाइन बेच कर अच्छी कमाई कर सकते है।

 

Social Media मैनेजमेंट .

आप ऑनलाइन अर्निंग के इस दुनिया में सोशल मीडिया मैनेजमेंट का काम करके अच्छी कमाई कर सकते है बर्शते आपको इसके कुछ बेसिक रूल को फॉलो करने होंगे । ऑनलाइन अर्निंग में इसका बहुत बड़ा रोल होता है।

सोशल मीडिया मैनेजमेंट में आपको कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करना होता है जिसके लिए कंपनी आपको अच्छी खासी पे करती है सोशल मीडिया मैनेजमेंट में आपको उसके आदिकारिक सोशल मीडिया को हेंडल को संभालना होता है व उस सामान्य के बारे में प्रचार प्रसार करना होता है।

Content Writing.

इस लिस्ट का जो हमारा आगामी टॉपिक है वह है कंटेंट राइटिंग का अगर आप कंटेंट लिकने में माहिर है तो यह काम सर आपके लिए है कंटेंट राइटिंग के काम में आप अच्छी कमाई कर कर सकते है।

कंटेंट राइटर अपने हिसाब से अलग अलग प्लेटफॉर्म का सिलेक्शन कर ले व अपने स्किल के हिसाब से काम करे । कंटेंट राइटिंग के लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म है लिंक्डइन फ़ीवरर अपवर्क फ्रीलांसर आदि ।

आपको अगर राइटिंग में महारथ हासिल है तो आप अपना एक ब्लॉग सुरु कर लीजे और उस पर काम करिये ब्लॉग पर जो भो प्रचार दिखाई जाएगी उससे आपको कमाई होगी और आप बेहतर कमा सकेंगे। इसके लिए आप दूसरे के ब्लॉग पर भी काम कर सकते है।

सामान्य FAQ’s –
  1. ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं?
  2. फ्रीलांसिंग क्या है और इसमें कैसे काम किया जाता है?
  3. ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं?
  4. एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है?
  5. क्या ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कमाए जा सकते हैं?
  6. क्या यूट्यूब से भी पैसे कमा सकते हैं?
  7. ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
  8. कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
  9. ऑनलाइन सर्वे से पैसा कमाना सुरक्षित है?
  10. क्या ऑनलाइन पैसे कमाना सुरक्षित है?

Jitendra Kamait

S.Jitendra Kamait is the Author & Founder of the Hindinewsera.com. He has also completed his graduation in B.Sc.in Chemistry . He is passionate about Blogging , Freelancer & Web Developer

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment